• English
    • Login / Register

    किआ ईवी6 के नए और पुराने मॉडल में क्या है अंतर, जानिए यहां

    संशोधित: मार्च 27, 2025 06:55 pm | सोनू | किया ईवी6

    • 183 Views
    • Write a कमेंट

    बड़े बैटरी पैक के अलावा नई किआ ईवी6 में नई हेडलाइट, अलॉय व्हील और स्टीयरिंग व्हील दिया गया है

    Kia EV6 facelift vs old model compared in images

    किआ ईवी6 को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था और अब इस इलेक्ट्रिक कार को नया मिडलाइफ अपडेट मिला है, जिसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स और एक बड़ा बैटरी पैक शामिल किया गया है। लेकिन पुराने मॉडल के मुकाबले नई ईवी6 का लुक कितना बदला है? ये हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:

    आगे का डिजाइन

    किआ ईवी6 के आगे के डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसमें ज्यादा अग्रेसिव हेडलाइट के बाहर ट्राएंगुलर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। वहीं पुरानी किआ ईवी6 में पिक्सल जैसी एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट दी गई है।

    किआ ईवी6 के दोनों मॉडल में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और बंपर पर एयर इनटेक चैनल दिया गया है, हालांकि इनका डिजाइन अलग-अलग है।

    साइड

    फेसलिफ्ट मॉडल के व्हील का साइज पहले की तरह 19 इंच है, लेकिन इनका डिजाइन नया है।

    ईवी6 के दोनों वर्जन में फ्लश-टाइप डोर हैंडल, बॉडी के नीचे वाले सेक्शन में ग्लोसी ब्लैक स्ट्रिप, और ब्लैक आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) दिए गए हैं।

    पीछे का डिजाइन

    साइड प्रोफाइल की तरह नई ईवी6 पीछे से भी पुराने मॉडल जैसी दिखती है। ईवी6 के दोनों वर्जन में कर्व्ड एलईडी कनेक्टेड टेल लाइट दी गई है जो पीछे वाले फेंडर तक फैली हुई है।

    इसमें टेलगेट की पूरी चौड़ाई तक फैली एक ब्लैक स्ट्रिप, और बंपर के नीचे वाले पोर्शन में ब्लैक कलर टच दिया गया है। नई ईवी6 में पीछे की तरफ केवल बदलाव ये है कि इसमें डिफ्यूजर पर ज्यादा अग्रेसिव होरिजोंटल एलिमेंट्स दिए गए हैं, जबकि पुराने मॉडल में सिंपल फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई थी।

    केबिन

    नई ईवी6 का डैशबोर्ड लेआउट पुराने मॉडल जैसा ही है। हालांकि किआ ईवी6 न्यू मॉडल में पतला और स्पोर्टी दिखने वाला 3-स्पोक हीटेड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, वहीं पुराने मॉडल में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया था।

    हालांकि दोनों मॉडल में दो 12.3-इंच स्क्रीन दी गई है, जिनमें बदलाव हुए हैं। पुरानी ईवी6 में स्क्रीन को ज्यादा एंगुलर शेप में रखा गया था, वहीं नए मॉडल में ज्यादा राउंड-ऑफ है।

    दोनों ईवी6 के सेंटर कंसोल का डिजाइन एक समान है जिसमें दो कपहोल्डर, एक रोटरी ड्राइवर सिलेक्टर डायल, एक पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और एक वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। हालांकि नई ईवी6 में एक फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है, जिसका प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में अभाव था।

    सीट पर पहले की तरह सस्टेनेबल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, इस पर ब्लैक और व्हाइट थीम दी गई है।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक टू वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    फीचर और सेफ्टी

    फिंगरप्रिंट स्केनर और हीटेड स्टीयरिंग व्हील को छोड़कर दोनों ईवी6 एक जैसी ही है। इनमें दो 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), और 12-इंच ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) दी गई है। इसमें 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, और ड्यूल-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    सुरक्षा के लिए दोनों में 8 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे एक समान सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    इंजन

    2025 किआ ईवी6 में बड़ा बैटरी पैक और ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है। वहीं प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में सिंगल और ड्यूल-मोटर का विकल्प दिया गया था। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    स्पेसिफिकेशन

    नई किआ ईवी6

    पुरानी किआ ईवी6

    बैटरी पैक

    84 केडब्ल्यूएच

    77.4 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    2

    1

    2

    पावर

    325 पीएस

    229 पीएस

    325 पीएस

    टॉर्क

    605 एनएम

    350 एनएम

    605 एनएम

    फुल चार्ज में रेंज

    663 किलोमीटर

    708 किलोमीटर

    506 किलोमीटर

    ड्राइवट्रेन

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    प्राइस और कंपेरिजन

    नई किआ ईवी6 की कीमत 67.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की प्राइस के बराबर है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, और वोल्वो सी40 रिचार्ज से है।

    was this article helpful ?

    किया ईवी6 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया ईवी6

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience