सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन का पहली बार टीजर हुआ जारी, जानिए क्या कुछ खास आया नजर
प्रकाशित: मार्च 17, 2025 07:29 pm । भानु । सिट्रोएन बसॉल्ट
- 223 Views
- Write a कमेंट
- ऑल ब्लैक ओआरवीएम्स,ब्लैक ग्रिल और अलॉय व्हील्स नजर आए इस टीजर वीडियो में
- ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है इसमेंं
- स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 10.2 इंच टचस्क्रीन और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं इसमें
- 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के दिए गए हैं ऑप्शंस
- स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है कीमत
पिछले कुछ सालों में इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में काफी कारों के ब्लैक एडिशन पेश हुए जिसकी शुरूआत टाटा की कारों से हुई थी। इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए सिट्रोएन बसॉल्ट का भी डार्क एडिशन लॉन्च होगा जिसका पहला टीजर सिट्रोएन की ओर से जारी किया गया है।
टीजर में क्या आया नजर?


ये वीडियो तो काफी छोटा है जिससे इसकी ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई है मगर मार्केट में उपलब्ध दूसरे ब्लैक एडिशंंस की तरह इसमें ऑल ब्लैक एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन दिया गया जाएगा जिसमें ओआरवीएम्स,ग्रिल और अलॉय व्हील्स जैसे एलिमेंट्स ब्लैक कलर में नजर आएंगे।
संभावित केबिन और फीचर अपडेट्स
बसॉल्ट के डार्क एडिशन के टीजर वीडियो में तो इसके केबिन की झलक नजर नहीं आई है मगर इसमें ब्लैक सीटों की झलक नजर आ रही है। एक्सटीरियर की तरह इसके इंटीरियर में भी ऑल ब्लैक केबिन थीम नजर आ सकती है।
फीचर्स की बात करें तो बसॉल्ट डार्क एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर्स ही दिए जाएंगे। इनमें 10.2 इंच की टचस्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी और 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एक रिवर्सिंग कैमरा शामिल हैं।
पावरट्रेन डीटेल्स
सिट्रोएन बसॉल्ट में दो पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
190 एनएम (एमटी), 205 एनएम (एटी) |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
माइलेज |
18 किलोमीटर प्रति लीटर |
19.5 (एमटी), 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी) |
कंपनी की ओर से इस एसयूवी कूपे के ब्लैक एडिशन की पावरट्रेन डीटेल्स जारी की जानी है।
कीमत और कंपेरिजन
सिट्रोएन बसॉल्ट के डार्क एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा हो सकती है। सिट्रोएन बसॉल्ट कार की कीमत 8.25 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। सिट्रोएन बेसाल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी है।