• English
  • Login / Register

नई किया सेल्टोस को मिली 31,000 से ज्यादा बुकिंग, वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंचा

प्रकाशित: अगस्त 16, 2023 07:22 pm । सोनूकिया सेल्टोस

  • 970 Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos

नई किया सेल्टोस को महज एक महीने में करीब 32,000 बुकिंग (31,716 यूनिट) मिल गई है। इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी कि महज एक दिन में इस कार की 13424 यूनिट बुक हो गई थी।

Kia Seltos

किया मोटर्स के अनुसार कुल बुकिंग में करीब 55 प्रतिशत डिमांड इसके टॉप मॉडल एचटीएक्स को मिली है। कंपनी ने यह भी बताया है कि इसके नए एक्सक्लूसिव पेवटर ओलिव शेड को करीब 19 प्रतिशत लोगों ने बुक कराया है।

तीन महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

अगर आप नई दिल्ली, बेंगलुरु, और चेन्नई में रहते हैं तो आपको इस कार की डिलीवरी के लिए दो महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं मुंबई में रहने वालों को इसकी तुरंत डिलीवरी मिल सकती है। लखनऊ में इस कार पर अधिकतम तीन महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

फीचर और सेफ्टी

Kia Seltos dashboard

नई किया सेल्टोस कार को मिडलाइफ अपडेट देते वक्त कंपनी ने इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए थे। इसका फ्रंट लुक नया है और पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी गई है। केबिन में नया डैशबोर्ड लेआउट और ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर) दिया गया है।

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन

Kia Seltos engine

सेल्टोस कई इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115पीएस

160पीएस

116पीएस

टॉर्क

144एनएम

253एनएम

250एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी

प्राइस व कंपेरिजन

नई किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से है। जल्द ही इसकी टक्कर में होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की भी एंट्री होने वाली है।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience