टोयोटा डीजल कार वेटिंग पीरियड: जानिए नवंबर में टोयोटा फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा, और हाइलक्स की डिलीवरी के लिए कितना करना पड़ रहा है इंतजार
प्रकाशित: नवंबर 21, 2024 03:20 pm । सोनू । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
- 891 Views
- Write a कमेंट
इस महीने टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले टोयोटा हाइलक्स और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को घर लाने के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है
भारत में फिलहाल ही टोयोटा की कुछ ही डीजल कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा हाइलक्स, और टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल है। इन कारों की ज्यादा लोकप्रियता के चलते हर महीने इन पर लंबा वेटिंग पीरियड रहता है। अगर आप टोयोटा की डीजल कार घर लाने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए नवंबर 2024 में आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है:
मॉडल |
वेटिंग पीरियड |
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा |
2-3 महीने |
टोयोटा हाइलक्स |
2-3 महीने |
टोयोटा फॉर्च्यूनर |
1-2 महीने |
-
नवंबर 2024 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर 2 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस एमपीवी कार में 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 343 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से 26.55 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: नई टोयोटा कैमरी भारत में 11 दिसंबर को होगी लॉन्च
-
टोयोटा फॉर्च्यूनर पर एक से दो महीने का वेटिंग पीरियड है। टोयोटा एसयूवी कार में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। फॉर्च्यूनर कार में इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प और 4-व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर डीजल मॉडल की कीमत 35.93 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये के बीच है।
-
टोयोटा हाइलक्स पर वेटिंग पीरियड 2 से 3 महीने है। इस पिकअप ट्रक में भी फॉर्च्यूनर कार वाला डीजल इंजन दिया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस और 4-व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। टोयोटा हाइलक्स की प्राइस 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये के बीच है।
कंपेरिजन
-
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का मुकाबला मारुति इनविक्टो से है। इसे किआ कैरेंस से ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।
-
टोयोटा फॉर्च्यूनर की टक्कर एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन, और स्कोडा कोडिएक से है।
-
हाइलक्स का मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से है। इसकी प्राइस रेंज में एमजी ग्लोस्टर एसयूवी भी उपलब्ध है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
नोट: आपके राज्य, शहर, डीलरशिप पर उपलब्ध स्टॉक, और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से वेटिंग पीरियड अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में वेटिंग टाइम की सही जानकारी के लिए नजदीकी टोयोटा कार शोरूम पर संपर्क करें।
यह भी देखें: टोयोटा फॉर्च्यूनर कार प्राइस