• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    स्कोडा स्लाविया और कुशाक को मिलेगा बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट,2026 तक हो सकती हैं लॉन्च

    प्रकाशित: जून 16, 2025 11:29 am । भानु

    139 Views
    • Write a कमेंट

    Skoda Slavia And Skoda Kushaq

    स्कोडा इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आ​शीष गुप्ता ने एक राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में ये बात कंफर्म की है कि कंपनी की स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक को पहली बार फेसलिफ्ट अपडेट दिया जाएगा। गुप्ता ने ये भी कहा है कि दोनों कारों के फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में जल्द उतारेे जाएंगे। बता दें कि कुशाक को 2021 में लॉन्च किया गया था जबकि स्लाविया 2022 में लॉन्च हुई थी और दोनों मॉडल्स को पहले मिडसाइकिल अपडेट की दरकार है। 

    क्या कुछ दिया जा सकता है खास?

    Skoda Kushaq Front

    स्कोडा स्लाविया और कुशाक के पहले फेसलिफ्ट अपडेट के तहत इसके एक्सटीरियर को नई स्टाइलिंग,ब्रांड न्यू केबिन डिजाइन और नए फीचर्स दिए जाएंगे। 

    Skoda Slavia

    दोनों कारों के एक्सटीरियर डिजाइन को नए अपडेट दिए जाएंगे जिनमें स्कोडा की नई 'मॉर्डन सॉलिड' डिजाइन लेंग्वेज नजर आएगी जो कायलाक में भी नजर आती है। स्लाविया और कुशाक के फ्रंट और रियर प्रोफाइल में मॉर्डन लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ साथ नए अलॉय व्हील्स नजर आएंगे। इसके अलावा इन दोनों कारों में नए कलर ऑप्शंस भी दिए जा सकते हैं। 

    Skoda Slavia Seats

    इन दोनों कारों के इंटीरियर को भी अपडेटेड डैशबोर्ड डिजाइन और नई कलर स्कीम देकर पूरी तरह से बदला जाएगा। 

    Skoda Kushaq Dashboard

    मिडलाइफ अपडेट के तहत जाहिर तौर पर इसमें नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। इनमें एक बड़ा 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (वर्तमान में 8 इंच से बड़ा), एक 360 डिग्री कैमरा, एक अपडेटेड ब्रांडेड साउंड सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और संभवतः एक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैस फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

    कुशाक को भी कुछ फीचर अपडेट की जरूरत है क्योंकि इससे छोटी कायलाक में वो सब फीचर्स दिए गए हैं जो कुशाक मे दिए गए हैं। फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के साथ उम्मीद है कि दोनों कारों के बीच फीचर्स के मामले में एक बड़ा अंतर लाया जा सकता है। 

    मौजूदा मॉडल वाले ही मिलेंगे इंजन ऑप्शंस

    Skoda 1.5-litre TSI Engine

    स्कोडा स्लाविया और कुशाक में मौजूदा मॉडल की तरह 115 पीएस पावरफुल 1 लीटर और 150 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    115 पीएस

    150 पीएस

    टॉर्क

    178 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी*

    7-स्पीड डीसीटी^

    *एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    ^डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    संभावित लॉन्च और कंपेरिजन

    Skoda Slavia Side Profile

    स्कोडा ने 2025 के अपने प्लान से पर्दा उठा दिया है और उसकी अगली और एकमात्र बड़ी पेशकश ऑक्टाविया आरएस होगी। ऐसे में कुशाक और स्लाविया के अपडेटेड मॉडल्स को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

    Skoda Kushaq Rear

    वर्तमान में स्कोडा स्लाविया सेडान की शुरूआत कीमत 10.94 लाख रुपये है, वहीं कुशाक एसयूवी की शुरूआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद इनकी कीमत में इजाफा हो सकता है।

    स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन से है। वहीं स्कोडा स्लाविया का मुकाबला फोक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी, हुंडई वरना, और मारुति सियाज से है।

    यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है