टोयोटा टाइजर की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: जून 06, 2024 04:39 pm । सोनू । टोयोटा टाइजर
- 376 Views
- Write a कमेंट
यह एसयूवी कार पांच वेरिएंट्सः ई, एस, एस प्लस, जी और वी में उपलब्ध है, इसमें पेट्रोल, सीएनजी और टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की डिलीवरी शुरू हो गई है। भारत में इस क्रोसऑवर कार को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था। यह मारुति फ्रॉन्क्स का क्रॉस-बैज वर्जन है, जिसकी कीमत 7.74 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये के बीच है। इच्छुक ग्राहक इसे टोयोटा डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल + सीएनजी |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
|
पावर |
90 पीएस |
77.5 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
113 एनएम |
98.5 एनएम |
148 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर में मारुति फ्रॉन्क्स वाला ही 100पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
केबिन और सेफ्टी
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर में ड्यूल-टोन इंटीरियर, ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ दिया गया है। इसके टॉप मॉडल में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि बेस और मिड वेरिएंट में 7-इंच यूनिट दी गई है। इसके अलावा इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, और छह एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की कीमत 7.74 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स से है। इसके अलावा इसे किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस