• English
  • Login / Register

पेटीएम फास्टैग और केवायसी अपडेटः क्या फरवरी के बाद भी काम करेगा आपका फास्टैग, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 06, 2024 07:35 pm । सोनू

  • 474 Views
  • Write a कमेंट

29 फरवरी 2024 के बाद आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है, जबकि पेटीएम द्वारा जारी फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे

FASTag Deadlines February 2024

टोल प्लाजा पर पेमेंट के लिए अब फास्टैग अनिवार्य हो चुका है और इन दिनों फास्टैग दो बातों को लेकर सुर्खियों में है। पहली तो ये कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने फास्टैग केवायसी की डेडलाइन बढ़ा दी है, और दूसरी पेटीएम द्वारा जारी किए गए फास्टैग को लेकर है क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को बैन कर दिया है। यहां हमनें इन दोनों के बारे में नीचे संक्षिप्त में बताया है जिस पर आप भी डालिए एक नजरः

एनएचएआई ने फास्टैग केवायसी की डेडलाइन बढ़ाई

एनएचएआई ने हाल ही में टोल कलेक्शन को ज्यादा सुविधाजनक और टोल प्लाजा पर लगने वाले समय को कम करने के लिए ‘एक व्हीकल, एक फास्टैग’ नाम से नई पहल शुरू की है। इस प्रोग्राम के तहत एनएचएआई ने सभी व्हीकल ऑनर्स को आरबीआई गाइडलाइन के तहत अपने फास्टैग की केवायसी करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले यह डेडलाइन 31 जनवरी थी जिसे अब बढ़ाकर 29 फरवरी कर दिया गया है।

क्यों पड़ी केवायसी की जरूरत?

एनएचएआई को ऐसा करने की सबसे ज्यादा जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि एक व्हीकल पर कई फास्टैग जारी हुए हैं और कुछ मामलों में तो एक फास्टैग कई व्हीकल के लिए इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में एक बार जब केवायसी हो जाएगी तो प्रत्येक व्हीकल के लिए केवल एक ही रजिस्टर्ड फास्टैग वैलिड होगा।

फास्टैग केवायसी नहीं कराने पर क्या होगा?

अगर आपने डेडलाइन समाप्त होने से पहले केवायसी नहीं कराई तो आपकी गाड़ी का फास्टैग बंद हो जाएगा, फिर भले ही उसमें कुछ बैलेंस ही क्यों ना बचा हो। इसके अलावा अगर आपने अपनी गाड़ी के लिए कई फास्टैग इश्यू कराए हैं तो केवायसी के बाद लेटेस्ट में खरीदा गया फास्टैग ही वैलिड होगा और बाकी सब बंद हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी एक्सपो अब हर साल होगा आयोजित, क्या ऑटो एक्सपो की जगह ले सकता है ये इवेंट?

व्हीकल ऑनर्स के लिए अच्छा यही रहेगा कि वे अपने फास्टैग की अभी केवायसी करवा लें। फास्टैग केवायसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। केवायसी अपडेट करवा चुके लोगों को फास्टैग के साथ टोल प्लाजा से गुजरने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

पेटीएम पेमेंट बैंक फास्टैग की समस्या

हाल ही में रिवर्ज बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कुछ अनियमितताओं के चलते पेटीएम पेमेंट बैंक को बैन किया है और 29 फरवरी के बाद अकाउंट व वॉलेट में नए डिपोजिट लेने पर रोक लगाई है, जिसमें पेटीएम द्वारा जारी फास्टैग भी शामिल है। देश में पेटीएम द्वारा सबसे ज्यादा फास्टैग जारी किए गए हैं, ऐसे में इस समस्या से प्रभावित होने वाली लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है।

फरवरी 2024 के आखिर तक यूजर अपने पेटीएम फास्टैग में पैसे डाल सकते हैं और समय सीमा के बाद भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि जब आपका बैलेंस समाप्त हो जाएगा तो फिर आप पेटीएम फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे और ना ही इससे टोल पर पेमेंट कर पाएंगे।

पेटीएम सीईओ आरबीआई से यह बैन हटाने के लिए आग्रह कर रहे है, लेकिन हमें अभी यह नहीं पता है कि आरबीआई जल्द ही इस फैसले को वापस लेगी या नहीं। ऐसे में हम आपको कोई परेशानी ना हो इसके लिए यह सुझाव देंगे आप किसी बैंक या दूसरे प्रोवाइडर से नया फास्टैग लें और समय पर उसकी केवायसी करवा लें।

हम फास्टैग की खबरों पर नजर बनाएं हुए हैं और इसके बारे में नए अपडेट पाने के लिए आप कारदेखो से जुड़े रहें।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience