भारत में जून 2024 में लॉन्च हुई ये नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जुलाई 01, 2024 05:13 pm । सोनू । टाटा अल्ट्रोज रेसर
- 506 Views
- Write a कमेंट
जून 2024 भारत में नई कारों के लॉन्च के मामले में थोड़ा स्लो रहा, फिर भी हमें कुछ नए मॉडल और कुछ एसयूवी के स्पेशल एडिशन मिले। इनमें स्पोर्टी टाटा अल्ट्रोज रेसर और जीप मेरिडियन एक्स तक शामिल थी। यहां हमनें जून 2024 में लॉन्च हुई सभी कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः
टाटा अल्ट्रोज रेसर
प्राइसः 9.49 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये
टाटा अल्ट्रोज रेसर रेगुलर अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है जो जून 2024 के सबसे पॉपुलर लॉन्च में से एक थी। इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके इंजन में सबसे बड़ा अपडेट किया गया है। इसमें नई नेक्सन वाला ज्यादा पावरफुल 120 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
टाटा अल्ट्रोज न्यू वेरिएंट्स
प्राइसः 9 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये
टाटा अल्ट्रोज रेसर की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने रेगुलर अल्ट्रोज के कुछ नए वेरिएंट्स लॉन्च किए, जिन्हें एक्सजेड लक्स और एक्सजेड प्लस एस लक्स नाम से पेश किया गया है, जबकि पुराने एक्सजेड प्लस ओएस वेरिएंट को भी अपग्रेड किया गया। कंपनी ने इनमें अल्ट्रोज रेसर वाले कुछ नए फीचर शामिल किए हैं, जिनमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और छह एयरबैग शामिल है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले वाले पेट्रोल व डीजल इंजन में उपलब्ध है।
स्कोडा कुशाक ओनिक्स एटी
प्राइसः 13.49 लाख रुपये
स्कोडा कुशाक का नया मिड ओनिक्स वेरिएंट 2023 में लॉन्च किया गया था, लेकिन उस दौरान इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया था। जून 2024 में स्कोडा ने कुशाक ओनिक्स एडिशन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जिसकी कीमत मैनुअल वर्जन से 60,000 रुपये ज्यादा रखी गई। जून में स्लाविया और कुशाक के वेरिएंट नाम को बदला गया, साथ ही कुछ समय के लिए इनकी कीमत में भी कटौती की गई।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन
प्राइसः 11.82 लाख रुपये से शुरू
जून में सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस का भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी से इंस्पायर्ड स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिनमें फ्रंट सीट पर जर्सी नंबर ‘7’ और धोनी के सिग्नेचर दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन एसयूवी की केवल 100 यूनिट बेची जाएगी और इसमें नए फीचर के तौर पर डैशकैम दिया गया है। इसमें सी3 एयरक्रॉस वाला टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन दिया गया है।
एमजी ग्लोस्टर स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन
प्राइसः 41.05 लाख रुपये से शुरू
एमजी ने करीब एक साल पहले ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को लॉन्च किया था और जून 2024 में कंपनी ने इसके दो नए ‘स्टॉर्म’ एडिशनः स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म लॉन्च किए। इन दोनों स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं, जबकि केबिन में व्हाइट स्टिचिंग के साथ नई ब्लैक थीम दी गई है। फीचर की बात करें तो इन दोनों में कई डीलर लेवल फिटेड एसेसरीज दी गई है जो इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाती है। एमजी ने इन स्पेशल एडिशन के इंजन में बदलाव नहीं किया है, और इनमें रेगुलर एसयूवी वाला ही डीजल इंजन दिया गया है।
जीप मेरिडियन एक्स
प्राइसः 34.27 लाख रुपये
जीप मेरिडियन का स्पेशल एडिशन ‘एक्स’ जून 2024 में फिर से भारत में लॉन्च किया गया। यह एंट्री-लेवल लिमिटेड (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें साइड स्टेप और व्हाइट अंडरबॉडी लाइटिंग, ग्रे रूफ, ग्रे पॉकेट के साथ अलॉय व्हील, और साइड मोल्डिंग शामिल है। केबिन में रियर इंटरटेनमेंट स्क्रीन, फुटवेल इल्लुमिनेशन, प्रीमियम कार्पेट मैट, सभी विंडो के लिए सनशेड, और एयर प्यूरीफायर शामिल है। मेरिडियन एक्स में रेगुलर मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें ऑप्शनल 4-व्हील-ड्राइवट्रेन दी गई है।
2024 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और जीएलसी
प्राइसः 61.85 लाख रुपये से शुरू (सी-क्लास), और 75.90 लाख रुपये से शुरू (जीएलसी)
मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास सेडान और जीएलसी एसयूवी को जून 2024 में मॉडल ईयर अपडेट मिला। अपडेट के साथ सी-क्लास के नए वेरिएंट उतारे गए और केबिन में कुछ अपडेट किए गए, वहीं जीएलसी में हीटेड और वेंटिलेटेड सीट के साथ रियर साइड एयरबैग दिया गया। दोनों मर्सिडीज कार अभी भी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है।
तो ये हैं भारत में जून 2024 में लॉन्च हुई सभी कार की लिस्ट, आपको इनमें से कौनसी कार पसंदी आई? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।