• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: फरवरी 08, 2024 01:03 pm । सोनूहुंडई क्रेटा

  • 649 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई क्रेटा ईवी की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है

Hyundai Creta EV

  • हुंडई क्रेटा ईवी फेसलिफ्ट क्रेटा पर बेस्ड होगी।

  • टेस्टिंग मॉडल में नए अलॉय व्हील नजर आए हैं और डैशबोर्ड की झलक भी दिखी है।

  • इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जाएंगे।

  • इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिल सकते हैं।

  • इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

नई हुंडई क्रेटा को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसे नए डिजाइन और कई अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया है। अब क्रेटा को कवर से ढ़के हुए भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और हमारा मानना है कि ये क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार है। टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि हुंडई क्रेटा ईवी नई क्रेटा पर बेस्ड होगी।

क्या आया नजर?

Hyundai Creta EV

टेस्टिंग के दौरान दिखी क्रेटा ईवी को कवर से ढ़का हुआ था, लेकिन इसमें इसके आईसीई पावर्ड वर्जन वाली काफी समानताएं हैं। टेस्टिंग मॉडल में नए अलॉय व्हील दिखाई दिए हैं जो ना केवल रेगुलर क्रेटा से अलग हैं बल्कि इनमें ईवी स्पेसिफिक एयरोनामिक डिजाइन भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: हुंडई आई20 के नए स्पोर्टज़ (ओ) वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

ये फीचर मिल सकते हैं

क्रेटा ईवी की फोटो पर गौर करें तो इसमें रेगुलर मॉडल की तरह अपडेट डैशबोर्ड और ड्यूल 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले) मिलेगी। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलेगा, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलेंगे।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

2024 Hyundai Creta side

अभी तक क्रेटा ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि हमारा मानना है कि इलेक्ट्रिक क्रेटा की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

संभावित लॉन्च और प्राइस

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी से रहेगा। इसे महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और टाटा नेक्सन ईवी से प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

इमेज सोर्स

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience