• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की फेज 2 टेस्ट ड्राइव हुई शुरू

प्रकाशित: जनवरी 24, 2025 04:19 pm । स्तुतिमहिंद्रा बीई 6

  • 314 Views
  • Write a कमेंट

फेज 2 टेस्ट ड्राइव शुरू होने के साथ अब इंदौर, कोलकाता और लखनऊ जैसे शहरों के ग्राहक महिंद्रा की इन दोनों कारों को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं

Test drive for BE 6 and XEV 9e now open

  • फेज 1 टेस्ट ड्राइव दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में फिलहाल जारी है।

  • फेज 2 टेस्ट ड्राइव अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में शुरू हो चुकी है।

  • फेज 3 टेस्ट ड्राइव 7 फरवरी 2025 से पैन-इंडिया में शुरू हो जाएगी।

  • यह दोनों इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट : पैक वन, पैक टू और पैक थ्री में आती है।

  • बीई 6 और एक्सईवी 9ई कार में मल्टी-जोन ऑटो एसी, 16-स्पीकर साउंड सिस्टम और ऑटो पार्किंग जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इन दोनों ईवी में दो बैटरी पैक : स्टैंडर्ड 59 केडब्ल्यूएच और बड़ा 79 केडब्ल्यूएच के साथ सिंगल मोटर सेटअप दिया गया है।

  • एक्सईवी 9ई की रेंज 656 किलोमीटर है, जबकि बीई 6 कार 683 किलोमीटर की रेंज देती है।

  • महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.9 लाख रुपए से 26.9 लाख रुपए के बीच है, जबकि एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.9 लाख रुपए से 30.5 लाख रुपए के बीच है।

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह दोनों कारें कंपनी के इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। महिंद्रा इन दोनों कारों की फेज 1 टेस्ट ड्राइव दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों में शुरू कर चुकी है, अब कंपनी ने भोपाल, कोचिन, कोयंबटूर, गोवा, हावड़ा, इंदौर, जयपुर और जालंधर जैसे शहरों में फेज 2 टेस्ट ड्राइव आज से शुरू कर दी है। वहीं, कंपनी इन कारों की पैन-इंडिया टेस्ट ड्राइव 7 फरवरी से शुरू करेगी। महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई में क्या कुछ मिलता है खास डालेंगे इस पर एक नजर:

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई फीचर व सेफ्टी

BE 6 Cabin

महिंद्रा बीई 6 कार में 12.3-इंच डबल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जबकि एक्सईवी 9ई में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलता है। इन दोनों कार में 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। कंफर्ट के लिए इन दोनों कार में मल्टी-जोन ऑटो एसी, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ऑगमेंटेड रिएलिटी हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

Mahindra XEV 9e Dashboard

पैसेंजर सेफ्टी के लिए बीई 6 और एक्सईवी 9ई कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई पावरट्रेन

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई एसयूवी में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर दी गई है, जो रियर व्हील्स तक पावर पहुंचाती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

                                                        महिंद्रा बीई 6 

बैटरी पैक 

59 केडब्ल्यूएच 

79 केडब्ल्यूएच 

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2)

535 किलोमीटर 

683 किलोमीटर 

पावर 

231 पीएस 

286 पीएस 

टॉर्क  

380 एनएम 

380 एनएम 

ड्राइव टाइप 

सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव  

सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव  

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई ये टॉप 10 सेडान कार, देखिए पूरी लिस्ट

                                                          महिंद्रा एक्सईवी 9ई 

बैटरी पैक 

59 केडब्ल्यूएच 

79 केडब्ल्यूएच 

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2)

542 किलोमीटर 

656 किलोमीटर 

पावर

231 पीएस

286 पीएस 

टॉर्क  

380 एनएम 

380 एनएम 

ड्राइव टाइप 

सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव  

सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव  

बीई 6 और एक्सईवी 9ई कार का टॉप वेरिएंट पैक थ्री 180 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है जिसके जरिए इसकी बैटरी 20 से 80 प्रतिशत 20 मिनट में चार्ज हो जाती है।

प्राइस व कंपेरिजन 

Mahindra BE 6 Rivals

महिंद्रा बीई 6 कार की कीमत 18.9 लाख रुपए से 26.9  लाख रुपए के बीच है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी ई विटारा, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और टाटा कर्व ईवी से है।

Mahindra XEV 9e

महिंद्रा एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.9 लाख रुपए से 30.5 लाख रुपए के बीच है। इसका मुकाबला टाटा सफारी ईवी और टाटा हैरियर ईवी से है।

यहां ध्यान देने वाली यह है कि महिंद्रा ने फिलहाल पैक वन और पैक थ्री वेरिएंट की कीमत ही साझा की है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience