किआ मोटर्स ने 3 इलेक्ट्रिक कारों से उठाया पर्दा: ईवी5 के स्पेसिफकेशन की जानकारी आई सामने, ईवी3 और ईवी4 का कॉन्सेप्ट मॉडल हुआ शोकेस
- 349 Views
- Write a कमेंट
ईवी5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा सकता है
- ईवी5 को इस साल अगस्त में शोकेस किया गया था।
- इसका डिजाइन ईवी9 एसयूवी से इंस्पायर्ड है।
- इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं।
- इसमें ड्यूल-इंटीग्रेटेड 12.3-इंच डिस्प्ले, व्हीकल-टू-लोड फंक्शन और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है।
- ईवी5 को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किआ मोटर्स ने कोरिया में अपने ग्लोबल ईवी डे इवेंट के दौरान 3 इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है। कंपनी ने इस इवेंट में ईवी5 मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की है, जिसे कंपनी ने इस साल अगस्त में शोकेस किया था। इसके अलावा दो अन्य इलेक्ट्रिक कारः ईवी3 कॉम्पैक्ट एसयूवी और ईवी4 सेडान के कॉन्सेप्ट मॉडल को दिखाया है। भारत में इनमें से सबसे पहले ईवी5 को उतारा जा सकता है, ऐसे में हम सबसे पहले जानते हैं इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्या कुछ मिलेगा खास:
बैटरी पैक और रेंज
स्टैंडर्ड |
लॉन्ग रेंज |
लॉन्ग रेंज |
|
बैटरी पैक |
64केडब्ल्यूएच |
88केडब्ल्यूएच |
88केडब्ल्यूएच |
पावर |
217पीएस |
217पीएस |
217पीएस (फ्रंट), 95पीएस (रियर) |
रेंज (संभावित) |
530 किलोमीटर |
720 किलोमीटर |
650 किलोमीटर |
किआ ईवी5 में दो बैटरी पैक और तीन पावरट्रेन ऑप्शनः स्टैंडर्ड, लॉन्ग रेंज और लॉन्ग रेंज एडब्ल्यूडी मिलेंगे। स्टैंडर्ड वर्जन में 217पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 64केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और फुल चार्ज में इसकी रेंज 530 किलोमीटर हो सकती है। लॉन्ग रेंज वर्जन में 217पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 88केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 720 किलोमीटर हो सकती है। लॉन्ग रेंज एडब्ल्यूडी में ड्यूल-मोटर सेअटप मिलेगा, जिसमें आगे वाले एक्सल पर लगी मोटर 217पीएस और पीछे वाले एक्सल पर लगी मोटर 95पीएस की पावर जनरेट करेगी। इस मॉडल में भी 88केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 650 किलोमीटर तक हो सकती है। ईवी5 को सुपरफास्ट डीसी चार्जर से 30 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में महज 27 मिनट लगेंगे।
फीचर लिस्ट
किआ मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी है जो आपस में जुड़ी हुई है। इनमें एक डिस्प्ले टचस्क्रीन इंफोर्मेशन सिस्टम के लिए है और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। इसमें 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल पेनल, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और व्हीकल-टू-ग्रिड (वी2जी) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, पार्किंग असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: किआ सेल्टोस और किआ कैरेंस की प्राइस में हुआ इजाफा, 30,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
अब बात करते हैं शोकस हुए कॉन्सेट मॉडल की।
किआ ईवी4
इसका डिजाइन काफी मॉडर्न है और आगे से ये किआ ईवी6 जैसी दिखती है। इसमें पतली ग्रिल और किआ का टाइगर नोज हेडलाइट सेटअप दिया गया है। साइड में इसमें शार्प लाइन दी गई है जो पीछे वाले हिस्से तक जा रही है। इसमें ट्राएंगुलर अलॉय व्हील दिए गए हैं जो साइंस फिक्शन मूवी की याद दिलाते हैं। पीछे से इसे सिंपल और फ्लेट रखा गया है। पीछे की तरफ इसमें क्रीज लाइन दी गई है जो एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैली हुई है।
इसका केबिन काफी सिंपल है और इसे देखते ही आप आराम से बता सकते हैं कि ये एक कॉन्सेप्ट मॉडल है। इसके केबिन में चमकीले कलर, रेक्टांगुलर स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल-इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। ज्यादा सिंपल लुक के लिए किआ मोटर्स ने इसमें फ्लेट सेंटर कंसोल के साथ प्लेन व्हाइट सीटें दी है।
किआ ईवी3
ईवी3 का डिजाइन ईवी4 से इंस्पायर्ड है, हालांकि इसके ओवरऑल डिजाइन में कुछ अपडेट भी किए गए हैं। आगे की तरफ इसमें ईवी4 वाले ही डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं लेकिन यह उससे ज्यादा ऊंची नजर आती है। साइड में इसमें व्हील आर्क, डोर क्लेडिंग और स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए हैं। पीछे से किआ ईवी3 काफी फ्लेट है और यहां इसमें बड़े टेललाइट सेटअप और बड़ी स्किड प्लेट दी गई है।
इसका केबिन भी ईवी4 जैसा ही है। इसमें ईवी4 जैसा ही डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और डिस्प्ले सेटअप दिया गया है, लेकिन इसके सेंटर कंसोल पर लेयर्ड डिजाइन और केबिन में ग्रे और ग्रीन कलर थीम दी गई है।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार कंपनी विनफास्ट जल्द भारत में कर सकती है एंट्री, इन कारों को किया जा सकता है लॉन्च
इन दोनों कॉन्सेप्ट मॉडल के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की जानकारी साझा नहीं की गई है। किआ मोटर्स इनके स्पेसिफिकेशन की जानकारी इनका प्रोडक्शन मॉडल तैयार होने के बाद जारी कर सकती है।
कब तक होगी लॉन्च?
ईवी5 को इस साल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और भारत में ये इलेक्ट्रिक कार 2025 तक पेश की जा सकती है। ईवी3 और ईवी4 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2024 से उतारा जाएगा और यदि किआ मोटर्स इन्हें भारत में लॉन्च करने का प्लान बनाती है तो यहां इन्हें 2026 तक पेश किया जा सकता है।