5 डोर महिंद्रा थार एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारियां आई सामने
प्रकाशित: जनवरी 31, 2024 03:35 pm । भानु । महिंद्रा थार रॉक्स
- 594 Views
- Write a कमेंट
- इस साल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च
- 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की दी जाएगी चॉइस जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के मिलेंगे ऑप्शंस
- रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन के मिलेंगे ऑप्शंस
- बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे मिलेंगे फीचर्स
- 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है शुरूआती कीमत
इस साल लॉन्च होने वाली कारों में महिंद्रा थार 5 डोर का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है और काफी समय से इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है। कई बार थार के इस लंबे वर्जन के स्पाय शॉट्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं मगर ये हर बार कवर के साथ नजर आई है। मगर इसबार सामने आई लेटेस्ट स्पाय शॉट्स के जरिए इसके ,डिजाइन,इंटीरियर और फीचर्स से जुड़ी नई डीटेल्स सामने आई है। महिंद्रा थार के इस बड़े वर्जन के बारे में अब तक क्या कुछ आया सामने,जानिए आगे:
एक्सटीरियर
5 डोर थार का ओवरऑल डिजाइन इसके मौजूदा 3 डोर थार जैसा ही है मगर इसकी ग्रिल को थोड़ा सा अपडेट किया गया है और इसके राउंड हेडलाइट्स के लिए सिग्नेचर को अपडेट भी किया गया है। इसके अलावा इसमें नए फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी नजर आ रहे हैं ।
दो एडिशनल डोर्स को छोड़ दें तो इसके साइड प्रोफाइल में 3 डोर वर्जन के कंपेरिजन में इसमें अलग डिजाइन के 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन में भी कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है और इसके टेलगेट पर भी स्पेयर व्हील लगा हुआ है।
इंटीरियर
इसके केबिन में जो सबसे पहले आप एक चीज नोटिस करेंगे वो है डैशबोर्ड पर नया ड्युअल टोन ब्लैक एंड ब्राउन थीम। इसके डैशबोर्ड पर बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नजर आया है जो कि 10.25 इंच यूनिट हो सकती है। ये यूनिट अपडेटेड एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में भी दी गई है। इस स्क्रीन के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी और महिंद्रा एड्रीनोएक्स कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
इसकी फ्रंट सीट्स भी इसके 3 डोर वर्जन जैसी नजर आ रही है मगर इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए आर्म रेस्ट भी दिए गए हैं।
5 डोर थार के रियर सीट के डिजाइन में कंपनी ने बदलाव किए हैं और यहां तीन लोग बैठ सकते हैं और इसमें बीच में बैठने वाले पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट भी दिया गया है। नई 5 डोर थार एसयूवी में फोल्ड आउट सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलेगा जिसके साथ कपहोल्डर्स का फीचर भी दिया जा सकता है।
फीचर्स
बड़े टचस्क्रीन के अलावा 5 डोर थार में 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी जा सकती है। इसके अलावा इस एसयूवी में सिंगल पेन सनरूफ, फ्रंट में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक फ्यूल कैप रिलीज और एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
सेफ्टी के लिए नई 5 डोर थार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे साथ ही इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है।
पावरट्रेन
नई महिंद्रा थार 5 डोर कार में मौजूदा मॉडल वाले 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। हालांकि, यह इंजन इसमें ज्यादा पावर आउटपुट दे सकता है इन इंजन को इसमें ज्यादा आउटपुट के साथ पेश किया जा सकता है जो 3 डोर वर्जन में 152 पीएस (पेट्रोल) और 132 पीएस (डीजल) का आउटपुट दे रहे हैं। इन दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन में रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और 4-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) ऑप्शंस भी मिल सकते हैं।
कीमत व मुकाबला
भारत में महिंद्रा थार 5-डोर की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। साइज और परफॉर्मेंस को देखते हुए इसका मुकाबला मारुति जिम्नी से रहेगा और ये अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से ज्यादा फीचर लोडेड एसयूवी साबित होगी।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस