अप्रैल 2025 से मारुति कार की प्राइस में होगा इजाफा, 4 प्रतिशत तक बढ़ेगी कीमत
प्रकाशित: मार्च 17, 2025 07:13 pm । सोनू
- 172 Views
- Write a कमेंट
लागत और ऑपरेशन खर्चें बढ़ने की वजह से कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है
मारुति ने अप्रैल 2025 से अपनी कार की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। सभी मारुति एरीना और नेक्सा मॉडल की प्राइस में इजाफा किया जाएगा जिसमें कुल 17 मॉडल शामिल है। मारुति के अनुसार कार की कीमत 4 प्रतिशत तक बढ़ेगी जो मॉडल के अनुसार अलग-अलग होगी।
कार की कीमत बढ़ाने की वजह
मारुति ने कहा है कि बढ़ती लागत और ऑपरेशन खर्चों के चलते कंपनी को कीमत बढ़ोतरी का भार ग्राहकों पर डालना पड़ रहा है। यहां हमनें आपकी जानकारी के लिए मौजूदा मॉडल वाइज मारुति कार की प्राइस लिस्ट दी है:
एरीना मॉडल
मॉडल |
कीमत |
मारुति ऑल्टो के10 |
3.99 लाख रुपये से 6.21 लाख रुपये |
मारुति एस-प्रेसो |
4.27 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये |
मारुति ईको |
5.27 लाख रुपये से 6.70 लाख रुपये |
मारुति सेलेरियो |
5.64 लाख रुपये से 7.37 लाख रुपये |
मारुति वैगनआर |
5.64 लाख रुपये से 7.47 लाख रुपये |
मारुति स्विफ्ट |
5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये |
मारुति डिजायर |
6.84 लाख रुपये से 10.19 लाख रुपये |
मारुति अर्टिगा |
8.84 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये |
मारुति ब्रेजा |
8.69 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये |
नेक्सा मॉडल
मॉडल |
कीमत |
मारुति इग्निस |
5.85 लाख रुपये से 8.12 लाख रुपये |
मारुति बलेनो |
6.70 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये |
मारुति फ्रॉन्क्स |
7.52 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये |
मारुति सियाज |
9.41 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये |
मारुति एक्सएल6 |
11.71 लाख रुपये से 14.71 लाख रुपये |
मारुति जिम्नी |
12.76 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये |
मारुति ग्रैंड विटारा |
11.19 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये |
मारुति इनविक्टो |
25.51 लाख रुपये से 29.22 लाख रुपये |
मारुति का फ्यूचर प्लान
मारुति 2030 तक बाजार में 4 नई इलेक्ट्रिक कार उतारने की योजना बना रही है। इन 4 मॉडल में से मारुति ई विटारा (हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस) कंपनी की पहली पेशकश होगी, जबकि अन्य तीन को आने वाले वर्षों में लॉन्च किया जाएगा।