• English
    • Login / Register

    टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन में क्या कुछ मिलता है खास, इन 8 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    प्रकाशित: मई 28, 2025 03:13 pm । स्तुति

    108 Views
    • Write a कमेंट

    कर्व ईवी डार्क एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरिएंट एम्पावर्ड प्लस ए पर बेस्ड है

    Tata Curvv EV Dark Edition

    डार्क एडिशन एसयूवी का ट्रेंड इन दिनों काफी बढ़ रहा है, हाल ही में टाटा मोटर्स ने कर्व ईवी डार्क एडिशन मॉडल को लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे के टॉप वेरिएंट एम्पावर्ड प्लस ए पर बेस्ड है। इसमें कार्बन ब्लैक फिनिशिंग और केबिन के अंदर ऑल-ब्लैक स्टाइलिंग दी गई है। इसमें स्टैंडर्ड वर्जन वाले सभी फीचर दिए गए हैं। 

    टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन अब डीलरशिप पर भी उपलब्ध है, ऐसे में इसकी कुछ तस्वीरें हमारे हाथ लगी हैं तो चलिए जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलता है खास :- 

    आगे की डिजाइन 

    Tata Curvv EV Dark Edition

    आगे की तरफ इसमें रेगुलर मॉडल की तरह ब्लेंक-ऑफ ग्रिल के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट दी गई है। कर्व डार्क एडिशन मॉडल में एयरडैम पर दिए गए स्लेट्स को क्रोम की बजाए ब्लैक कलर में दिया गया है। इसमें टाटा लोगो को भी ब्लैक कलर में दिया गया है। 

    साइड 

    Tata Curvv EV Dark Edition

    Tata Curvv EV Dark Edition

    कर्व ईवी डार्क एडिशन मॉडल का साइड लुक हल्के फुल्के बदलावों को छोड़कर रेगुलर मॉडल जैसा ही है। राइडिंग के लिए इसमें एरो कवर के साथ 18-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें इल्युमिनेशन के साथ फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट डोर पर '.ईवी' बैजिंग और फ्रंट फेंडर पर सिग्नेचर '#डार्क' बैजिंग दी गई है। 

    पीछे की डिजाइन 

    Tata Curvv EV Dark Edition

    पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललैंप और शार्क फिन एंटीना दिया गया है। इसमें टाटा लोगो को डार्क कलर में दिया गया है और स्किड प्लेट पर भी इसमें ब्लैक कलर किया गया है।

    इंटीरियर 

    Tata Curvv EV Dark Edition

    Tata Curvv EV Dark Edition

    केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। फ्रंट सीटों में हेडरेस्ट पर '#डार्क' एम्बॉसिंग की गई है। तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें रियर विंडो सनशेड दिया गया है जो इस स्पेशल एडिशन मॉडल में एक्सक्लूसिव मिलता है। रियर पैसेंजर के लिए इसमें सेंटर आर्मरेस्ट और एसी वेंट्स की सुविधा भी दी गई है। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है, और इसमें हेडलाइनर को ब्लैक कलर में दिया गया है जो इसकी थीम के साथ काफी जचता है। 

    Tata Curvv EV Dark Edition

    इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है जिस पर ब्लैक कलर फिनिशिंग मिलती है। केबिन के अंदर इसमें कई सारे ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं जो इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें डैशबोर्ड पर फ्री-स्टैंडिंग 12.3-इंच टचस्क्रीन और इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें फैन की स्पीड और टेम्प्रेचर को एडजस्ट करने के लिए सिल्वर फिनिश वाले दो टॉगल स्विच के साथ टच-बेस्ड एसी कंट्रोल दिए गए हैं। 

    फीचर व सेफ्टी 

    टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन में टॉप वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं जिनमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) टेक्नोलॉजी और 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम शामिल हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    इंजन ऑप्शन 

    चूंकि यह स्पेशल एडिशन मॉडल इसके टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में कर्व ईवी डार्क एडिशन में केवल बड़ा बैटरी पैक दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-  

    बैटरी पैक 

    55 केडब्ल्यूएच 

    मोटर 

    1

    पावर 

    167 पीएस

    टॉर्क 

    215 एनएम

    ड्राइवट्रेन

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव  

    सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1 + पार्ट 2)

    502 किलोमीटर 

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कर्व ईवी के लोअर वेरिएंट में स्मॉल 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक भी दिया गया है जिसकी एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज 430 किलोमीटर है।  

    प्राइस व कंपेरिजन 

    Tata Curvv EV Dark Edition

    टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन की कीमत 22.24 लाख रुपये है, जबकि रेगुलर टाटा कर्व ईवी के एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट की प्राइस 21.99 लाख रुपये है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल 25,000 रुपये ज्यादा महंगा है। 

    टाटा कर्व इलेक्ट्रिक का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा बीई6, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार से है।

    was this article helpful ?

    टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा कर्व ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    *ex-showroom <cityname> में प्राइस
    ×
    We need your सिटी to customize your experience