एमजी कॉमेट ईवी, एस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस ईवी की प्राइस में हुई कटौती, 3.9 लाख रुपये तक कम हुई कीमत

प्रकाशित: फरवरी 05, 2024 05:42 pm । सोनूएमजी जेडएस ईवी

  • 625 Views
  • Write a कमेंट

MG Hector, MG Comet EV, MG Gloster, MG Astor

नए साल की शुरुआत में कार कंपनियों से उम्मीदें की जाती है कि वे अपनी गाड़ियों की प्राइस बढ़ाएंगी, कुछ ऐसा ही पिछले दिनों मारुति, टाटा और हुंडई समेत कई कंपनियों ने किया है। लेकिन एमजी मोटर्स ने इन सबसे अलग हटकर फैसला लिया है। एमजी ने अपनी सभी कारों की कीमत घटाई है। किस मॉडल की कितनी कम हुई है कीमत जानेंगे आगेः

प्राइस में क्यों की कटौती?

2023 में भारत में एमजी मोटर्स आठवी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी थी, लेकिन कंपनी की कुल सेल्स सातवीं कंपनी से काफी कम थी। ऐसा लगता है कि एमजी मोटर्स का फोकस 2024 में कारों की प्राइस कम करके सेल्स बढ़ाने पर है।

एमजी कॉमेट ईवी

एमजी कॉमेट ईवी

टाटा टियागो ईवी

टाटा पंच ईवी

सिट्रोएन ईसी3

6.99 लाख रुपये से 8.58 लाख रुपये

8.69 लाख रुपये से 12.09 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये

11.61 लाख रुपये से 13.35 लाख रुपये

  • एमजी कॉमेट ईवी की कीमत अब 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो पहले से 99,000 रुपये तक कम है। वहीं इसका टॉप मॉडल पहले से 1.4 लाख रुपये ज्यादा सस्ता हो गया है।

  • यहां तक कि टाटा टियागो ईवी ईवी का बेस मॉडल भी अब कॉमेट ईवी टॉप मॉडल से 11,000 रुपये ज्यादा महंगा है। पंच ईवी और ईसी3 प्राइस, साइज और ड्राइविंग रेंज के मोर्चे पर इससे अलग कैटेगरी की कारें हैं।

एमजी एस्टर

एमजी एस्टर

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

होंडा एलिवेट

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

9.98 लाख रुपये से 17.98 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये

11.58 लाख रुपये से 16.20 लाख रुपये

11 लाख रुपये से 20.05 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये

  • एमजी एस्टर को जनवरी में नया मॉडल ईयर अपडेट मिला था, जिसके बाद यह ना केवल पहले से फीचर लोडेड हुई बल्कि पहले से सस्ती भी हो गई।

  • एस्टर की कीमत अब पहले से 84,000 रुपये कम से शुरू होती है जिससे चलते यह भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बन गई है।

  • 2024 अपडेट के तौर पर इस एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर शामिल किए गए।

  • एमजी ने एस्टर के 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया है, जिससे इसमें अब ज्यादा फंक्शनैलिटी मिलने लगी है।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी एक्सपो अब हर साल होगा आयोजित, क्या ऑटो एक्सपो की जगह ले सकता है ये इवेंट?

एमजी हेक्टर

2023 MG Hector

एमजी हेक्टर

टाटा हैरियर

महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5-सीटर)

14.95 लाख रुपये से 21.95 लाख रुपये

15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये

14 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये

  • एमजी हेक्टर के डीजल वेरिएंट्स की कीमत 80,000 रुपये तक कम हुई है, वहीं पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 8,000 रुपये घटी है।

  • हेक्टर बेस मॉडल अब हैरियर बेस मॉडल से 54,000 रुपये तक सस्ता है। वहीं एमजी एसयूवी का टॉप मॉडल हैरियर टॉप मॉडल से काफी सस्ता है, लेकिन इसमें अभी भी डीजल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं मिलता है।

  • महिंद्रा एक्सयूवी 700 का 5-सीटर बेस वेरिएंट इससे 95,000 रुपये तक सस्ता है।

एमजी हेक्टर प्लस

एमजी हेक्टर प्लस

टाटा सफारी

महिंद्रा एक्सयूवी 700 (6/7-सीटर)

17.75 लाख रुपये से 22.68 लाख रुपये

15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये

17.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये

  • एमजी हेक्टर प्लस के डीजल वेरिएंट्स की कीमत 60,000 रुपये तक कम हुई है। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस में 5,000 रुपये तक की कटौती की गई है।

  • हेक्टर प्लस बेस मॉडल की शुरुआती प्राइस एक्सयूवी700 के 7 सीटर बेस वेरिएंट से 4,000 रुपये तक कम है।

  • टाटा सफारी की शुरुआती प्राइस सबसे कम है, हालांकि हेक्टर प्लस का टॉप मॉडल सफारी और एक्सयूवी700 के टॉप मॉडल से 6 लाख से भी ज्यादा सस्ता है।

एमजी जेडएस ईवी

एमजी जेडएस ईवी

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

18.98 लाख रुपये से 25.08 लाख रुपये

23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये

  • एमजी जेडएस ईवी की कीमत में सबसे ज्यादा 3.9 लाख रुपये तक की कटौती हुई है।

  • इसकी शुरुआती कीमत हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से 4.86 लाख रुपये कम है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जून तक हो सकती है लॉन्च

एमजी ग्लोस्टर

एमजी ग्लोस्टर

टोयोटा फॉर्च्यूनर

37.49 लाख रुपये से 43 लाख रुपये

33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये

  • एमजी ग्लोस्टर की कीमत 1.34 लाख रुपये तक कम हुई है।

  • टोयोटा फॉर्च्यूनर बेस वेरिएंट की कीमत अभी भी ग्लोस्टर के एंट्री लेवल वेरिएंट से 4 लाख रुपये से ज्यादा कम है।

  • ग्लोस्टर टॉप मॉडल अब फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल से 8 लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ता है, और इसमें ज्यादा टेक्नोलॉजी और ज्यादा फीचर भी मिलते हैं।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी जेडएस ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience