महिंद्रा थार रॉक्स, निसान मैग्नाइट, और टाटा अल्ट्रोज रेसर समेत 2024 में बिना कनेक्टेड एलईडी के साथ लॉन्च हुई ये 9 कार, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: नवंबर 03, 2024 12:44 pm । सोनू । टाटा अल्ट्रोज रेसर
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
इन दिनों नई कार के डिजाइन में आगे कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और पीछे कनेक्टेड टेल लाइट मिल रही है। ये एलिमेंट्स ना केवल कार को स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देते हैं, बल्कि इनसे कारों को यूनिट टच भी मिलता है।
अगर आपकों कारों में ऐसा ट्रेंड पसंद नहीं है तो यह खबर खास आपके लिए है। यहां हमनें 2024 में लॉन्च हुए उन 9 मॉडल्स की लिस्ट तैयार की है, जिनमें कनेक्टेड एलईडी एलिमेंट्स नहीं दिया गया है, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:
टाटा अल्ट्रोज रेसर
टाटा ने अल्ट्रोज रेसर को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार के स्पोर्टी वर्जन के तौर पर पेश किया है, और इसमें कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। स्पार्टी अपील के बावजूद इसमें रेगुलर अल्ट्रोज वाला डिजाइन बरकरार रखा गया है और इसमें कनेक्टेड लाइटिंग एलिमेंट नहीं दिए गए हैं। इसे ड्यूल-पेंट के साथ रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने की कोशिश की गई है, और इसकी छत व बोनट पर ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके अलावा स्पोर्टी टच के लिए व्हाइट स्ट्रिप्स, बड़ा स्पॉइलर, और ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। अल्ट्रोज रेसर केवल 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
2024 मारुति स्विफ्ट
इस लिस्ट में अगला नंबर 2024 मारुति स्विफ्ट का है, जिसे इसी साल नया जनरेशन अपडेट मिला है। न्यू स्विफ्ट का डिजाइन पूरी तरह से नया है, हालांकि इसमें स्विफ्ट वाले बॉडी शेप को बरकरार रखा गया है। इसमें अपडेट के तौर पर चौड़ी ग्रिल और नई एलईडी हेडलाइट के साथ एल-शेप्ड डीआरएल दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य अपडेट के तौर पर नए 15-इंच अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट में इनवर्टेड सी-शेप्ड लेआउट, दो एक्सटीरियर कलर: लस्टर ब्लू और नोवल ऑरेंज शामिल किए गए हैं।
सिट्रोएन बसॉल्ट
हाल ही में सिट्रोएन बसॉल्ट की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई एंट्री हुई है। इसे एसयूवी कूपे कार के तौर पर पेश किया गया है, जो अपनी स्लोपिंग रूफलाइन के चलते बाकी एसयूवी से अलग नजर आती है। इसमें सी3 और सी3 एयरक्रॉस की तरह स्प्लिट एलईडी डीआरएल, ग्रिल पर स्कवायर शेप क्रोम असेंट, और रैप अराउंड एलईडी टेल लाइट दी गई है। बसॉल्ट एसयूवी कूपे कार में 16-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसे मोनोटोन और ड्यूल-टोन दोनों कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
फोर्स गुरखा 5 डोर और अपडेट 3-डोर गुरखा
फोर्स ने 2024 की दूसरी तिमाही में अपनी ऑफ रोडिंग कार गुरखा का 5 डोर वर्जन लॉन्च किया। इसमें गुरखा के क्लासिक बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखा गया है और मॉडर्न एसयूवी के विपरीत इसमें कनेक्टेड लाइटिंग एलिमेंट्स नहीं दिया है। गुरखा में डीआरएल के साथ राउंड हेडलाइट, और स्कवायर-ऑफ व्हील आर्क व बड़ा बंपर दिया गया है जो इसे रफ-टफ लुक देते हैं। गुरखा को जो चीज सबसे अलग दिखाती है उनमें इसका फेंडर माउंटेड स्नोकर्ल, स्पेयर व्हील के साथ टेलगेट माउंटेड लेडर, और रूफ रेक है।
महिंद्रा थार रॉक्स
गुरखा 5 डोर के मुकाबले वाली महिंद्रा थार रॉक्स को भी मस्क्यूलर, और बॉक्सी लुक दिया गया है, और इसमें भी मॉडर्न कारों की तरह कनेक्टेड लाइटिंग एलिमेंट्स नहीं दिया गया है। इसमें 6-स्लेट ग्रिल और सी-शेप डीआरएल के साथ राउंड हेडलाइट दी गई है जो इसे छोटी थार 3 डोर मॉडल से अलग दिखाते हैं। इसके अलावा इसमें सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल्स, ड्यूल-टोन 19-इंच अलॉय व्हील, और अपडेट स्क्वायर शेप एलईडी टेल लैंप्स भी दिए गए हैं। थार रॉक्स का केबिन रेगुलर थार से ज्यादा प्रीमियम है और इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं।
2024 निसान मैग्नाइट
निसान ने 2024 मैग्नाइट फेसलिट में पहले वाला स्टाइल अप्रोच बरकरार रखा है। इसमें सबसे ज्यादा कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जिनमें नए हनीकॉम्ब पेटर्न वाली बड़ी ग्रिल, चारों ओर क्रोम इनसर्ट, आगे व पीछे नए लाइटिंग एलिमेंट्स, और नए बंपर शामिल है। 2024 मैग्नाइट के डिजाइन में आपको ज्यादा बड़े अपडेट नजर नहीं आएंगे, हालांकि अपडेट मॉडल के केबिन में नई थीम दी गई है।
2024 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी
बीएमडब्ल्यू ने न्यू जनरेशन 5 सीरीज को नए और बोल्ड लुक के साथ पेश किया है, लेकिन इसमें भी कनेक्टेड लाइटिंग ट्रेंड को फॉलो नहीं किया गया है। इसमें पतली एलईडी हेडलाइट, अग्रेसिव बंपर, और ऑप्शनल 19-इंच अलॉय व्हील दिए हैं। पीछे की तरफ पतली एलईडी टेललाइट और बंपर पर डिफ्यूजर जैसा एलिमेंट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी फील देता है।
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी
प्रीमियम सेगमेंट में अगली कार है 2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी (लॉन्ग-व्हीलबेस), जिसे कुछ मॉडर्न अपग्रेड के साथ पेश किया गया है। इसमें मर्सिडीज स्टार पेटर्न वाली बड़ी ग्रिल और अपडेट एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसमें फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी टच देते हैं। नई ई-क्लास का व्हीलबेस बड़ा है, जिससे इसके केबिन में पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलता है।
किआ ईवी9
हमनें किआ की लेटेस्ट कार 2024 कार्निवल में कनेक्टेड लाइटिंग एलिमेंट्स देखा है, लेकिन कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 में यह अप्रोच नहीं अपनाई है। इसमें लाइट बार के बजाए पतले एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो एक क्रोम स्ट्रिप से कनेक्टेड है। इसमें आगे वाली ग्रिल की जगह क्लोज्ड पेनल दिया गया है, जिस पर डिजिटल लाइटिंग पेटर्न दिया गया है जो इसे खासकर रात में सबसे अलग दिखाता है। पीछे की तरफ किआ ईवी9 में पतली एलईडी टेल लाइट और साइड में फ्लश फिटेड डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
तो ये हैं 2024 में बिना कनेक्टेड लाइटिंग एलिमेंट के लॉन्च हुई 9 कार। आपको इनमें से कौनसी कार पसंद है? हमें कमेंट में अपने विचार बताइए।
यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful