पिछले सप्ताह ऑटोमोबाइल जगत में क्या कुछ रहा खास? जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 05, 2025 11:29 am । kartik । किया सिरोस
- 200 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह किआ सायरोस की कीमत से पर्दा उठाया गया था। इसी दौरान स्कोडा कायलाक की भी डिलीवरी शुरू कर दी गई है और टाटा नेक्सन आईसीएनजी का डार्क एडिशन भी लॉन्च हुआ। पिछले सप्ताह ऑटोमोबाइल जगत में क्या कुछ रहा खास जानिए आगे:
किआ सायरोस हुई लॉन्च
सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किआ सायरोस एक नई कार के तौर पर लॉन्च की गई है और इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया गया है। इसमें ना केवल सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए है बल्कि इसमें कुशाक वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं।
स्कोडा कायलाक की डिलीवरी हुई शुरू
स्कोडा कायलाक की पिछले सप्ताह डिलीवरी शुरू की गई है। बुकिंग शुरू होने के 10 दिन के भीतर ही इसे 10,000 बुकिंग मिल चुकी थी। अब ये एसयूवी टेस्ट ड्राइव के लिए भी उपलब्ध है।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट और ईवी की एक्सक्लूसिव डीटेल्स आई सामने
किआ कैरेंस को एक मिड लाइफ अपडेट की दरकार है और इस एमपीवी की एक्सक्लूसिव डीटेल्स भी सामने आई है। नई कैरेंस में क्या कुछ बदलाव हुए हैं उसके साथ ही इसके फेसलिफ्ट मॉडल और इलेक्ट्रिक वर्जन की डीटेल्स हमारे पास है। किआ कैरेंस के मौजूदा मॉडल के साथ ही इसका अपडेटेड मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
टाटा नेक्सन सीएनजी डार्क लॉन्च
टाटा नेक्सन सीएनजी वेरिएंट्स का पिछले सप्ताह डार्क एडिशन लॉन्च किया गया था। स्टैंडर्ड वेरिएंट से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रखी गई है। इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर और एक्सटीरियर दिया गया है बाकी पावरट्रेन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
होंडा और एमजी ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत
होंडा और एमजी ने अपने कई मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया है। जहां होंडा ने अपनी सेडान और एसयूवी की कीमत बढ़ाई है तो वहीं एमजी ने अपने लाइनअप में मौजूद सभी कारों की कीमत बढ़ा दी है।
महिेंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई के मिड वेरिएंट्स के बैटरी पैक्स की डीटेल्स आई सामने
हाल ही में आरटीओ की ओर से ऑनलाइन कुछ डॉक्यूमेंट्स सामने आए हैं जिसमें महिंद्रा की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार बीई 6 और एक्सईवी 9ई के बैटरी पैक से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार इनके फुल लोडेड तीन वेरिएंट्स में ही बड़े बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा।