• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरु

प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023 07:11 pm । भानुस्कोडा स्लाविया

  • 381 Views
  • Write a कमेंट

  • 1 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध रहेगा स्लाविया का मैट एडिशन
  • स्लाविया के इस मैट कलर के लिए कस्टमर्स को खर्च करने होंगे अतिरिक्त 40,000 रुपये 
  • 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है स्लाविया के टॉप वेरिएंट स्टाइल में 
  • इलेक्ट्रिकल ड्राइवर और को ड्राइवर सीट्स के साथ फुटवेल इल्यूमिनेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं मैट एडिशन में 

स्कोडा कुशाक के मैट एडिशन को लॉन्च करने के तीन महीने के बाद कंपनी ने अपनी स्कोडा स्लाविया सेडान का भी मैट एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये मैट एडिशन इस सेडान टॉप वेरिएंट स्टाइल पर बेस्ड है। इसके अलावा स्कोडा ने स्लाविया के स्टाइल वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं। इन बदलावों के बारे में जानने से पहले इस सेडान के मैट एडिशन की कीमत पर डालिए एक नजर:

वेरिएंट्स

रेगुलर कीमत

मैट एडिशन की कीमत

कीमत में अंतर

स्टाइल 1-लीटर टीएसआई मैनुअल

15.12 लाख रुपये

15.52 लाख रुपये

+  40,000 रुपये

स्टाइल 1-लीटर टीएसआई ऑटोमैटिक

16.32 लाख रुपये

16.72 लाख रुपये

+  40,000 रुपये

स्टाइल 1.5-लीटर टीएसआई मैनुअल

17.32 लाख रुपये

17.72 लाख रुपये

+  40,000 रुपये

स्टाइल 1.5-लीटर टीएसआई डीएसजी

18.72 लाख रुपये

19.12 लाख रुपये

+  40,000 रुपये

स्कोडा स्लाविया के मैट एडिशन के लिए कस्टमर्स को टॉप वेरिएंट के रेगुलर वर्जन के मुकाबले एक्सट्रा 40,000 रुपये खर्च करने होंगे। 

यह भी पढ़ें: स्कोडा कुशाक मैट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू

कार्बन स्टील मैट ग्रे कलर दिया गया है इसमें 

स्कोडा कुशाक के मैट एडिशन की तरह स्लाविया सेडान भी अब कार्बन स्टील मैट ग्रे कलर में उपलब्ध रहेगी। मैश पेंट फिनिशिंग के अलावा इसमें डोर हैंडल्स और बेल्टलाइन को क्रोम फिनिशिंग दी गई है। एक्सटीरियर कलर में बदलाव के अलावा स्लाविया मैट एडिशन के बाहर और कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। 

नए फीचर्स 

स्कोडा स्लाविया के मैट एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह ब्लैक और बैज कलर का डैशबोर्ड दिया गया है। स्कोडा ने अपनी इस सेडान में एक बार फिर से 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश कर दिया है जो कुछ समय के लिए सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज की वजह से नहीं दिया जा रहा था। इसके टॉप वेरिएंट स्टाइल में अब इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर एवं को ड्राइवर सीट के साथ साथ फुटवेल इल्यूमिनेशन का फीचर भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टस और टाइगन में नए फीचर हुए शामिल, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे हैं और भी कई बेनेफिट

इसके अलावा स्लाविया सेडान में 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में छह एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

स्लाविया का मैट एडिशन 1-लीटर (115पीएस/178एनएम) और 1.5-लीटर (150पीएस/250एनएम) टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जबकि 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ​ट्रांसमिशन जबकि 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी गई है। 

कीमत और मुकाबला

स्कोडा स्लाविया की कीमत अब 10.89 लाख रुपये से लेकर 19.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला फोक्सवैगन वर्टस,मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वरना से है।

स्कोडा ने हाल ही में सीमित समय के लिए स्लाविया और वर्टस के बेस वेरिएंट की कीमत भी घटाई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक कर पढ़ें ये न्यूज। 

ये भी देखें: स्लाविया ऑन रोड कीमत 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience