• English
    • Login / Register

    2025 स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक लॉन्च, कीमत 10.34 लाख रुपये से शुरू

    प्रकाशित: मार्च 03, 2025 06:57 pm । सोनू

    • 363 Views
    • Write a कमेंट

    दोनों स्कोडा कार की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट को अपडेट किया गया है और स्लाविया की कीमत 45,000 रुपये तक कम हुई है, जबकि कुशाक की प्राइस 69,000 रुपये तक बढ़ी है

    MY2025 Skoda Slavia And Skoda Kushaq Launched; Prices Now Start From Rs 10.34 Lakh And Rs 10.99 Lakh, Respectively

    स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक को नया 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला है। हालांकि इस अपडेट के साथ दोनों स्कोडा कार की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि स्लाविया और कुशाक की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट और प्राइस अपडेट हुई है। यहां देखिए दोनों कार की कीमत:

    स्कोडा स्लाविया प्राइस

    Skoda Slavia Monte Carlo Edition gets blacked-out grille

    वेरिएंट

    नई कीमत

    पुरानी कीमत

    अंतर

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल एमटी

    क्लासिक

    10.34 लाख रुपये

    10.69 लाख रुपये

    (- 35,000 रुपये)

    सिग्नेचर

    13.59 लाख रुपये

    13.99 लाख रुपये

    (- 40,000 रुपये)

    स्पोर्टलाइन

    13.69 लाख रुपये

    14.05 लाख रुपये

    (- 36,000 रुपये) 

    मोंटे कार्लो

    15.34 लाख रुपये

    15.79 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    प्रेस्टीज

    15.54 लाख रुपये

    15.99 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल एटी

    सिग्नेचर

    14.69 लाख रुपये

    15.09 लाख रुपये

    (- 40,000 रुपये)

    स्पोर्टलाइन

    14.79 लाख रुपये

    15.15 लाख रुपये

    (- 36,000 रुपये) 

    मोंटे कार्लो

    16.44 लाख रुपये

    16.89 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    प्रेस्टीज

    16.64 लाख रुपये

    17.09 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

    सिग्नेचर

    16.69 लाख रुपये

    बंद

    स्पोर्टलाइन

    16.39 लाख रुपये

    16.75 लाख रुपये

    (- 36,000 रुपये) 

    मोंटे कार्लो

    18.04 लाख रुपये

    18.49 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    प्रेस्टीज 

    18.24 लाख रुपये

    18.69 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    टेबल के अनुसार स्कोडा स्लाविया की कीमत 45,000 रुपये तक कम हुई है। हालांकि 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स वाले सिग्नेचर वेरिएंट को बंद कर दिया गया है।

    स्कोडा कुशाक प्राइस

    Skoda Kushaq Sportline

    वेरिएंट

    नई कीमत

    पुरानी कीमत

    अंतर

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल एमटी

    क्लासिक

    10.99 लाख रुपये

    10.89 लाख रुपये

    + 10,000 रुपये

    ओनिक्स

    12.89 लाख रुपये

    बंद

    सिग्नेचर

    14.88 लाख रुपये

    14.19 लाख रुपये

    + 69,000 रुपये

    स्पोर्टलाइन

    14.91 लाख रुपये

    14.70 लाख रुपये

    + 21,000 रुपये

    मोंटे कार्लो

    16.12 लाख रुपये

    15.90 लाख रुपये

    + 22,000 रुपये

    प्रेस्टीज

    16.31 लाख रुपये

    16.09 लाख रुपये

    + 22,000 रुपये

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल एटी

    ओनिक्स

    13.59 लाख रुपये

    13.49 लाख रुपये

    + 10,000 रुपये

    सिग्नेचर

    15.98 लाख रुपये

    15.29 लाख रुपये

    + 69,000 रुपये

    स्पोर्टलाइन

    16.01 लाख रुपये

    15.80 लाख रुपये

    + 21,000 रुपये

    मोंटे कार्लो

    17.22 लाख रुपये

    17 लाख रुपये

    + 22,000 रुपये

    प्रेस्टीज

    17.41 लाख रुपये

    17.19 लाख रुपये

    + 22,000 रुपये

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

    स्पोर्टलाइन

    17.61 लाख रुपये

    17.40 लाख रुपये

    + 21,000 रुपये

    मोंटे कार्लो

    18.82 लाख रुपये

    18.60 लाख रुपये

    + 22,000 रुपये

    प्रेस्टीज

    19.01 लाख रुपये

    18.79 लाख रुपये

    + 22,000 रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    एक तरफ जहां स्लाविया की कीमत कम हुई है, वहीं दूसरी तरफ कुशाक की प्राइस 69,000 रुपये तक बढ़ी है। हालांकि 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन वाले ओनिक्स वेरिएंट को अब बंद कर दिया गया है।

    अंतर क्या है?

    2025 स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक का डिजाइन पहले जैसा ही है। इनकी फीचर लिस्ट में भी बदलाव नहीं हुआ है, और दोनों कार में पहले वाले फीचर और सेफ्टी दी गई है।

    Skoda Slavia Touchscreen

    तो अब सवाल ये उठता है कि इनमें नया क्या है? अब स्लाविया और कुशाक दोनों के बेस मॉडल में वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है। दोनों कार के लोअर वेरिएंट सिग्नेचर में अब एक सिंगल-पैन सनरूफ, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम), रेन-सेंसिंग वाइपर, और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। कुशाक का सिग्नेचर वेरिएंट भी रियर फॉग लैंप्स के साथ उपलब्ध है।

    कुशाक के एंट्री-लेवल ओनिक्स वेरिएंट में अब 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि इस अपडेट से पहले इसमें स्टील व्हील दिए गए थे।

    स्कोडा स्लाविया पर अब 3 साल या 1 लाख किलोमीटर (जो पहले हो) की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। वहीं कुशाक पर 5 साल या 1.25 लाख किलोमीटर (जो पहले हो) की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है, जो पहले 4 साल या 1 लाख किलोमीटर थी।

    यह भी पढ़ें: स्कोडा कोडिएक की भारत में बिक्री हुई बंद, न्यू जनरेशन मॉडल मई 2025 तक हो सकता है लॉन्च

    अन्य कंफर्ट फीचर और सेफ्टी

    Skoda Slavia Touchscreen

    स्कोडा स्लाविया और कुशाक में 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। दोनों कार में रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक वायरलेस फोन चार्जर, और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। दोनों कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं दिया गया है।

    इंजन

    Skoda Kushaq Engine

    2025 स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक दोनों में एक समान टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    115 पीएस

    150 पीएस

    टॉर्क

    178 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी*

    7-स्पीड डीसीटी^

    *एटी: टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    ^डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    जैसा कि पहले बताया, दोनों स्कोडा कार में एक समान इंजन दिए गए हैं और इनकी परफॉर्मेंस भी एक जैसी है।

    कंपेरिजन

    स्कोडा स्लाविया का मुकाबला फोक्सवैगन वर्टस, हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सियाज से है। वहीं स्कोडा कुशाक की टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन से है।

    यह भी देखें: स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience