2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड vs जीप कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ): कौनसा वेरिएंट खरीदें?
संशोधित: अक्टूबर 27, 2024 12:24 pm | सोनू | जीप मेरिडियन
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
मेरिडियन के नए बेस मॉडल लॉन्गिट्यूड की कीमत और फीचर लिस्ट कंपास के मिड वेरिएंट लॉन्गिट्यूड के समान है, ऐसे में हमनें इनको कंपेयर करके पता लगाया है कि दोनों में से कौनसा वेरिएंट लेना चाहिए
हाल ही में 2024 जीप मेरिडियन को भारत में लॉन्च किया गया है। इसे दो नए बेस मॉडल के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। मेरिडियन में काफी सारे फीचर जीप कंपास वाले दिए गए हैं, और मेरिडियन के नए लॉन्गिट्यूड वेरिएंट व कंपास मिड वेरिएंट लॉन्गिट्यूड (ओ) की प्राइस और फीचर लिस्ट करीब एक समान है। ऐसे में ऐसे में हमनें इनको कंपेयर करके पता लगाया कि दोनों में से कौनसा वेरिएंट लेना चाहिए:
प्राइस
जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड |
जीप कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) |
24.99 लाख रुपये |
24.83 लाख रुपये |
जीप मेरिडियन बेस मॉडल की कीमत कंपास के बेस वेरिएंट से ऊपर वाले लॉन्गिट्यूड (ओ) से 16,000 रुपये ज्यादा है।
साइज
पैरामीटर |
जीप मेरिडियन |
जीप कंपास |
अंतर |
लंबाई |
4,769 मिलीमीटर |
4,405 मिलीमीटर |
+364 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,859 मिलीमीटर |
1,818 मिलीमीटर |
+41 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,698 मिलीमीटर |
1,640 मिलीमीटर |
+58 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,782 मिलीमीटर |
2,636 मिलीमीटर |
+146 मिलीमीटर |
जीप मेरिडियन का साइज कंपास से बड़ा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मेरिडियन के केबिन में ज्यादा स्पेस और अच्छा बूट स्पेस मिलेगा।
इंजन और गियरबॉक्स
जीप मेरिडियन और कंपास दोनों में समान 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:
इंजन |
2-लीटर डीजल |
पावर |
170 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
गियरबॉक्स* |
6-स्पीड एमटी, 9-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-वहील-ड्राइव |
*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी - ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड और कपांस लॉन्गिट्यूड (ओ) दोनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। दोनों वेरिएंट्स में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है, जबकि टॉप मॉडल्स में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: जीप मेरिडियन vs टोयोटा फॉर्च्यूनर vs एमजी ग्लोस्टर: प्राइस कंपेरिजन
फीचर
फीचर |
जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड |
जीप कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
-
दोनों एसयूवी कार में एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दी गई है, लेकिन मेरिडियन में बडे़ 18-इंच अलॉय व्हील और एलईडी टेल लाइट दी गई है। कंपास में फ्रंट फॉग लैंप्स दिए गए हैं, जिनका मेरिडियन लॉन्गिट्यूड वेरिएंट में अभाव है।
-
ये दोनों वेरिएंट 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, और इनमें फ्रंट व रियर पैसेंजर दोनों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।
-
दोनों में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और ड्यूल-जोन ऑटो एसी दी गई है। इस कंपेरिजन में केवल कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
-
मेरिडियन लॉन्गिट्यूड में 6 एयरबैग दिए गए हैं जबकि कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) में केवल दो एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टीपीएमएस, और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड फोटो गैलरी: एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
कौनसा वेरिएंट खरीदें?
जीप कंपास एक कंफर्टेबल एसयूवी कार है जिसमें पावरफुल इंजन दिया गया है। कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) शुरूआती वेरिएंट होने के बावजजूद इसमें एलईडी हेडलाइट, फॉग लैंप्स और अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है और हमें लगता है कि इस प्राइस रेंज में इसके मुकाबले टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेना पैसा वसूल डील हो सकती है। एक्सयूवी700 में लॉन्गिट्यूड (ओ) वेरिएंट की प्राइस रेंज में 7 सीटर कॉन्फिगरेशन का विकल्प भी दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड में ऊपर बताए कंपास वाले सभी फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और फ्रंट फॉग लैंप्स जैसे फीचर का अभाव है, लेकिन बड़े साइज के चलते इसमें बेहतर केबिन स्पेस मिलता है। मेरिडियन बेस वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं जो सेफ्टी को ज्यादा पुख्ता करते हैं। हालांकि इसकी कीमत 16,000 रुपये ज्यादा है, लेकिन हमारा मानना है कि कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) के मुकाबले मेरिडियन ज्यादा पैसा वसूल डील है।
आप जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड और जीप कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) में से किसे खरीदना चाहेंगे? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: जीप मेरिडियन ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful