ये हैं 360 डिग्री कैमरा फीचर वाली 10 सबसे सस्ती कार, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: फरवरी 26, 2025 11:32 am । सोनू । टाटा टिगॉर
- 100 Views
- Write a कमेंट
इस लिस्ट में कई कंपनियों की कार शामिल है लेकिन मारुति कार की संख्या सबसे ज्यादा है
भारत का कार बाजार लगातार बढ़ रहा है और यहां नई-नई कारें लॉन्च हो रही हैं। हमारे जैसे भीड़-भाड़ वाले बाजार में कंपनियों को अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों के लिए ज्यादा रोमांचक बनाने की आवश्यकता है। कंपनियां ऐसा कारों में नए-नए फीचर जोड़कर कर रही है जिनमें एक 360 डिग्री कैमरा फीचर भी है। हालांकि यह फीचर पहले महंगी कार में ही मिलता था लेकिन अब सस्ती कार में भी यह फीचर दिया जाने लगा है। अगर आप इस फीचर में दिलचस्पी रखते हैं और कम बजट में ही यह फीचर अपनी कार में चाहते हैं, तो यहां हमनें 10 सस्ती गाड़ियों की लिस्ट बनाई है जिनमें 360 डिग्री कैमरा फीचर दिया गया है।
टाटा टिगोर
कीमत: 8.50 लाख रुपये
वेरिएंट: एक्सजेड प्लस लक्स
हाल ही में टाटा टिगोर को 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला है और इस सेडान कार में 360 डिग्री कैमरा समेत कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस लक्स में यह फीचर दिया गया है और इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में यह 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार है।
निसान मैग्नाइट
कीमत: 8.90 लाख रुपये
वेरिएंट: टेक्ना
निसान मैग्नाइट पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार थी जिसमें 360 डिग्री कैमरा फीचर दिया गया। टेक्ना टॉप मॉडल में यह सेफ्टी फीचर दिया गया है और इसकी कीमत 8.90 लाख रुपये है। मैग्नाइट में यह फीचर 2020 में लॉन्च के वक्त से दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज/टाटा अल्ट्रोज रेसर
कीमत: 9 लाख रुपये/10.50 लाख रुपये
वेरिएंट: एक्सजेड लक्स/आर2
जब टाटा ने अल्ट्रोज रेसर एडिशन को पेश किया तब इसे कई नए फीचर के साथ पेश किया गया, जिनमें से कुछ फीचर रेगुलर अल्ट्रोज में भी दिए गए और उनमें एक 360 डिग्री कैमरा फीचर था। रेगुलर अल्ट्रोज की इस फीचर के साथ कीमत 9 लाख रुपये और रेसर एडिशन की प्राइस 10.50 लाख रुपये है।
मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा
कीमत: 9.82 लाख रुपये/9.92 लाख रुपये
वेरिएंट: अल्फा/वी
मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा को 2022 में मिडलाइफ अपडेट मिला था और उस दौरान इनमें 360-डिग्री कैमरा फीचर शामिल किया गया। दोनों कार में यह सेफ्टी फीचर टॉप मॉडल में दिया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 9.82 लाख रुपये और 9.92 लाख रुपये है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा ग्लैंजा मारुति बलेनो का ही रीबैज्ड वर्जन है।
मारुति डिजायर
कीमत: 9.69 लाख रुपये
वेरिएंट: जेडएक्सआई प्लस
मारुति डिजायर को पिछले साल नवंबर में नया जनरेशन अपडेट मिला था और उस दौरान इसमें 360 डिग्री कैमरा समेत कई नए फीचर शामिल किए गए। यह फीचर जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट से दिया गया है जिसकी कीमत 9.69 लाख रुपये है। डिजायर मारुति की पहली कार है जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
टाटा नेक्सन
कीमत: 11 लाख रुपये से शुरू
वेरिएंट: क्रिएटिव
टाटा नेक्सन में 2023 में फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के साथ 360 डिग्री कैमरा फीचर शामिल किया गया। यह फीचर क्रिएटिव वेरिएंट में दिया गया है। इस फीचर वाली नेक्सन कार की कीमत 11 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये के बीच है। टाटा नेक्सन ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली पहली कार थी।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
टोयोटा टाइजर/मारुति फ्रॉन्क्स
कीमत: 11.48 लाख रुपये
वेरिएंट: वी/अल्फा
मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर दोनों में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है और दोनों की कीमत 11.48 लाख रुपये है। यह फीचर फ्रॉन्क्स के अल्फा और टाइजर के वी वेरिएंट में दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइजर फ्रॉन्क्स का ही रीबैज्ड वर्जन है और इसे मारुति फ्रॉन्क्स के लॉन्च होने के करीब एक साल बाद पेश किया गया था।
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
कीमत: 12.44 लाख रुपये
वेरिएंट: एएक्स5 लग्जरी
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में 360 डिग्री कैमरा फीचर अप्रैल 2024 में शामिल किया। यह फीचर एएक्स5 लग्जरी और इससे ऊपर वाले वेरिएंट में दिया गया है। इस फीचर वाली एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 12.44 लाख रुपये से शुरू होती है। इस वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है।
मारुति ब्रेजा
कीमत: 12.58 लाख रुपये
वेरिएंट: जेडएक्सआई प्लस
मारुति ब्रेजा में 2022 में सेकंड जनरेशन मॉडल के साथ 360 डिग्री कैमरा शामिल किया गया था। यह फीचर इसके केवल टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस में मिलता है जिसकी कीमत 12.58 लाख रुपये है। हाल ही में ब्रेजा को नया अपडेट मिला है और अब इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हो गए हैं।
मारुति एक्सएल6
कीमत: 12.71 लाख रुपये से
वेरिएंट: अल्फा
मारुति एक्सएल6 में 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट के साथ 360 डिग्री कैमरा सेफ्टी फीचर शामिल हुआ था। यह फीचर मिड वेरिएंट अल्फा से दिया गया है जिसकी कीमत 12.71 लाख रुपये है। यह इस फीचर वाली सबसे सस्ती एमपीवी कार है।
क्या आपको लगता है कि 360 डिग्री कैमरा फीचर नीचले वेरिएंट्स में भी मिलना चाहिए? हमें अपने विचार कमेंट में बताएं।
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस