• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में महिंद्रा एक्सयूवी700 के मुकाबले मिलता है इन 10 फीचर का एडवांटेज

प्रकाशित: फरवरी 14, 2025 03:01 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सईवी 9ई

  • 290 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट के कई सारे फीचर जैसे ट्रिपल स्क्रीन सेटअप और ऑटो पार्क महिंद्रा की कार में पहली बार दिए गए हैं

Mahindra XEV 9e and Mahindra XUV700

महिंद्रा एक्सईवी 9ई भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह महिंद्रा की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है। वहीं, महिंद्रा के इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) पोर्टफोलियो में एक्सयूवी700 फ्लैगशिप एसयूवी कार है। यह दोनों एसयूवी कार फीचर लोडेड हैं, लेकिन नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में एक्सयूवी700 के मुकाबले ज्यादा दमदार फीचर मिलते हैं। महिंद्रा एक्सईवी 9ई एसयूवी में एक्सयूवी700 के मुकाबले कौनसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जानेंगे आगे:

एनएफसी कार अनलॉकिंग

The Mahindra XEV 9e and BE 6e get an NFC (near field communication) car unlocking feature

एक्सईवी 9ई में एनएफसी सपोर्टेड कार की दी गई है जिसे टैप करके गाड़ी को लॉक व अनलॉक किया जा सकता है। इस फीचर के चलते गाड़ी को रेगुलर चाबी से ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती है और कार को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

ट्रिपल स्क्रीन लेआउट

The Mahindra XEV 9e comes with a 3-screen setup

एक्सईवी 9ई कार के केबिन में तीन 12.3-इंच स्क्रीन दी गई है जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट और फ्रंट पैसेंजर एंटरटेनमेंट के लिए एक्सक्लूसिव स्क्रीन शामिल है। इसकी तीसरी स्क्रीन फ्रंट पैसेंजर को ओटीटी कंटेंट देखने, ऑनलाइन कॉल करने और गेम खेलने की सुविधा देती है। कंपनी ने इन स्क्रीन में क्लाइमेट सेटिंग और वॉल्यूम के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स भी दिए हैं।

इल्युमिनेशन के साथ फिक्सड ग्लास रूफ

The Mahindra XEV 9e and BE 6e have a fixed glass roof with illumination

इसमें लाइट स्ट्रिप के साथ इल्युमिनेटेड फिक्सड पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है। इसकी लाइट स्ट्रिप 16 मिलियन कलर को दर्शाती है। इसमें ड्राइविंग स्पीड के अनुसार लाइट का कलर बदलता है और केबिन की एम्बिएंट लाइटिंग के साथ सिंक होता है।

इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

The Mahindra XEV 9e and BE 6e have a 2-spoke steering wheel with illuminated logos

महिंद्रा एक्सईवी 9ई एसयूवी में इल्युमिनेटेड 'इंफिनिटी' लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें वॉल्यूम और मेन्यू कंट्रोल के लिए स्विच और बैटरी रिजनरेशन को एडजस्ट करने के लिए पैडल शिफ्टर दिए गए हैं। इसमें वन-पैडल ड्राइव और बूस्ट मोड के लिए बटन भी दिए गए हैं।

ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेडअप डिस्प्ले

The Mahindra XEV 9e and BE 6e have an AR-based heads-up display

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में ऑगमेंटेड रियल्टी टेक्नोलॉजी के साथ हेडअप डिस्प्ले दिया गया है जो विंडशील्ड पर स्पीड और नेविगेशन से जुड़ी जानकारी देता है। यह प्रोजेक्टेड डेटा के लिए 3डी इफेक्ट तैयार करने के लिए ब्राइटनेस और पोजिशन को भी एडजस्ट करता है।

16-स्पीकर साउंड सिस्टम

The Mahindra XEV 9e and BE 6e have a 16-speaker Harman Kardon sound system

एक्सयूवी 9ई एसयूवी में पावरफुल 1400वाट 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। यह एडवांस ऑडियो सेटअप इमर्सिव सराउंड साउंड एक्सपीरिएंस देता है। यह फीचर मौजूद होने के चलते एक्सयूवी 9ई कार मुकाबले में मौजूद टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी को कड़ी टक्कर देगी।

ऑटो पार्क असिस्ट

Mahindra XEV 9e Side

महिंद्रा एक्सयूवी 9ई एसयूवी में ऑटो पार्क असिस्ट सिस्टम दिया गया है जो टाइट या पेरेलल पार्किंग में व्हीकल को आसानी से हैंडल करने में मदद करता है। आप कार के बाहर से पार्किंग को कंट्रोल कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गाड़ी को सही जगह पर ले जा भी सकते हैं।

एलईडी डीआरएल एनिमेशन

इसमें स्लीक एलईडी डीआरएल्स और यूनीक एनिमेशन के साथ टेललाइट दी गई है जो महिंद्रा की किसी कार में पहली बार मिलती है। यह एनिमेशन लॉकिंग व अनलॉकिंग और म्यूजिक प्लेबैक के साथ सिंक होते हैं। इस गाड़ी में 'ग्रूव मी' फंक्शन दिया गया है जो कार में चल रहे म्यूजिक की लय के साथ लाइट को सिंक करके ऑडियो विजुअल एक्सपीरिएंस को और मजेदार बनाते हैं।

सेल्फी कैमरा

The Mahindra XEV 9e and BE 6e get a selfie camera inside for web meetings and driver drowsiness detection

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में इन-केबिन सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका काम ड्राइवर के फेशियल एक्सप्रेशन के बारे में पता लगाना है। अगर ड्राइवर में थकान या उनींदापन के लक्षण दिखते हैं तो यह फीचर ड्राइवर को ब्रेक लेने के लिए अलर्ट देता है। यह कैमरा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी सपोर्ट करता है जिससे कार से ही जूम कॉल किया जा सकता है।

ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर

The Mahindra BE 6e has dual wireless phone chargers

एक्सईवी 9ई कार में सेंटर कंसोल पर ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है जो फ्रंट पैसेंजर को अच्छा कंफर्ट देता है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के मुकाबले एक्सईवी 9ई एसयूवी में यह अतिरिक्त 10 फीचर दिए गए हैं। इनमें से कौनसे फीचर आपको पसंद है और क्यों? हमें कमेंट में बताएं।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience