भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में ये टॉप 10 कार आ रही हैं सभी को पसंद, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाश ित: फरवरी 03, 2024 01:51 pm । सोनू । टाटा नेक्सन
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
कार के शौकीन लोगों के लिए ऑटो एक्सपो हमेशा खास रहता है और इस दौरान कई नई कारें लॉन्च की जाती है या फिर उन्हें शोकेस किया जाता है। देश में 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो पहली बार आयोजित हो रहा है। यह तीन दिन का इवेंट है जिसका आज आखिरी दिन है। अगर आप भी इस इवेंट में जा रहे हैं तो ये टॉप 10 कार आपको जरूर देखनी चाहिएः
टाटा कर्व
टाटा ने कर्व एसयूवी का प्रोडक्शन के करीब वर्जन शोकेस किया है और साथ ही यह भी कंफर्म हो गया है कि इसमें डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा। टाटा कर्व में कूपे जैसी रूफलाइन दी गई है जबकि इसका डिजाइन नई नेक्सन और हैरियर से इंस्पायर्ड है। कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारेगी जिसमें कुछ अपडेट नजर आएंगे। इन दोनों वर्जन को 2024 में लॉन्च किया जाना है।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी
भारत मोबिलिटी एक्सपो में मर्सिडीज-बेंज ने जी-क्लास का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट शोकेस किया है जिसे ईक्यूजी नाम दिया गया है। इसका डिजाइन रेगुलर जी-वैगन जैसा ही है, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन अपग्रेड दिए गए हैं। इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है, हालांकि यह जरूर कंफर्म हो गया है कि मर्सिडीज ईक्यूजी में 4-मोटर सेटअप (हर व्हील पर एक मोटर) दिया जाएगा। भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है।
टोयोटा हाइलक्स फायरफाइटिंग
अगर आप ये सोचते हैं कि टोयोटा हाइलक्स केवल एडवचेंर और ऑफ रोडिंग के लिए बनी है तो फिर आपको फिर से विचार करने की जरूरत है। कंपनी ने एक्सपो में इसका एक स्पेशल वर्जन डिस्प्ले के लिए रखा है जिसे कस्टमाइज कर फायरफाइटिंग के लिए बनाया गया है। इसके लिए इसमें प्रेशर वाटर पंप, लैडर, मेडिकल किट और कुछ अन्य जरूरी उपकरण फिट किए गए हैं। इसे हाइलक्स रेपिड इंटरवेंशन नाम दिया गया है। इस मॉडल को उन एरिया में आपातकालीन सर्विस मुहैया कराने के हिसाब से डिजाइन किया गया है जहां पर बड़े इमरजेंसी व्हीकल नहीं पहुंच पाते हैं। हाइलाइक्स को फायरफाइटिंग मॉडल में मॉडिफाई करने में करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आया है।
महिंद्रा रॉल.ई कॉन्सेप्ट
महिंद्रा ने इस एक्सपो में बीई.05 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के ज्यादा रग्ड लुकिंग वर्जन को शोकेस किया है जिसे बीई रॉल.ई कॉन्सेप्ट नाम दिया गया है। मार्केट में यह 2025 में आएगी। बीई रॉल.ई में मल्टी-टेरेन टायर, रूफ रेक और अतिरिक्त लाइटिंग दी गई है, इसे ऑफ रोडिंग के लिए ले जाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने एक लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार
टाटा नेक्सन सीएनजी
भारत मोबिलिटी एक्सपो में टाटा नेक्सन सीएनजी को भी शोकेस किया गया है जो भारत की पहली टर्बो-पेट्रोल सीएनजी कार है। इसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका बूट स्पेस करीब 230 लीटर है और इसमें स्पेयर व्हील को नीचे की तरफ फिट किया गया है। टाटा नेक्सन सीएनजी को 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल
ग्रीन फ्यूल ऑप्शन के रूप में आप मारुति वैगनआर और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को देख सकते हैं जिन्हें फ्लेक्स-फ्यूल पावरट्रेन के साथ शोकेस किया गया है। फ्लेक्स फ्यूल कार भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का 2025 से बड़ा हिस्सा बन जाएंगी, क्योंकि सरकार कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कई जरूरी कदम उठा रही है और ऑयल इंपोर्ट की दूसरे देशों पर निर्भरता कम कर रही है। ये दोनों प्रोटोटायप मॉडल 85 प्रतिशत इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल पर चल सकते हैं। वैगन आर में 1.2-लीटर इंजन के साथ फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी दी गई है जबकि टोयोटा एमपीवी में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप के साथ ये टेक्नोलॉजी दी गई है।
स्कोडा एन्याक आईवी
एन्याक स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसका इस एक्सपो के साथ इंडियन मार्केट में डेब्यू हुआ है। भारत में इसे 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यह फीचर लोडेड प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 510 किलोमीटर तक होगी। स्कोडा एन्याक को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसकी कीमत 60 लाख रुपये के करीब हो सकती है। इसका मुकाबला किया ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 से रहेगा।
यह भी पढ़ें: एमडब्ल्यू मोटर्स ने तैयार किया फोर्स गुरखा का इलेक्ट्रिक अवतार: जानिए रेंज, टॉप स्पीड और अन्य खूबियां
मर्सिडीज बेंज एसएल रोडस्टर
मर्सिडीज एएमजी एसएल भारत में उपलब्ध एक स्पोर्ट्स कार है जिसकी मार्केट में लंबी हिस्ट्री है। 12 साल के लंबे गैप के बाद इसने एक बार फिर से अपने 7 जनरेशन वर्जन में वापसी की है। एएमजी एसएल 55 में 4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 476 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये है।
पोर्श टायकन क्रॉस टूरिज्मो
पोर्श ने अपनी फ्लैगशिप ईवी टायकन क्रॉस टूरिज्मो को इस ऑटो इवेंट में डिस्प्ले के लिए रखा था। टायकन के इस वर्जन का रियर प्रोफाइल काफी अलग नजर आया और इसके सेडान वर्जन के मुकाबले इस वर्जन में ज्यादा लगेज स्पेस दिया गया है। जहां पोर्श की ये इलेक्ट्रिक कार काफी अलग तरह का प्रोडक्ट है, मगर शोकेस किए गए मॉडल में #Drive2Extremes के ग्राफिक्स नजर आए थे। ये एक स्पेशल कैंपेन का हिस्सा था जहां कंपनी ने टायकन क्रॉस टूरिज्मो को -30 डिग्री सेल्सियस और +30 डिग्री सेल्सियस दोनों तरह के तापमान में ले जाकर इसकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो को भी शोकेस किया गया जो काफी आकर्षक कार नजर आई। ये इटैलियन सुपरकार मैन्यूफैक्चरर की अब तक की सबसे पावरफुल कार है जिसका आउटपुट 1000 पीएस है। सबसे खास बात ये भी है कि ये लैम्बॉर्गिनी का पहला इलेक्ट्रिफाइड सीरीज प्रोडक्शन मॉडल है जिसमें 3 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 6.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी12 पेट्रोल इंजन से जुड़ी है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 2.5 सेकंड्स का समय लगता है और इसकी कीमत 8.89 करोड़ रुपये है।
यदि आपने भी इस ऑटो इवेंट में भाग लिया था तो कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आपको कौनसा मॉडल आया सबसे ज्यादा पसंद।