महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने एक लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार
प्रकाशित: फरवरी 02, 2024 08:09 pm । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
स्कॉर्पियो एन ने महज 30 मिनट के अंदर एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन इसकी इतनी यूनिट तैयार करने में कंपनी को करीब डेढ़ साल लग गए
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था और इसे पुरानी स्कॉर्पियो के नए जनरेशन मॉडल के तौर पर पेश किया गया था। लॉन्च के वक्त स्कॉर्पियो एन पूरी तरह से नई थी, प्लेटफार्म से लेकर डिजाइन और फीचर तक इसमें नए थे। आज स्कॉर्पियो एन महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। अब महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन की एक लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा किया है और यह मुकाम हासिल करने में कंपनी को 19 महीने लगे हैं।
अब तक का सफर
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन अपने लॉन्च से पहले ही चर्चाओं में आ गई थी और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जब महिंद्रा ने इस एसयूवी कार की बुकिंग शुरू की तो महज 30 मिनट के अंदर इसकी एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई थी। तब से स्कॉर्पियो एन पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है हालांकि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बढ़ाने पर भी जोर दिया हुआ है। अब जाकर 2024 में महिंद्रा ने इस एसयूवी की एक लाख यूनिट तैयार कर ली है।
हालांकि इस अवधि में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए, लेकिन इसके बावजूद यह एसयूवी सुर्खियों में बनी रही फिर वह चाहे रिकॉल की वजह से हो, या फीचर लिस्ट अपडेट करने के चलते या फिर नए क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग के चलते।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग
हाल ही में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन के मिड वेरिएंट की फीचर लिस्ट से कुछ फीचर्स कम किए हैं, साथ ही नए साल की शुरुआत से इसकी प्राइस में भी इजाफा किया गया।
फीचर और सेफ्टी
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन अब काफी फीचर लोडेड कार बन चुकी है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन एसी, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑस्ट्रेलियन एनकैप क्रैश टेस्ट में हुई फेल, मिली 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग
इंजन और ट्रांसमिशन
महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन में दो इंजन ऑप्शनः 2.2-लीटर डीजल (132 पीएस/ 300एनएम और 175 पीएस/ 400 एनएम) और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (203 पीएस/ 380 एनएम) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन के साथ इसमें फोर-व्हील-ड्राइव की चॉइस भी रखी गई है।
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 14 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, सफारी, हुंडई क्रेटा और अल्कजार से है।
यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस