टोयोटा हाइलक्स को फायर फाइटिंग, कंस्ट्रक्शन और बैंकिंग समेत 6 इन कामों के लिए किया जा सकता है मॉडिफाई
प्रकाशित: फरवरी 05, 2024 02:31 pm । स्तुति । टोयोटा हाइलक्स
- 359 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा हाइलक्स एक पिकअप व्हीकल है जिसे अपनी मजबूत बनावट के लिए जाना जाता है। फॉर्च्यूनर वाले लैडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बने इस पिकअप व्हीकल को अपनी शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए भी जाना जाता है। इसके साइज और स्पेशियस कार्गो-बे के चलते कई कामों मेें इस्तेमाल किया जा सकता है। टोयोटा ने इसमें कई प्रकार के कन्वर्जन ऑप्शंस देने के लिए थर्ड पार्टी एजेंसियों के साथ साझेदारी की है जो कई उद्देश्यों के लिए इस पिकअप को मॉडिफाई कर सकते हैं। हमारे पास ऐसे छह ऑपरेशन-बेस्ड हाइलक्स मॉडिफिकेशन की जानकारी है जिसके बारे में आप यहां देख सकते हैं:
डिजास्टर मैनेजमेंट एंड व्हीकल सर्विस
हाइलक्स रैपिड इंटरवेंशन
टोयोटा ने हाइलक्स का डिजास्टर मैनेजमेंट वर्जन 'रैपिड इंटरवेंशन' भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 के दौरान शोकेस किया था। यह खासकर उन क्षेत्रों में आपातकालीन सहायता पहुंचाने के लिए सक्षम है जहां बड़े फायर ट्रक नहीं जा सकते हैं।
टोयोटा ने हाइलक्स के इस मॉडिफाइड वर्जन को तैयार करने के लिए न्यू ऐज फायर फाइटिंग कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इस पिकअप व्हीकल के कार्गो बेड को पूरी तरह से मॉडिफाई किया गया है, ताकि इसमें सभी फायर फाइटिंग उपकरण जैसे वॉटर पंप, होज़ और ट्रैफिक कोन आसानी से रखे जा सके। इसमें आपातकालीन स्थितियों के लिए टॉप पर सीढ़ी और स्ट्रेचर भी दिया गया है। हाइलक्स के इस मॉडिफाइड वर्जन की कीमत 70 लाख रुपये से ज्यादा है।
व्हीकल सर्विस के लिए
हाइलक्स पिकअप के इस वर्जन को मोबाइल सर्विस कैरियर में मॉडिफाई किया गया है। ऑयल ल्यूब सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में तैयार किए गए इस मॉडिफाइड पिकअप को व्हीकल मेंटेनेंस, मोबाइल और डोरस्टेप दोनों सर्विस देने के लिए कस्टमाइज़ किया गया है। इसके कार्गो एरिया को रिपेयर और मेंटेनेंस के दौरान काम आने वाले सभी जरूरी उपकरणों को रखने के लिए तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में ये टॉप 10 कार आ रही हैं सभी को पसंद, देखिए पूरी लिस्ट
माइनिंग व कंस्ट्रक्शन
हाइलक्स पिकअप को सरफेस और अंडरग्राउंड ऑपरेशन दोनों के लिए भी मॉडिफाई किया जा सकता है। माइनिंग पर्पज़ के लिए डिजाइन किए गए टोयोटा के इस पिकअप में अतिरिक्त केबिन सुरक्षा के लिए एक्सोस्केलेटल सपोर्ट फ्रेम के साथ फ्रंट विंडस्क्रीन की भी दी है। इस मॉडिफाइड व्हीकल का इस्तेमाल गुड्स और सर्विस को ट्रांसपोर्ट करने और रक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए किया जाता है।
इस एफडीवी (फील्ड डायग्नोसिस व्हीकल) वर्जन को रिमोट लोकेशन में कंस्ट्रक्शन साइट पर स्पेयर और सप्लाई मूवमेंट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हाइलक्स एफडीवी को ऑनसाइट मशीनरी के रखरखाव के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
सिक्योरिटी व बैंकिंग
हाइलक्स पिकअप को पेट्रोलिंग, रिकवरी और असिस्टेंस जैसे सुरक्षा उद्देश्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके कार्गो बे को विंडो के साथ पर्सनल कैरिंग स्ट्रक्चर में भी परिवर्तित किया जा सकता है। हाल ही में टोयोटा हाइलक्स पिकअप को चंडीगढ़ पुलिस के बेड़े में भी शामिल किया गया था।
इस मॉडिफाइड वर्जन के कार्गो बेड को पैसों के ट्रांसपोर्टेशन, डोरस्टेप एटीएम सेवाओं और कैश वॉल्टिंग जैसी बैंकिंग सेवाओं के लिए एक बड़े क्लोज़्ड कैरियर में भी मॉडिफाई किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: एमडब्ल्यू मोटर्स ने तैयार किया फोर्स गुरखा का इलेक्ट्रिक अवतार: जानिए रेंज, टॉप स्पीड और अन्य खूबियां
इंजन व ट्रांसमिशन
टोयोटा हाइलक्स में फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। हमें फ़िलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि ऊपर दिए गए हाइलक्स पिकअप के अलग-अलग वर्जन के साथ कौनसे ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।
कीमत
टोयोटा हाइलक्स के इन कस्टमाइज़्ड वर्जन की प्राइस डिटेल्स फिलहाल हमारे पास नहीं है। भारत में हाइलक्स पिकअप के रेगुलर वर्जन की कीमत 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह इसुजु वी-क्रॉस के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। इसका कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी एसयूवी कारों से भी है।
यह भी देखेंः टोयोटा हाइलक्स ऑन रोड प्राइस