• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन वर्टस और टाइगन में नए फीचर हुए शामिल, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे हैं और भी कई बेनेफिट

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2023 07:09 pm । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

  • 552 Views
  • Write a कमेंट

भारत में फेस्टिवल सीजन का आगाज लगभग हो चुका है और इस मौके पर कई कंपनियां अपनी कारों के नए एडिशन लॉन्च करने के साथ साथ अपने कुछ मॉडल्स पर फेस्टिवल ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब फोक्सवैगन भी शामिल हो गई है, जिसने फोक्सफेस्ट 2023 नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत फोक्सवैगन वर्टस और फोक्सवैगन टाइगन में नए फीचर्स के साथ साथ फेस्टिव सर्विस बेनेफिट्स की पेशकश की जा रही है। फोक्सफेस्ट 3 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर 2023 तक चलेगा।

ये नए फीचर्स किए गए हैं पेश

वर्टस और टाइगन में ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए अब पावर्ड सीट एडजस्टमेंट के साथ फुटवेल एल्युमिनेशन का फीचर दे दिया गया है। ये नए फीचर्स इन कारों के टॉप वेरिएंट टॉप लाइन और जीटी प्लस वेरिएंट्स में दिए गए हैं। इसके अलावा टाइगन में दिए गए ऑडियो सिस्टम को सबवूफर और एम्पिलफायर के साथ अपग्रेड किया गया है। इनकी कीमत कुछ इस प्रकार से है:

फोक्सवैगन वर्टस

वेरिएंट्स

कीमत

कीमत में अंतर

इलेक्ट्रिक सीट समेत

इलेक्ट्रिक सीट के बिना

टॉपलाइन 1-लीटर मैनुअल

14.90 लाख रुपये

15.22 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

टॉपलाइन 1-लीटर ऑटोमैटिक

16.20 लाख रुपये

16.47 लाख रुपये

+ 27,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर मैनुअल 

16.90 लाख रुपये

17.22 लाख रुपये

+  32,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर डीएसजी

18.57 लाख रुपये

18.89 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर मैनुअल (डीप ब्लैक पर्ल)

17.10 लाख रुपये

17.42 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर डीएसजी (डीप ब्लैक पर्ल)

18.77 लाख रुपये

19.09 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

फोक्सवैगन टाइगन

वेरिएंट्स

कीमत

कीमत में अंतर

इलेक्ट्रिक सीट के बिना

इलेक्ट्रिक सीट समेत

 

टॉपलाइन 1-लीटर मैनुअल

15.84 लाख रुपये

16.03 लाख रुपये

+ 19,000 रुपये

टॉपलाइन 1-लीटर ऑटोमैटिक

17.35 लाख रुपये

17.60 लाख रुपये

+ 25,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर मैनुअल

17.80 लाख रुपये

18.16 लाख रुपये

+ 36,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर डीएसजी

19.06 लाख रुपये

19.36 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर मैनुअल (डीप ब्लैक पर्ल)

18 लाख रुपये

18.36 लाख रुपये

+ 36,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर डीएसजी (डीप ब्लैक पर्ल)

19.26 लाख रुपये

19.56 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर मैनुअल (कार्बन स्टील ग्रे- मैट)

18.20 लाख रुपये

18.56 लाख रुपये

+ 36,000 रुपये

जीटी प्लस 1.5-लीटर डीएसजी (कार्बन स्टील ग्रे- मैट)

19.46 लाख रुपये

इस टेबल में शामिल वेरिएंट्स जिनमें सबवूफर और एम्पिलफायर दिए गए हैं, उनके लिए बता दें कि इन दोनों मॉडल्स के इलेक्ट्रिक सीट वर्जन के लिए ये फीचर एडिशनल कॉस्ट पर दिए जाएंगे। वर्टस के इलेक्ट्रिक सीट वाले वर्जन के लिए आपको 32,000 रुपये एक्सट्रा खर्च करने होंगे तो वहीं टाइगन के इलेक्ट्रिक सीट वर्जन के लिए 36,000 रुपये एक्सट्रा खर्च करने होंगे।

वर्टस मैट एडिशन प्राइस

फोक्सवैगन ने पहले नए जीटी प्लस ऐज वेरिएंट को दो नए शेडः डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे - मैट में शोकेस था। हालांकि डीप ब्लैक पर्ल कलर की प्राइस पहले ही सामने आ चुकी थी, अब फोक्सवैगन ने इसके मैट एडिशन की फुल प्राइस लिस्ट जारी कर दी है।

जीटी प्लस  1.5-लीटर एमटी

कार्बन स्टील ग्रे - मैट (इलेक्ट्रिक सीट के साथ)

17.62 लाख रुपये

जीटी प्लस  1.5-लीटर डीएसजी

कार्बन स्टील ग्रे - मैट (इलेक्ट्रिक सीट के साथ)

19.29 लाख रुपये

फेस्टिव ऑफर

फोक्सफेस्ट 2023 के तहत कंपनी कार सर्विस पर भी कई बेनेफिट दे रही है, जिनमें फ्री व्हीकल चेक-अप, लिमिटेड किलोमीटर तक फ्री पिक-अप और ड्रॉप, और डोर-स्टेप सर्विस शामिल है। ग्राहक इस दौरान वैल्यू एडेड पैक, एक्सटेंडेड वारंटी रिन्यू, रोडसाइड असिस्टेंस और टायर रिप्लेसमेंट पर भी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

फोक्सवैगन वर्टस की कीमत अब 11.48 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज से है। वहीं फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस 11.62 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience