• English
  • Login / Register

रेनो क्विड, काइगर और ट्राइबर में सीएनजी का ऑप्शन हुआ शामिल

प्रकाशित: फरवरी 24, 2025 03:01 pm । स्तुतिरेनॉल्ट क्विड

  • 79 Views
  • Write a कमेंट

सीएनजी किट को रेट्रो फिट करवाने का ऑप्शन फिलहाल केवल हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे शहरों में ही उपलब्ध है

हमनें पहले बताया था कि रेनो काइगर और ट्राइबर कार जल्द सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। अब कंपनी ने रेनो क्विड समेत इन दोनों कारों में सीएनजी का ऑप्शन शामिल कर दिया है। इन कारों में सीएनजी किट ओईएम फिटमेंट के तौर पर उपलब्ध नहीं होगी, बल्कि इसे ऑथोराइज़्ड डीलरशिप के जरिए रेट्रो फिट किया जा सकेगा। इन तीनों गाड़ियों में सीएनजी किट नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले सभी वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी और इनकी कीमत रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले इतनी होगी :-

मॉडल 

सीएनजी किट के बिना कीमत 

सीएनजी किट के साथ कीमत 

अंतर 

रेनो क्विड 

4.70 लाख रुपये से 6 लाख रुपये 

5.45 लाख रुपये से 6.75 लाख रुपये 

75,000 रुपये 

रेनो ट्राइबर 

6.10 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये 

6.90 लाख रुपये से 9.26 लाख रुपये 

79,500 रुपये 

रेनो काइगर 

6.10 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये 

6.90 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये 

79,500 रुपये 

सभी कीमतें एक्स -शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं

ओईएम-अप्रूव्ड सीएनजी किट फिलहाल चुनिंदा शहरों हरियाणा, यूपी, गुजरात, दिल्ली, और महाराष्ट्र में उपलब्ध है, जल्द ही यह दूसरे शहरों में भी मिल सकेगी। सीएनजी किट के साथ 3 साल की वारंटी दी जा रही है।

अब क्विड, काइगर और ट्राइबर कार के नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन के परफॉरमेंस आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर :-

रेनो क्विड, काइगर और ट्राइबर : इंजन ऑप्शन

Renault Kwid engine

मॉडल 

रेनो क्विड 

रेनो ट्राइबर 

रेनो काइगर 

इंजन 

1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

पावर 

68 पीएस 

72 पीएस 

72 पीएस 

टॉर्क 

91 एनएम 

96 एनएम 

96 एनएम 

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

*एएमटी = ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

इन तीनों कार में सीएनजी का ऑप्शन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है, यह एएमटी वेरिएंट के साथ उपलब्ध नहीं है। चूंकि यह सीएनजी पावर्ड कारें हैं, ऐसे में इनका पावर और टॉर्क फिगर पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले थोड़ा कम हो सकता है।

Renault Kiger

रेनो काइगर एसयूवी में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क देता है। हालांकि, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलता है। 

यह भी पढ़ें :  इस महीने 2024 में बनी इन कारों पर पाएं 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर, देखिए पूरी लिस्ट

रेनो क्विड, काइगर और ट्राइबर : प्राइस व कंपेरिजन

Renault Kwid

रेनो क्विड कंपनी की सबसे सस्ती कार है जिसकी कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45  लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो के10 और मारुति एस-प्रेसो जैसी एंट्री-लेवल हैचबैक कारों से है।

Renault Triber

रेनो ट्राइबर एमपीवी की प्राइस 6.10 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये के बीच है। यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आती है। इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन यह मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और किआ केरेंस के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है।

रेनो काइगर भारत की सबसे सस्ती सब-4 मीटर एसयूवी कार है। इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा कायलाक, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सिरोस जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार से है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम नई दिल्ली के अनुसार हैं।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience