• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह ऑटोमोबाइल जगत में क्या कुछ रहा खास? जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 05, 2025 11:29 am । kartikकिया सिरोस

  • 79 Views
  • Write a कमेंट

car news of the week 27th jan to feb 1

पिछले सप्ताह किआ सायरोस की कीमत से पर्दा उठाया गया था। इसी दौरान स्कोडा कायलाक की भी डिलीवरी शुरू कर दी गई है और टाटा नेक्सन आईसीएनजी का डार्क एडिशन भी लॉन्च हुआ। पिछले सप्ताह ऑटोमोबाइल जगत में क्या कुछ रहा खास जानिए आगे:

किआ सायरोस हुई लॉन्च 

Kia Syros front

सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किआ सायरोस एक नई कार के तौर पर लॉन्च की गई है और इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया गया है। इसमें ना केवल सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए है बल्कि इसमें  कुशाक वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। 

स्कोडा कायलाक की ​डिलीवरी हुई शुरू 

Skoda Kylaq

स्कोडा कायलाक की पिछले सप्ताह डिलीवरी शुरू की गई है। बुकिंग शुरू होने के 10 दिन के भीतर ही इसे 10,000 बुकिंग मिल चुकी थी। अब ये एसयूवी टेस्ट ड्राइव के लिए भी उपलब्ध है। 

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट और ईवी की एक्सक्लूसिव डीटेल्स आई सामने

Kia Carens facelift front end spied

किआ कैरेंस को एक मिड लाइफ अपडेट की दरकार है और इस एमपीवी की एक्सक्लूसिव डीटेल्स भी सामने आई है। नई कैरेंस में क्या कुछ बदलाव हुए हैं उसके साथ ही इसके फेसलिफ्ट मॉडल और इलेक्ट्रिक वर्जन की डीटेल्स हमारे पास है। किआ कैरेंस के मौजूदा मॉडल के साथ ही इसका अपडेटेड मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। 

टाटा नेक्सन सीएनजी डार्क लॉन्च 

Tata Nexon CNG Dark

टाटा नेक्सन सीएनजी वेरिएंट्स का पिछले सप्ताह डार्क एडिशन लॉन्च किया गया था। स्टैंडर्ड वेरिएंट से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रखी गई है। इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर और एक्सटीरियर दिया गया है बाकी पावरट्रेन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

होंडा और एमजी ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत

MG ZS EV Exterior Image

होंडा और एमजी ने अपने कई मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया है। जहां होंडा ने अपनी सेडान और एसयूवी की कीमत बढ़ाई है तो वहीं एमजी ने अपने लाइनअप में मौजूद सभी कारों की कीमत बढ़ा दी है। 

महिेंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई के मिड वेरिएंट्स के बैटरी पैक्स की डीटेल्स आई सामने 

Mahindra BE 6

हाल ही में  आरटीओ की ओर से ऑनलाइन कुछ डॉक्यूमेंट्स सामने आए हैं जिसमें महिंद्रा की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार बीई 6 और एक्सईवी 9ई के बैटरी पैक से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार इनके फुल लोडेड तीन वेरिएंट्स में ही बड़े बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। 

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience