• English
    • Login / Register

    2025 टाटा टियागो एनआरजी नई टाटा टियागो से कितनी है अलग, जानिए यहां

    प्रकाशित: मार्च 14, 2025 10:50 am । स्तुति

    1.1K Views
    • Write a कमेंट

    टाटा टियागो एनआरजी में ब्लैक बंपर और क्लैडिंग दी गई है जिससे यह काफी दमदार लगती है

    Here’s How Different The Updated Tata Tiago NRG Looks Compared To The New Tata Tiago

    हाल ही में टाटा टियागो एनआरजी को 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला है, जिसके चलते इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई हल्के फुल्के बदलाव देखने को मिले हैं। एनआरजी से पहले रेगुलर टाटा टियागो को भी 2025 मॉडल ईयर अपडेट दिया गया था। डिजाइन के मामले में 2025 टियागो एनआरजी स्टैंडर्ड टाटा टियागो से कितनी है अलग, जानेंगे इसके बारे में आगे:

    आगे की डिजाइन

     

    टाटा टियागो के दोनों वर्जन में नई ग्रिल और एलईडी हेडलाइट दी गई है। हालांकि, दोनों मॉडल्स में से टियागो एनआरजी ज्यादा दमदार ऑप्शन है, इसकी वजह इसमें दिया गया ब्लैक बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट है। जबकि, रेगुलर टियागो में क्रोम फिनिश्ड एयर डैम और फॉग लाइट दी गई है जो टियागो एनआरजी में नहीं मिलती है।

    साइड

    टियागो एनआरजी में कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं, जबकि रेगुलर टियागो में 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। टियागो एनआरजी का ग्राउंड क्लियरेंस 181 मिलीमीटर है। टियागो एनआरजी को जो चीज स्टैंडर्ड टियागो से अलग बनाती है वो है इसकी साइड बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक डोर हैंडल्स और ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर)।

    पीछे की डिजाइन

    टियागो एनआरजी में बंपर पर ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। एनआरजी में टेलगेट पर ग्रे गार्निश मिलती है जिस पर 'एनआरजी' ब्रांडिंग दी गई है। जबकि, रेगुलर टियागो में टेलगेट के निचले हिस्से पर क्रोम गार्निश दी गई है।

    इंटीरियर

    रेगुलर टाटा टियागो में ड्यूल-टोन ग्रे और व्हाइट कलर केबिन थीम दी गई है, जबकि टियागो एनआरजी में ऑल-ब्लैक केबिन के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिलने से टियागो के दोनों वर्जन में नए डिजाइन के सेंट्रल एसी वेंट्स और इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हो गया है।

    टियागो और टियागो एनआरजी में 10.25-इंच टचस्क्रीन, नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो हेडलाइट्स और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं। टाटा टियागो के स्टैंडर्ड वर्जन में ऑटो एसी भी दिया गया है।
    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इन दोनों कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं।

    इंजन ऑप्शन

    टाटा टियागो और टियागो एनआरजी में पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    इंजन 

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-सीएनजी 

    पावर 

    86 पीएस 

    75.5 पीएस 

    टॉर्क 

    113 एनएम 

    95.5 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी 

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी 

    प्राइस व कंपेरिजन

    टाटा टियागो एनआरजी 

    टाटा टियागो 

    7.20 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये 

    5 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये 

    सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

    टाटा टियागो का मुकाबला मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है।

    यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience