• English
  • Login / Register

टोयोटा ने डीजल पावर्ड मॉडल्स को डिस्पैच करना फिर किया शुरू, कुछ समय पहले डिलीवरी पर लगा दी थी रोक

संशोधित: फरवरी 11, 2024 03:43 pm | भानु | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Resumes Dispatch Of Its Diesel Engines

जापान में सर्टिफिकेशन टेस्टिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने के बाद हाल ही में टोयोटा ने अपने तीन डीजल इंजन वाले मॉडल्स को जापान से शिपमेंट के लिए बंद कर दिया था। जांच के अनुसार मास प्रोडक्शन यूनिट्स में से जिन यूनिट्स की टेस्टिंग की जा रही थी वो एक अलग ईसीयू सॉफ्टवेयर पर चल रही थी। इस बात का ऐलान करने के बाद टोयोटा इंडिया ने भी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा,टोयोटा हाइलक्स और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे प्रभावित व्हीकल्स को डिस्पैच करने पर रोक लगा दी थी मगर कंपनी ने नए ऑर्डर लेना बंद नहीं किया था। इसके बाद और असेसमेंट करने के बाद टोयोटा को एक स्टेटमेंट के जरिए एक पॉजिटिव अपडेट मिला जो इस प्रकार हैः

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स एक बार फिर से कंफर्म करती है कि कंपनी के डीजल इंजन भारतीय नियमों के अनुरूप हैं। ऐसे में इनोवा क्रिस्टा,फॉर्च्यूनर और हाइलक्स को फिर से डिस्पैच करना जारी रखा जाएगा। एक कस्टमर सेंट्रिक ऑर्गनाइजेशन होने के नाते हम हाई क्वालिटी वाले सेफ प्रोडक्ट्स डिलीवर करना जारी रखेंगे। 

यह भी पढ़ेंःटोयोटा हाइलक्स को फायर फाइटिंग, कंस्ट्रक्शन और बैंकिंग समेत 6 इन कामों के लिए किया जा सकता है मॉडिफाई

क्या मौजूदा ग्राहकों के लिए है कोई चिंता की बात?

Toyota Hilux

इससे पहले कारमेकर ने अपने कस्टमर्स को भरोसा दिलाया था कि सर्टिफिकेशन टेस्टिंग में कुछ अनियमितताएं पाई गई थी मगर कंपनी के इंजन की पीक परफॉर्मेंस और टॉर्क पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और कार के मौजूदा ओनर्स जिनके पास इन डीजल इंजन वाली कारें है वो उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अब चूंकि टोयोटा ने इन इंजन को जापान से डिस्पैच करना शुरू कर दिया है ऐसे में इन डीजल पावर्ड मॉडल्स के प्रोडक्शन में कोई देरी नहीं होगी। अब फॉर्च्यूनर एसयूवी,हाइलक्स पिकअप और इनोवा क्रिस्टा एमपीवी का वेटिंग पीरियड यथावत रहेगा। बता दें कि टोयोटा भारत में मारुति से शेयर किए गए मॉडल भी बेचती है जिनमें ग्लैंजा,रूमियन,अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस शामिल है। 

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience