- + 18फोटो
- + 1कलर
किया ईवी5
कार बदलेंकिया ईवी5 लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट: किआ ईवी5 से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ गया है।
लॉन्च: किआ ईवी5 इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
प्राइस: किआ ईवी5 की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सीटिंग केपेसिटी: यह एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें पांच लोग बैठ सकेंगे।
बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज: किआ ईवी5 में दो बैटरी पैक और तीन पावरट्रेन ऑप्शनः स्टैंडर्ड, लॉन्ग रेंज और लॉन्ग रेंज एडब्ल्यूडी मिलेंगे। स्टैंडर्ड वर्जन में 217पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 64केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और फुल चार्ज में इसकी रेंज 530 किलोमीटर हो सकती है। लॉन्ग रेंज वर्जन में 217पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 88केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 720 किलोमीटर हो सकती है। लॉन्ग रेंज एडब्ल्यूडी में ड्यूल-मोटर सेअटप मिलेगा, जिसमें आगे वाले एक्सल पर लगी मोटर 217पीएस और पीछे वाले एक्सल पर लगी मोटर 95पीएस की पावर जनरेट करेगी। इस मॉडल में भी 88केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 650 किलोमीटर तक हो सकती है। ईवी5 को सुपरफास्ट डीसी चार्जर से 30 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में महज 27 मिनट लगेंगे।
फीचर: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 12.3-इंच की दो डिस्प्ले, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल पेनल, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और व्हीकल-टू-ग्रिड (वी2जी) जैसे फीचर मिलेंगे।
सेफ्टी: सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, पार्किंग असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
कंपेरिजन: किया ईवी5 का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 से रहेगा। किया के लाइनअप में इसे ईवी6 के नीचे पोज़िशन किया जाएगा।
किया ईवी5 प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
अपकमिंगईवी5 | Rs.55 लाख* |