• English
  • Login / Register

स्कोडा कोडिएक की भारत में बिक्री हुई बंद, न्यू जनरेशन मॉडल मई 2025 तक हो सकता है लॉन्च

संशोधित: फरवरी 24, 2025 03:52 pm | स्तुति | स्कोडा कोडिएक

  • 93 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कोडिएक भारत में कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी कार थी और इसका न्यू जनरेशन मॉडल मई 2025 तक लॉन्च हो सकता है

Skoda Kodiaq Discontinued, Next-gen Model India Launch By May 2025

  • स्कोडा कोडिएक को कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है। 

  • ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि न्यू जनरेशन मॉडल को कंपनी मई 2025 तक लॉन्च कर सकती है।  

  • 2024 स्कोडा कोडिएक एसयूवी सिंगल वेरिएंट एल एंड के में उपलब्ध थी। इसकी कीमत 40.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।  

  • इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता था।  

  • नई स्कोडा कोडिएक एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा चुका है। इसकी डिजाइन पहले से काफी नई है। 

  • 2025 स्कोडा कोडिएक की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

स्कोडा कोडिएक को नया जनरेशन अपडेट मिलना बाकी है। नई स्कोडा कोडिएक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा चुका है। चूंकि न्यू जनरेशन कोडिएक को भारत में जल्द लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसे में मौजूदा कोडिएक को अब स्कोडा इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है। 2024 स्कोडा कोडिएक कार सिंगल वेरिएंट लॉरिन और क्लेमेंट में उपलब्ध थी और इसकी कीमत 40.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। 

2024 स्कोडा कोडिएक में क्या कुछ मिलता था खास जानेंगे इसके बारे में आगे :- 

2024 स्कोडा कोडिएक से जुड़ी जानकारी

Skoda Kodiaq

बंद हुई स्कोडा कोडिएक में स्कोडा की दूसरी कारों की तरह आगे की तरफ क्रोम एलिमेंट के साथ आइकॉनिक स्कोडा ग्रिल और फॉग लैंप्स के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट दी गई थी। इसमें बंपर के निचले हिस्से को ब्लैक कलर में दिया गया था और इस पर कई हेक्साग्नल एलिमेंट भी मिलते थे। राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच सिल्वर अलॉय व्हील्स लगे हुए थे। पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड टेललाइट दी गई थी।

Skoda Kodiaq

केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई थी। इस गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए थे। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, ईएससी, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए थे, लेकिन इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं मिलता था। 

न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिजाइन काफी आकर्षक है और केबिन के अंदर इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट भी दिया गया है। न्यू जनरेशन कोडिएक में क्या कुछ मिलेगा खास डालेंगे इस पर एक नजर :-

यह भी पढ़ें : रेनो क्विड, काइगर और ट्राइबर में सीएनजी का ऑप्शन हुआ शामिल

2025 स्कोडा कोडिएक से जुड़ी जानकारी

2025 Skoda Kodiaq fraont

2025 स्कोडा कोडिएक में नए डिजाइन की स्लीक एलईडी हेडलाइट और एयर इनलेट के साथ नए डिजाइन का बंपर दिया जाएगा। राइडिंग के लिए इसमें 20-इंच अलॉय व्हील्स राउंडेड व्हील आर्क और ब्लैक क्लैडिंग के साथ मिलेंगे। पीछे की तरफ इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट मिलेगी जिसे लाइट बार से कनेक्ट किया गया होगा। 

2025 Skoda Kodiaq cabin

केबिन के अंदर इसमें नए डिजाइन का 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा जिस पर 'स्कोडा' लेटरिंग मिलेगी। इसमें डैशबोर्ड पर सस्टेनेबल मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें गियर लीवर को स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पोजिशन किया गया है जिससे इसमें सेंटर कंसोल पर ज्यादा स्पेस मिल सकेगी। इस गाड़ी में सेंटर कंसोल पर वायरलेस फोन चार्जर और रिट्रेक्टेबल लिड के साथ अच्छी स्टोरेज स्पेस दी गई है।  

इसमें 13-इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ब्रांडेड साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, और हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एनकरेज और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है जिसके तहत ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं। 

2025 स्कोडा कोडिएक : इंजन ऑप्शन 

2025 स्कोडा कोडिएक एसयूवी में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार हो सकती है :-   

इंजन 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

पावर 

204 पीएस 

टॉर्क 

320 एनएम 

ट्रांसमिशन 

7-स्पीड डीसीटी *

ड्राइवट्रेन 

एडब्ल्यूडी^

*डीसीटी = ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

^एडब्ल्यूडी = ऑल-व्हील-ड्राइव   

2025 स्कोडा कोडिएक : प्राइस व कंपेरिजन 

2025 Skoda Kodiaq rear

2025 स्कोडा कोडिएक की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और जीप मेरिडियन से रहेगा।  

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience