• English
  • Login / Register

जून में टोयोटा की डीजल कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 12, 2024 04:05 pm । सोनूटोयोटा फॉर्च्यूनर

  • 504 Views
  • Write a कमेंट

भारत में कंपनी के केवल तीन डीजल मॉडलः फॉर्च्यूनर, हाइलक्स और इनोवा क्रिस्टा उपलब्ध है

Toyota Diesel Cars June 2024 Waiting Period

भारत में टोयोटा की कई कार बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ कंपनी के प्रोडक्ट हैं और कुछ मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप के तहत उतारे गए हैं। हालांकि शेयर्ड कार केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जबकि खुद की अधिकांश गाड़ियों में डीजल इंजन दिया गया है। यहां हमनें जून में टोयोटा डीजल कारों पर चल रहे वेटिंग पीरियड की लिस्ट साझा की है, जिससे आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि आपको इन्हें घर लाने के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगाः

मॉडल

वेटिंग पीरियड*

इनोवा क्रिस्टा

करीब 6 महीने

हाइलक्स

करीब 1 महीना

फॉर्च्यूनर

करीब 2 महीने

*औसत पैन-इंडिया वेटिंग पीरियड

तीनों डीजल मॉडल में से हाइलक्स सबसे जल्दी डिलीवरी के लिए उपलब्ध है। वहीं फॉर्च्यूनर पर औसत वेटिंग पीरियड 2 महीने जबकि इनोवा क्रिस्टा पर औसत वेटिंग पीरियड 6 महीने है।

पावरट्रेन डीटेल्स

इनोवा क्रिस्टा

इंजन

2.4-लीटर डीजल इंजन

पावर

150 पीएस

टॉर्क

343 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

इनोवा क्रिस्टा केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। अगर आप ऑटोमैटिक गियरबॉक्स चाहते हैं तो फिर पेट्रोल पावर्ड इनोवा हाईक्रॉस ले सकते हैं, जिसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

फॉर्च्यूनर/हाइलक्स

इंजन

2.8-लीटर डीजल इंजन

पावर

204 पीएस

टॉर्क

420 एनएम, 500 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर की डिलीवरी हुई शुरू

हाइलक्स और फॉर्च्यूनर (फॉर्च्यूनर लेजेंडर समेत) दोनों में एक ही इंजन और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। हालांकि फॉर्च्यूनर और फॉर्च्यूनर लेजेंडर में रियर-व्हील-ड्राइव की चॉइस भी मिलती है।

प्राइस और कंपेरिजन

kia carens vs toyota innova crysta

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से 26.55 लाख रुपये के बीच है, वहीं फॉर्च्यूनर कार की प्राइस 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये के बीच है। हालक्स की कीमत 30.40 लाख रुपये से शुरू होती है और 37.90 लाख रुपये तक जाती है।

इनोवा क्रिस्टा को मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस से प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है, वहीं फॉर्च्यूनर कार की टक्कर एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक और जीप मेरिडियन से है। हाइलक्स को इसुजु वी-क्रॉस से ऊपर पोजिशन किया है और इसे फॉर्च्यूनर और ग्लोस्टर जैसी फुल साइज एसयूवी के पिकअप ट्रक विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

नोटः यह कंपनी द्वारा बताया गया टोयोटा मॉडल का पैन-इंडिया औसत वेटिंग पीरियड है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

यह भी देखें: टोयोटा फॉर्च्यूनर कार प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience