• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    प्रकाशित: मार्च 18, 2025 07:06 pm । सोनूफॉक्सवेगन गोल्फ जीटीआई

    • 153 Views
    • Write a कमेंट

    भारत में गोल्फ जीटीआई की केवल सीमित यूनिट मिलेगी और इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है

    • चुनिंदा डीलरशिप पर गोल्फ जीटीआई की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

    • इसे मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट, 18 या 19-इंच अलॉय व्हील और ड्यूल एग्जॉस्ट सेटअप के साथ अग्रेसिव और बोल्ड डिजाइन दिया गया है।

    • इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ मैटेलिक पैडल और जीटी लोगो के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

    • इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

    • इसकी कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में जर्मन कार कंपनी का सबसे बड़ा लॉन्च होने जा रही है। लेकिन लॉन्च से पहले इस हॉट हैचबैक कार को भारत की सड़क पर पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह बिना कवर से ढ़की हुई नजर आई है। गोल्फ जीटीआई को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और यहां इसकी सीमित यूनिट ही मिलेगी।

    क्या नजर आया?

    टेस्टिंग के दौरान दिखी गोल्फ जीटीआई की फोटो से हमें यह पता चल गया है कि भारत आने वाली कार कैसी होगी। इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और रेड पेंटेड ब्रेक क्लिपर्स दिखाई दिए। इसके फ्रंट डोर पर ‘जीटीआई’ बैजिंग भी दिखी और पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट की झलक मिली। यह स्टैंडर्ड गोल्फ से ज्यादा अग्रेसिव नजर आती है।

    डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी

    इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट, पतली ग्रिल जिसके बीच में फोक्सवैगन लोगो और अग्रेसिव हनीकॉम्ब मैश पेटर्न के साथ एक फ्रंट बंपर भी दिया गया है। पीछे की तरफ इसमें एक स्पोर्टी डिफ्यूजर और ड्यूल एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है।

    केबिन और फीचर

    Volkswagen Golf GTi DashBoard

    गोल्फ जीटीआई में ऑल-ब्लैक केबिन थीम, लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन और टार्टन-क्लैड स्पोर्ट सीटें दी गई है। इसमें मैटेलिक पैडल और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ‘जीटीआई’ बैजिंग दी गई है। इसमें जीटीआई स्पेसिफिक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

    पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन

    गोल्फ जीटीआई में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, ऐसे में यहां इसकी कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। भारत में गोल्फ जीटीआई का मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा।

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन गोल्फ जीटीआई पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience