• English
  • Login / Register

फरवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 01, 2025 08:54 am । स्तुतिकिया सिरोस

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

फरवरी में किआ की सब-4 मीटर एसयूवी और ऑडी की स्पोर्टी एसयूवी कार को लॉन्च किया जाएगा 

2025 ऑटो एक्सपो खत्म हो चुका है, अब फरवरी का महीना साल के पहले महीने जितना रोमांचक नहीं होने वाला है। फरवरी महीने में केवल दो कारों का लॉन्च होना तय है जिसमें से पहली सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार होगी, जबकि दूसरी कार का मुकाबला लैंबोर्घिनी युरुस और पोर्श केएन जैसी कारों से रहेगा। यहां हमनें फरवरी में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है तो चलिए इस पर नजर डालते हैं आगे :-   

किआ सिरोस  

लॉन्च डेट : 1 फरवरी 2025

संभावित कीमत : 9.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

Kia Syros Front Left Side

किआ सिरोस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी को फरवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को सोनेट के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसमें सोनेट वाले टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। किआ सिरोस की बुकिंग फिलहाल जारी है, जबकि इसकी डिलीवरी मिड-फरवरी में शुरू होगी।  

सिरोस कार की डिजाइन किआ ईवी9 एसयूवी से इंस्पायर्ड है और इस गाड़ी की बॉडी शेप बॉक्सी है। इसमें ड्यूल 12.3 इंच डिस्प्ले, फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए वेंटिलेटेड सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर दिए गए हैं। 

ऑडी आरएस क्यू8 परफॉरमेंस  

लॉन्च डेट :  17 फरवरी 2025

संभावित कीमत : 2 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम)

Audi RS Q8 2025 Front Left Side

ऑडी अपनी फ्लैगशिप परफॉरमेंस एसयूवी आरएस क्यू8 का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने आरएस क्यू8 कार के टॉप वेरिएंट परफॉरमेंस की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस गाड़ी को ऑडी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर स्मार्टफोन एप्लिकेशन से बुक कर सकते हैं। इस गाड़ी के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें मौजूदा मॉडल वाला इंजन ऑप्शन 4-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है।

आरएस क्यू8 परफॉरमेंस वेरिएंट में लगा इंजन 640 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटे है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की स्पीड को 3.6 सेकंड में तय कर लेती है। इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, फोर-जोन ऑटो एसी, 17-स्पीकर बैंग और ओल्फसेन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। 

 

 

एमजी एम9

लॉन्च डेट : घोषणा होनी बाकी  

संभावित कीमत : 70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

MG MIFA9 Front Left Side

अनुमान है कि एमजी की इलेक्ट्रिक एमपीवी एम9 को भारत में फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। एमजी एम9 कार को भी कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप 'सिलेक्ट' के जरिए बेचा जाएगा। एम9 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ सिंगल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप (244 पीएस/350 एनएम) मिलता है। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 430 किलोमीटर है। अनुमान है कि भारत में यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में लॉन्च की जा सकती है। 

एमजी एम9 का इंटीरियर काफी प्रीमियम होगा। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन और आठ मसाज मोड के साथ पावर्ड फ्रंट और सेकंड रो सीटें, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 

आप इनमें से कौनसी कार के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। 

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience