• English
    • Login / Register

    टाटा मोटर्स ने विक्की कौशल को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, टाटा कर्व होगी आईपीएल 2025 की ऑशियल कार

    प्रकाशित: मार्च 21, 2025 10:49 am । सोनूटाटा कर्व

    • 66 Views
    • Write a कमेंट

    आईपीएल 2025 की ऑशियल कार टाटा कर्व उस खिलाड़ी को दी जाएगी जो ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतेगा

    Vicky Kaushal is Tata Motors' newest brand ambassador, Tata Curvv is official car of IPL 2025

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले, इस लीग की टाइटल स्पोंसर टाटा मोटर्स ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को अपनी पैसेंजर और इलेक्ट्रिक कार के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है, और टाटा कर्व को आईपीएल 2025 की ऑफिशियल कार घोषित किया है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आईपीएल 2024 की ऑफिशियल कार टाटा पंच ईवी थी।

    इसका मतलब ये है कि टाटा कर्व उस खिलाड़ी को दी जाएगी जो ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतेगा। यहां हम जानेंगे ऑफिशियल आईपीएल 2025 कार से जुड़ी हर वो बात जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं:

    टाटा कर्व एक्सटीरियर डिजाइन

    टाटा कर्व एक एसयूवी-कूपे कार है, ऐसे में इसका लुक इस सेगमेंट की पारंपरिक एसयूवी से अलग है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी ई है जो इसे एसयूवी-कूपे लुक देती है और दूसरी एसयूवी कार से अलग दिखाती है। मॉडर्न लुक देने के लिए इसमें फ्लश डोर हैंडल और स्पोर्टी अलॉय व्हील के साथ इनमें पेटल जैसा शेप दया गया है। रग्ड लुक के लिए ग्लोस ब्लैक बॉडी क्लेडिंग दी गई है।

    आगे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दी गई है जिसके नीचे हैरियर जैसी ग्रिल और ट्राएंगुलर एलईडी हेडलाइट दी गई है। पीछे की तरफ इसमें आपको कार की पूरी चौड़ाई तक फैली एलईडी लाइट बार और बड़े बंपर के साथ स्किड प्लेट नजर आएगी।

    टाटा कर्व केबिन और फीचर

    Tata Curvv Interior

    टाटा कर्व के केबिन में एंट्री करेंगे तो आप देखेंगे कि इसका डैशबोर्ड लेआउट टाटा नेक्सन से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि यह कोई बुरी बात नहीं है, क्योंकि डैशबोर्ड का डिजाइन काफी मॉडर्न है और अच्छा दिखता है। यहां सबसे बड़ा अंतर ये है कि कर्व में टाटा हैरियर और टाटा सफारी वाला 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

    टाटा कर्व की फीचर लिस्ट में 12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: टाटा कार की प्राइस में अप्रैल 2025 से होगा इजाफा

    टाटा कर्व इंजन

    Tata Curvv Engine

    टाटा कर्व में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    स्पेसिफिकेशन

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    120 पीएस

    125 पीएस

    118 पीएस

    टॉर्क

    170 एनएम

    225 एनएम

    260 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

    *डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    इसका मुकाबला किनसे है?

    टाटा कर्व को हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के एसयूवी-कूपे विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

    यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience