• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: फरवरी 12, 2024 12:03 pm । सोनूटाटा टियागो

  • 483 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह भारत की पहली सीएनजी एएमटी कार लॉन्च हुई और इस दौरान 6 मॉडल्स की प्राइस में भी कटौती की गई

Weekly Wrapup (Feb 5-9)

पिछले सप्ताह भारत की पहली सीएनजी एएमटी कार लॉन्च हुई, इसी दौरान कुछ कारों की कीमत में कटौती की गई, टाटा कर्व ईवी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म हुई और कुछ अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः

टाटा सीएनजी एएमटी मॉडल्स लॉन्च

Tata Tiago & Tigor CNG AMT variants launched

पिछले सप्ताह टाटा ने भारत की पहली सीएनजी एएमटी कारें लॉन्च की। टाटा ने तीन सीएनजी कारः टियागो सीएनजी, टियागो एनआरजी सीएनजी और टिगोर सीएनजी के एएमटी वेरिएंट्स लॉन्च किए। इन सभी मॉडल्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इनका सर्टिफाइड माइलेज 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

एमजी की कारें हुई सस्ती

MG Hector, MG Comet EV, MG Gloster, MG Astor

एमजी ने एस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी की प्राइस में कटौती की है। यहां देखिए एमजी कारों की नई प्राइस लिस्ट

भारत मोबिलिटी एक्सपो का आयोजन हर साल होगा

Bharat Mobility Expo overshadowing Auto Expo

पिछले सप्ताह वाणिज्यक और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि भारत मोबिलिटी एक्सपो हर साल आयोजित होगा। भारत मोबिलिटी एक्सपो इस साल फरवरी की शुरुआत में पहली बार आयोजित किया गया, इसमें कई घरेलू और ग्लोबल कंपनियों ने हिस्सा लिया।

नई स्कोडा ऑक्टाविया का डिजाइन स्केच जारी

2024 Skoda Octavia vRS

स्कोडा ने नई ऑक्टाविया के एक्सटीरियर डिजाइन स्केच जारी किए हैं। इसका ग्लोबल डेब्यू 14 फरवरी को होगा। नई ऑक्टाविया के आगे वाले हिस्से के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नजर आए हैं, जिनमें शार्प एलईडी हेडलाइटें, स्पोर्टी बंपर और बूमरेंग शेप एलईडी डीआरएल शामिल है। हालांकि इसके केबिन से अभी पर्दा नहीं उठा है।

फास्टैग अपडेट

FASTag Deadlines February 2024

हाल ही में फास्टैग केवायसी और पेटीएम को लेकर सुर्खियों में है। अगर कुछ जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो कुछ लोग मार्च से टोल प्लाजा पर इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं पाएंगे। अगर आप अपने फास्टैग को बंद होने से रोकना चाहते हैं तो ये टिप्स फॉलो करें

टोयोटा डीजल इंजन अपडेट

Toyota Resumes Dispatch Of Its Diesel Engines

पिछले महीने टोयोटा को जापान में तीन डीजल इंजन के ईसीयू सॉफ्टेवयर में कुछ खराबी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कंपनी की इंडियन डिविजन ने इन डीजल इंजन वाले मॉडल की डिलीवरी रोक दी थी। ये इंजन भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा हाइलक्स और लैंड क्रूजर 300 में दिए गए हैं। हालांकि अब कंपनी ने इन डीजल इंजन वाले मॉडल्स की डिलीवरी फिर से शुरू कर दी है।

टाटा कर्व की लॉन्च टाइमलाइन हुई कंफर्म

Tata Curvv EV Launch Timeline Confirmed

टाटा पंच ईवी को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा चुका है और अब कंपनी की योजना 2024 में दो नई इलेक्ट्रिक कारः कर्व ईवी और हैरियर ईवी को पेश करने की है। पिछले सप्ताह टाटा ने कर्व की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म की

मारुति फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन लॉन्च

Maruti Fronx Delta Plus Velocity Edition Front

मारुति ने फ्रॉन्क्स का स्पेशल वेलोसिटी एडिशन लॉन्च किया है जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। यह स्पेशल एडिशन इसके मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस पर बेस्ड है। यहां देखिए मारुति फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन में क्या कुछ मिलता है खास।

पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखी ये कारें

2024 Maruti Dzire cabin spied

2024 मारुति डिजायरः पिछले सप्ताह नई जनरेशन मारुति डिजायर को कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस सेडान का बॉडी शेप मौजूदा वर्जन जैसा लग रहा था, लेकिन इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स नई मारुति स्विफ्ट वाले मिलेंगे, जिनके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं।

5-door Mahindra Thar Spied

5-डोर महिंद्रा थारः पिछले सप्ताह हमनें महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन को भी टेस्टिंग के दौरान देखा। बड़ी थार के पीछे वाले हिस्से की झलक कैमरे में कैद हुई थी, यहां देखिए इसमें क्या कुछ आया नजर

Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा ईवीः हुंडई क्रेटा ईवी को पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एयरोडायनामिक अलॉय व्हील नजर आए, जबकि इसका बाकी का डिजाइन आईसीई वर्जन जैसा ही था। यहां देखिए इलेक्ट्रिक क्रेटा से जुड़ी ज्यादा जानकारी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience