किआ ईवी5 से उठा पर्दा, भारत में 2025 तक हो सकती है लॉन्च
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
किआ मोटर्स ने चीन के चेंगडू मोटर शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ईवी5 से पर्दा उठाया है। यह किया ईवी6 वाले ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है और इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
यहां देखिए इस नई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा खासः
डिजाइन
ईवी5 आगे से काफी हद तक ईवी9 से इंस्पायर्ड है। यह भी ‘अपोजिट यूनाइटेड’ डिजाइन फिलोशॉपी पर बेस्ड है। इसमें आगे की तरफ स्लीक टाइगर नोज ग्रिल, किया की सिग्नेचर 3डी स्टार मैप लाइटिंग और डीआरएल मिलेगी। साइड प्रोफाइल में इसमें राइडिंग के लिए 21 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है।
ईवी5 एसयूवी में चारों ओर रग्ड डिजाइन एलिमेंट्स जैसे क्लेडिंग और स्किड प्लेट का इस्तेमाल देखने को मिलेगा। पीछे की तरफ इसमें बेहतर एयरोडायनामिक और ज्यादा रेंज के लिए लोअर रूफ स्पॉइलर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नई किया सेल्टोस को मिली 31,000 से ज्यादा बुकिंग, वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंचा
प्रीमियम केबिन
किआ ईवी5 का केबिन लेआउट ईवी9 की तरह खुलेपन का अहसास दिलाता है। इसमें बैज अपहोल्स्ट्री और फ्यूचरिस्टिक व प्रीमियम डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें ईवी 9 जैसा ही फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और नीचे की तरफ कंट्रोल्स दिए गए हैं।
केबिन में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के बीच सेंट्रल कंसोल दिया गया है, और इनकी सीटें एक रेज्ड सेक्शन से कनेक्टेड हैं। पीछे वाली सीटों को फोल्ड डाउन किया जा सकता है, जिससे केबिन में ज्यादा सामान रखने के लिए अतिरिक्त बूट स्पेस मिलता है।
किया ईवी5 में इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें तीन डिस्प्ले - डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल्स, और इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और 64 कलर ऑप्शन मूड लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। ये लाइटिंग अलग-अलग ड्राइव मोड और अलर्ट के हिसाब से फंक्शनल भी हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: नई किया सोनेट फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2024 की शुरुआत में हो सकती है लॉन्च
पावरट्रेन
किआ ईवी5 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा इस साल के आखिर तक, शायद अक्टूबर में किया जाएगा। हमारा मानना है कि कंपनी इसमें सिंगल और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दोनों का ऑप्शन दे सकती है। इसमें बैटरी पैक ऑप्शन के हिसाब से रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिल सकती है।
भारत में कब होगी लॉन्च?
किआ ईवी5 को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद यह दूसरे देशों में उतारी जाएगी। अगर किया मोटर्स इसे भारत में लॉन्च करने का प्लान बनाती है तो यह यहां पर 2025 की शुरूआत तक आ सकती है, और यहां पर इसे किआ ईवी6 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। ईवी5 की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 से रहेगा।