• English
  • Login / Register

ये 10 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें देती हैं 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 03, 2025 11:46 am । स्तुतिएमजी विंडसर ईवी

  • 91 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में टाटा पंच ईवी, एमजी विंडसर ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी और महिंद्रा बीई 6 जैसी कारें शामिल हैं

Most affordable EVs in India with a claimed range of 300 km

एक समय था जब इलेक्ट्रिक कारों को डीजल इंजन या सीएनजी वाली गाड़ियों के मुकाबले में अच्छा ऑप्शन नहीं माना जाता था, इसकी अहम वजह इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी रेंज थी। लेकिन, अब रेंज एक पुरानी बात हो चुकी है क्योंकि अब कई सारी इलेक्ट्रिक कारें 300 किमी से ज्यादा की रेंज देने लगी हैं। यहां हमनें 10 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट तैयार की हैं जिसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है :-

एमजी विंडसर ईवी

MG Windsor

एमजी विंडसर ईवी भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आती है, जिससे इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस काफी कम हो जाती है। विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 332 किलोमीटर है।  

बैटरी रेंटल प्लान के साथ विंडसर ईवी की कीमत 10 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच है। यदि आप बैटरी रेंटल ऑप्शन चुनते हैं तो विंडसर लिस्ट की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी जो 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है। हालांकि, बैटरी पैक के साथ इसकी कीमत 14 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच है।

टाटा टिगोर ईवी  

Tata Tigor EV

टिगोर ईवी लिस्ट में टाटा की पहली कार जिसकी सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है। यह इस लिस्ट की इकलौती सबकॉम्पेक्ट सेडान कार है। इसमें 26 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह 315 किलोमीटर (एआरएआई सर्टिफाइड) की रेंज देती है। टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपए से 13.75 लाख रुपए के बीच है।  

टाटा पंच ईवी 

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था और 2024 में इसे बेस्ट सेलिंग कार का खिताब भी मिला था। पंच इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। यह गाड़ी बड़े बैटरी पैक के साथ 365 किलोमीटर की रेंज देती है। हालांकि, इसके स्मॉल बैटरी पैक वर्जन की सर्टिफाइड रेंज केवल 265 किलोमीटर है। टाटा पंच ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत 12.84 लाख रुपए से 14.44 लाख रुपए के बीच है।

यह भी पढ़ें : फरवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कारें, देखिए पूरी लिस्ट

टाटा नेक्सन ईवी

Tata Nexon EV

टाटा नेक्सन ईवी लिस्ट में टाटा की दूसरी कार है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है। इस गाड़ी में तीन बैटरी पैक ऑप्शन : 30 केडब्ल्यूएच, 40.5 केडब्ल्यूएच और 45 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसके 40.5 केडब्ल्यूएच और 45 केडब्लूएच बैटरी पैक ऑप्शन की एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है। नेक्सन ईवी के 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 390 किलोमीटर है, जबकि 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन 489 किलोमीटर की रेंज देता है। इन दोनों बैटरी पैक ऑप्शन की कीमत 13.99 लाख रुपए से 17.19 लाख रुपए के बीच है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी 

Mahindra XUV400

महिंद्रा एक्सयूवी400 को नया अपडेट मिलना बाकी है। यह गाड़ी एक्सयूवी300 पर बेस्ड है जिसे 2024 में फेसलिफ्ट अपडेट (एसयूवी 3एक्सओ) मिल चुका है। महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी मौजूदा वर्जन में दो बैटरी पैक ऑप्शन 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.4 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, जिनकी सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है। एक्सयूवी400 ईवी के स्मॉल बैटरी पैक वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 359 किलोमीटर है, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन फुल चार्ज पर 456 किलोमीटर तक की रेंज देता है। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 16.74 लाख रुपए से 17.69 लाख रुपए के बीच है।  

एमजी जेडएस ईवी 

MG ZS EV

एमजी जेडएस ईवी भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी में 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह 461 किलोमीटर तक की रेंज देती है। विंडसर ईवी की तरह एमजी जेडएस ईवी भी बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ उपलब्ध है जिससे इसकी कीमत 18.98 लाख रुपए - 26.64 लाख रुपए से कम होकर 14 लाख रुपए- 20.76 लाख रुपए हो जाती है। 

टाटा कर्व ईवी 

Tata Curvv EV

टाटा कर्व ईवी भारत की पहली मास मार्केट एसयूवी कूपे कार है जिसमें कई सारे बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक (नेक्सन ईवी वाला) और 55 केडब्ल्यूएच शामिल है। इसके छोटे और बड़े बैटरी पैक वर्जन की सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 430 किलोमीटर और 502 किलोमीटर है। टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपए से 21.99 लाख रुपए के बीच है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक  

Hyundai Creta Electric

हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है। कर्व ईवी को टक्कर देने वाली इस कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 390 किलोमीटर और 473 किलोमीटर है। क्रेटा ईवी की कीमत 17.99 लाख रुपए से 24.38 लाख रुपए के बीच है। 

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6 vs टाटा कर्व ईवी: भारत एनकैप क्रैश टेस्ट रिजल्ट कंपेरिजन

महिंद्रा बीई 6

Mahindra BE 6

महिंद्रा बीई 6 कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार है जिसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन थीम अपनाई गई है। इस गाड़ी में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 557 किलोमीटर और 683 किलोमीटर है। बीई 6 कार की कीमत 18.90 लाख रुपए से 26.90 लाख रुपए के बीच है। 

महिंद्रा एक्सईवी 9ई  

Mahindra XEV 9e Front

महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में बीई 6 वाले बैटरी पैक ऑप्शन : 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, लेकिन स्मॉल और बड़े बैटरी पैक वर्जन के साथ इसकी सर्टिफाइड रेंज थोड़ी कम है। यह गाड़ी स्मॉल बैटरी पैक वर्जन के साथ 542 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि बड़े बैटरी पैक वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 646 किलोमीटर है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपए से 30.50 लाख रुपए के बीच है। 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

आप लंबी दूरी के सफर के लिए इनमें से कौनसी इलेक्ट्रिक कार को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। 

was this article helpful ?

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience