• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर: पीछे वाले हिस्से की दिखी झलक, साल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

संशोधित: फरवरी 08, 2024 07:30 pm | स्तुति | महिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

5-door Mahindra Thar Spied

  • महिंद्रा थार 3-डोर वर्जन के मुकाबले इसकी डिजाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं।

  • इस  एसयूवी कार में नई केबिन थीम दी जा सकती है।

  • थार 5-डोर वर्जन में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे।

  • भारत में महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन 2024 के सबसे चर्चित मॉडल्स में से एक है, लेकिन यह फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में है। इस गाड़ी की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, मगर इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा चुका है जिससे संकेत मिले हैं कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।  हाल ही में नजर आए टेस्टिंग मॉडल में में थार 5-डोर वर्जन की रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है।

एक्सटीरियर

5-door Mahindra Thar Rear

इस एसयूवी कार की रियर प्रोफाइल मौजूदा थार 3-डोर वर्जन से काफी हद तक मिलती जुलती लग रही है। पीछे की तरफ इसमें टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और रेक्टेंगुलर एलईडी टेललाइट दी गई है, जिसे वर्टिकल पोजिशन किया गया है। इसके रियर बंपर की डिजाइन भी मौजूदा थार जैसी ही है।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी vs महिंद्रा थार: कौनसी ऑफ रोडर है रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से बेहतर, जानिए यहां

इसकी फ्रंट प्रोफाइल भी थार 3-डोर वर्जन जैसी ही है। आगे की तरफ इसमें मौजूदा थार की तरह ही सर्कुलर हेडलाइट (अब एलईडी यूनिट रिंग एलईडी डीआरएल के साथ) और बंपर डिजाइन दी गई है। इसकी फ्रंट ग्रिल को थोड़ा बहुत मॉडिफाई किया गया है, जबकि इसके फॉग लैंप्स अभी भी हैलोजन यूनिट्स ही है।

5-door Mahindra Thar Side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें रियर पैसेंजर के लिए दो एडिशनल डोर दिए गए हैं, जबकि इसके अलॉय व्हील्स की डिजाइन थार 3-डोर वर्जन जैसी ही है। इस एंगल से इस एसयूवी कार का लंबा व्हीलबेस साफ तौर पर नजर आता है।

फीचर व सेफ्टी

5-door Mahindra Thar Cabin

हाल ही में जारी हुई तस्वीरों में 5-डोर महिंद्रा थार के केबिन की झलक देखने को मिली थी, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (शायद 10.25-इंच यूनिट) नजर आया था। इन स्क्रीन के अलावा इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने एक लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार 

सुरक्षा के लिए महिंद्रा की इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। थार 5-डोर वर्जन के टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा फीचर दिया जा सकता है।

इंजन

Mahindra Thar Engine

महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल में 3-डोर वर्जन वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल दिए जाएंगे। यह इंजन थार 3-डोर वर्जन में 152 पीएस (पेट्रोल) और 132 पीएस (डीजल) की पावर देता है। अनुमान है कि थार 5-डोर वर्जन में इस इंजन को थोड़ा ट्यून करके पेश किया जा सकता है। महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन में रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सेटअप दिया जा सकता है।

संभावित कीमत व मुकाबला

5-door Mahindra Thar Rear

महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन को भारत में 2024 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी कार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह मारुति जिम्नी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगी। इसका सीधा मुकाबला अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से रहेगा।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
joh
Feb 10, 2024, 10:59:32 AM

I spotted the 5 door Thar testing on Chennai new outer ring road yesterday 9th Feb 2024 at around 9 pm. It looks great

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience