• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन या फॉर्च्यूनर लेजेंडर, जानिए इंस्टाग्राम पोल में लोगों ने कौनसी कार को किया ज्यादा पसंद

संशोधित: जनवरी 26, 2025 10:54 am | सोनू | टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर

  • 762 Views
  • Write a कमेंट

50 प्रतिशत से ज्यादा वोट टोयोटा एसयूवी के बजाए पिकअप के नए एडिशन के पक्ष में पड़े

टोयोटा ने ऑटो एक्सपो 2025 में कई मौजूदा मॉडल और नई कॉन्सेप्ट कार को शोकेस किया, जिनमें वेलफायर एमपीवी और अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट आदि शामिल थी। इनके अलावा टोयोटा के पवेलियन में हाइलक्स पिकअप ट्रक का नया ब्लैक एडिशन और मौजूदा फॉर्च्यूनर लेजेंडर भी डिस्प्ले के लिए रखी गई थी। हमनें हमारे कारदेखो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से पूछा कि अगर उन्हें इन दोनों से कोई एक कार लेनी हो तो वे किसे लेंगे। यहां देखिए हमारे फॉलोवर्स के क्या विचार हैं।

जनता की राय

इंस्टाग्राम पोल में सवाल पूछा गया था कि ‘आप अपनी पार्किंग में कौनसी टोयोटा कार को देखना पसंद करें?, इसके लिए यूजर को तीन विकल्प: हाइलक्स ब्लैक एडिशन, टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर, और ‘इनमें से कोई नहीं’ दिए गए।

CarDekho Instagram Poll

इस पोल पर कुल 6924 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिनमें से 50 प्रतिशत वोट टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन के पक्ष में पड़े। 39 प्रतिशत वोट टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर को मिले, जबकि 10 प्रतिशत लोगों को दोनों में से कोई भी विकल्प पसंद नहीं आया।

टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन में नया क्या है?

जैसा कि नाम से पता चल रहा है टोयोटा हाइलक्स में स्टील्थी ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है। इस पिकअप ट्रक के ज्यादातर हिस्से जैसे ग्रिल, डोर हैंडल और ओआरवीएम पर नया ब्लैक शेड दिया गया है। स्टैंडर्ड हाइलक्स में 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जबकि हाइलक्स ब्लैक एडिशन में व्हील को ब्लैक फिनिश दी है। पीछे की तरफ टोयोटा पिकअप हाइलक्स के कार्गो बैड के हैंडल और बंपर के नीचले हिस्से पर क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर के डिजाइन एलिमेंट्स में शानदार ग्रिल, ओआरवीम पर टर्न इंडिकेटर, और 18-इंच अलॉय व्हील शामिल है। पीछे की तरफ इसमें स्प्लिट एलईडी टेल लैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर विंडो वाइपर शामिल है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर को भी ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया जो भारत में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की फेज 2 टेस्ट ड्राइव हुई शुरू

इंजन

टोयोटा हाइलक्स और फॉर्च्यूनर लेजेंडर दोनों को एक ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और एक समान 2.8-लीटर डीजल इंजन (204पीएस/500एनएम) दिया गया है। टोयोटा हाइलक्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि फॉर्च्यूनर लेजेंडर में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

प्राइस और कंपेरिजन

Toyota Fortuner Legender Rear Right Side

टोयोटा हाइलक्स की कीमत 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर की प्राइस 44.11 लाख रुपये से 48.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला जीप मेरिडियन, स्कोडा कोडिएक, और एमजी ग्लोस्टर से है।

आप टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन और फॉर्च्यूनर लेजेंडर में से कौनसी कार लेना चाहेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: टोयोटा फॉर्च्यूनर कार प्राइस

 

was this article helpful ?

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience