• English
  • Login / Register

2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड एमटी vs महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 एल एडब्ल्यूडी एटी: कौनसी कार खरीदें?

प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2024 09:52 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 662 Views
  • Write a कमेंट

एक्सयूवी700 में ना केवल मेरिडियन से ज्यादा फीचर बल्कि ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन भी दिया गया है

हाल ही में जीप मेरिडियन को नया अपडेट मिला है। इसे कुछ नए फीचर और दो नए एंट्री-लेवल वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है और नए अपडेट के बाद इसकी कीमत पहले से काफी कम हो गई है। मेरिडियन के एंट्री-लेवल लॉन्गिट्यूड डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत महिंद्रा एक्सयूवी700 टॉप मॉडल एएक्स7 एल एडब्ल्यूडी के बराबर है। ऐसे में हमनें इन दोनों का प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है, और यह पता लगाया है कि कौनसी एसयूवी कार को लेना पैसा वसूल डील है:

प्राइस

2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड 2डब्ल्यूडी एमटी

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स 7 एल एब्ल्यूडी एटी

24.99 लाख रुपये

24.99 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

इस प्राइस रेंज में आप महिंद्रा एक्सयूवी 700 का टॉप एडब्ल्यूडी डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट भी ले सकते हैं।

साइज

 

2024 जीप मेरिडियन

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स 7 एल

अंतर

लंबाई

4769 मिलीमीटर

4695 मिलीमीटर

+ 74 मिलीमीटर

चौड़ाई

1859 मिलीमीटर

1890 मिलीमीटर

- 31 मिलीमीटर

ऊंचाई

1698 मिलीमीटर

1755 मिलीमीटर

- 57 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2782 मिलीमीटर

2750 मिलीमीटर

+ 32 मिलीमीटर

Jeep Meridian Longitude Side

  • मेरिडियन एक्सयूवी700 से 74 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है और और इसका व्हीलबेस 32 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है।

  • हालांकि एक्सयूवी700 की चौड़ाई और ऊंचाई 2024 मेरिडियन से क्रमश: 31 मिलीमीटर और 57 मिलीमीटर ज्यादा है।

  • यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर बताए एक्सयूवी7000 एएक्स7एल वेरिएंट में 7 सीटर कॉन्फिगरेशन दिया गया है, जबकि मेरिडियन लॉन्गिट्यूड में 5 सीटर लेआउट दिया गया है।

इंजन

मॉडल

2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड एमटी

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स 7 एल

इंजन

2-लीटर डीजल

2.2-लीटर डीजल

पावर

170 पीएस

185 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

450 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

टू-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

  • एक्सयूवी 700 में बड़ा 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो मेरिडियन से 15 पीएस ज्यादा पावर और 100 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।

  • इस प्राइस पॉइंट में मेरिडियन में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि एक्सयूवी700 में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

  • एक्सयूवी700 में ऑल-व्हील-ड्राइव का एडवांटेज भी मिलता है, जबकि मेरिडियन में केवल यह फंक्शन केवल टॉप मॉडल तक सीमित है।

यह भी पढ़ें: 2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड vs जीप कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ): कौनसा वेरिएंट खरीदें?

फीचर

फीचर

2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड 2डब्ल्यूडी एमटी

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स 7 एल एब्ल्यूडी एटी

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • 18-इंच अलॉय व्हील्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • रूफ रेल्स

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • 18-इंच अलॉय व्हील्स

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • शार्क-फिन एंटीना

  • रूफ रेल्स

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट डैशबोर्ड

  • व्हाइट लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट डैशबोर्ड

  • व्हाइट लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

कंफर्ट

  • एनालॉग क्लस्टर के साथ 7-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले

  • डुअल-ज़ोन एसी

  • रियर एसी वेंट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • फ्रंट पावर विंडो

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • कीलेस एंट्री

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • डुअल-ज़ोन एसी

  • दूसरी और तीसरी रो में एसी वेंट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • ओआरवीएम के लिए मेमोरी फ़ंक्शन

  • मेमोरी और वेलकम फ़ंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली सीटें

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • पैनोरमिक सनरूफ़

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 10.1 इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 6 स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले

  • 12 स्पीकर वाला सोनी साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डिफॉगर

  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • रोलओवर मिटिगेशन

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • 7 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डिफॉगर

  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • लेवल 2 एडीएएस

  • इस प्राइस पॉइंट पर एक्सयूवी700 टॉप मॉडल में 2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड से ज्यादा प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस मिलता है।

  • एक्सयूवी700 में इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप (दोनों 10.25-इंच), मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। जबकि मेरिडियन में इन सभी फीचर का अभाव है।

  • वहीं मेरिडियन में 10.1-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन एसी, ऑटो हेडलैंप्स, और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे बेसिक फीचर दिए गए हैं।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए एक्सयूवी700 में 7 एयरबैग (एक एक्स्ट्रा नी एयरबैग), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • मेरिडियन में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

कौनसी कार खरीदें?

इस कंपेरिजन से यह पता चला है कि एक्सयूवी700 टॉप मॉडल एएक्स 7 एल एडब्ल्यूडी ऑटोमैटिक को लेना ज्यादा पैसा वसूल डील है, क्योंकि इसमें बड़ी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड सीटें, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे ज्यादा प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसमें मेरिडियन के मुकाबले अच्छे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं, जिनमें 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा एक्सयूवी700 में ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन का एडवांटेज भी मिलता है।

वहीं जीप मेरिडियन के एंट्री लेवल वेरिएंट में एक्सयूवी700 वाले प्रीमियम फीचर नहीं दिए गए हैं, हालांकि इसमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, 10.1-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन एसी, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सभी बेसिक फीचर मिलते हैं। जीप एसयूवी के लॉन्गिट्यूड वेरिएंट में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, लेकिन इसमें एडीएएस का अभाव है।

अगर आप ज्यादा फीचर वाली 7 सीटर एसयूवी कार लेना चाहते हैं और उसमें ज्यादा पावरफुल इंजन भी पसंद सकते हैं तो फिर एक्सयूवी700 आपके लिए बेहतर विकल्प है। हालांकि अगर आपको ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहिए और इसके लिए आप फीचर से समझौता करने को तैयार हैं तो फिर मेरिडियन का एंट्री लेवल वेरिएंट ले सकते हैं।

आप जीप मेरिडियन और महिंद्रा एक्सयूवी700 में से कौनसी एसयूवी कार लेना पसंद करेंगे? हमें अपने विचार कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience