• English
    • Login / Register

    जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च, कीमत 19.49 लाख रुपये से शुरू

    संशोधित: मार्च 17, 2025 05:56 pm | सोनू | जीप कंपास

    • 253 Views
    • Write a कमेंट

    सैंडस्टॉर्म एडिशन एक तरह से 49,999 रुपये का एसेसरीज पैक है जिसमें नए फीचर के साथ कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड शामिल हैं, और इसकी सीमित यूनिट ही बेची जाएंगी

    Jeep Compass Sandstorm Edition

    • सैंडस्टॉर्म एडिशन लोअर वेरिएट: स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, और लॉन्गिट्यूड (ओ) पर बेस्ड है।

    • डिजाइन अपडेट में हूड और साइड में नए स्टीकर, और ‘जीप सैंडस्टॉर्म’ बैजिंग शामिल है।

    • लिमिटेड एडिशन में कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग और फ्रंट व रियर डैश कैमरा जैसे नए फीचर भी शामिल है।

    जीप कंपास का नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च हुआ है जिसे कंपनी ने सैंडस्टॉर्म एडिशन नाम दिया है। यह तीन लोअर वेरिएंट: स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, और लॉन्गिट्यूड (ओ) पर बेस्ड है, और इसमें नए बॉडी स्टीकर व फीचर शामिल किए गए हैं। जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट से 49,999 रुपये ज्यादा है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:

    वेरिएंट

    रेगुलर जीप कंपास

    रेगुलर जीप सैंडस्टॉर्म एडिशन

    अंतर

    स्पोर्ट

    19 लाख रुपये 

    19.49 लाख रुपये 

    49,999 रुपये

    लॉन्गिट्यूड

    22.33 लाख रुपये 

    22.82 लाख रुपये 

    49,999 रुपये

    लॉन्गिट्यूड (ओ)

    24.83 लाख रुपये 

    25.32 लाख रुपये 

    49,999 रुपये

    नया क्या है?

    Jeep Compass Gets A New Limited Edition Named The Sandstorm Edition

    सैंडस्टॉर्म एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कुछ नए फीचर दिए गए हैं। डिजाइन अपडेट जीप एसयूवी के केवल हूड पर नए स्टीकर और साइड में ड्यून डेकल तक सीमित है।

    Jeep Compass Gets A New Limited Edition Named The Sandstorm Edition

    इसमें ओआरवीएम के नीचे नई ‘जीप सैंडस्टॉर्म’ बैजिंग भी दी गई है। चूंकि सैंडस्टॉर्म एडिशन एक एसेसरीज पैक है, ऐसे में जीप कंपास के बॉडी शेप में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    Jeep Compass Gets A New Limited Edition Named The Sandstorm Edition

    सैंडस्टॉर्म एडिशन के केबिन में कुछ नई चीजें दी गई है जिनमें नए सीट कवर, कार्पेट और कार्गो मैट शामिल है। इसमें प्रोग्रामेबल एम्बिएंट लाइटिंग और फ्रंट व रियर डैश कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं।

    फीचर और सेफ्टी

    जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन लोअर वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर्ड ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन ऑटो एसी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे शामिल है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें दो एयरबैग (टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग तक), हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन हुआ लॉन्च: 19.64 लाख रुपये रखी गई कीमत,ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन मिलेगा इसमें

    इंजन

    जीप कंपास में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    2-लीटर डीजल

    पावर

    172 पीएस

    टॉर्क

    350 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी*, 9-स्पीड एटी^

    *स्टार - एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन

    ^एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक

    कंपेरिजन

    जीप कंपास का मुकाबला टाटा हैरियर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, और हुंडई ट्यूसॉन से है।

    was this article helpful ?

    जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience