• English
  • Login / Register

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स vs 5 डोर फोर्स गुरखा: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 19, 2024 05:47 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

5 Door Mahindra Thar Roxx Vs 5 Door Gurkha specifications compared

महिंद्रा थार रॉक्स के हाल ही में लॉन्च किया गया है और लॉन्च से पहले ही ये मार्केट में काफी पॉपुलर हो चुकी थी। अपने इंप्रेसिव फीचर्स और बोल्ड डिजाइन के कारण इसका सीधा मुकाबला 5 डोर फोर्स गुरखा से है। हमनें यहां इन दोनों कारों का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

कीमत

मॉडल

कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स*

12.99 लाख रुपये से लेकर  20.49 लाख रुपये

5 डोर फोर्स गुरखा

18 लाख रुपये

*इसके केवल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत ही फ्रंट आई है और जल्द ही इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत फ्रंट आएगी। 

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार 

5-डोर फोर्स गुरखा केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है जबकि महिंद्रा थार रॉक्स 6 वेरिएंट्स: एमएक्स1,एमएक्स3,एमएक्स5,एएक्स3एल,एएक्स5एल और एएक्स7एल में उपलब्ध है। 

डायमेंशंस

Mahindra Thar Roxx gets LED headlights

डायमेंशंस

महिंद्रा थार रॉक्स

5 डोर फोर्स गुरखा 

अंतर

लंबाई

4,428 मिमी

4,390 मिमी

+38 मिमी

चौड़ाई

1,870 मिमी

1,865 मिमी

+5 मिमी

ऊंचाई

1,923 मिमी

2,296 मिमी

(-902 मिमी)

व्हीलबेस

2,850 मिमी

2,825 मिमी

+25 मिमी

ग्राउंड क्लीयरेंस

उपलब्ध नहीं है 

233 मिमी

-

Force Gurkha 5 door side

महिंद्रा थार रॉक्स और 5 डोर फोर्स गुरखा का साइज लगभग एक समान है मगर थार रॉक्स लंबी और ज्यादा चौड़ी है जिससे इसकी रोड प्रजेंस दमदार नजर अती है। थार रॉक्स के मुकाबले गुरखा ज्यादा उंची है जिससे इसमें ज्यादा हेडरूम स्पेस मिलता है। वहीं थार रॉक्स का व्हीलबेस लंबा है जिससे इसमें ज्यादा इंटीरियर स्पेस मिलता है। 

ऑफ रोड स्पेसिफिकेशन

 

महिंद्रा थार रॉक्स

5 डोर फोर्स गुरखा 

एप्रोच एंगल

41.7 डिग्री

39 डिग्री

ब्रेकओवर एंगल

23.9 डिग्री

28 डिग्री

डिपार्चर एंगल

36.1 डिग्री 

37 डिग्री

वॉटर वेडिंग कैपेसिटी

650 मिमी

700 मिमी

ऑफ रोड कैपेबिलिटी के मोर्चे पर महिंद्रा थार रॉक्स और 5 डोर फोर्स गुरखा की अपनी अपनी विशेष क्षमता है।  थार रॉक्स का अप्रोच एंगल बेहतर है जिससे ये रास्ते में मिलने वाली चुनौतियों का सामना आराम से कर लेती है। हालांकि गुरखा ब्रेकओवर और डिपार्चर एंगल अच्छा है जो रफ टैरेन का सामना आराम से कर लेती हैं । यहां गुरखा की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी भी काफी अच्छी है और ये 50 मिलीमीटर गहरे पानी से आराम से गुजर जाती है। 

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स

5 डोर फोर्स गुरखा

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

2.5-लीटर डीजल

पावर

177 पीएस तक

175 पीएस तक

140 पी.एस

टॉर्क

380 एनएम तक

370 एनएम तक

320 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी^

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी

ड्राइवट्रेन*

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी/4डब्ल्यूडी

4डब्ल्यूडी

*आरडब्ल्यूडी: रियर-व्हील-ड्राइव; 4डब्ल्यूडी - फोर-व्हील-ड्राइव

^एटी: टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

5-door Mahindra Thar Roxx Engine

5 डोर फोर्स गुरखा के मुकाबले थार रॉक्स में टर्बो पेट्रोल इंजन का एडवांटेज मिलता है जो कि गुरखा में मौजूद नहीं है। हालांकि ये टर्बो पेट्रोल इंजन केवल रियर व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। 

Force Gurkha 5 door diesel engine

महिंद्रा थार रॉक्स और 5 डोर फोर्स गुरखा में पावरफुल डीजल इंजन भी दिए गए हैं मगर इनमें कुछ प्रमुख अंतर भी है। थार रॉक्स में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 175 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। दूसरी तरफ गुरखा में ज्यादा कैपेसिटी वाला 2.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। थार रॉक्स में रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस दिए गए हैं। जबकि गुरखा 4 व्हील ड्राइव में ही उपलब्ध है। 

फीचर्स

फीचर्स

महिंद्रा थार रॉक्स

5 डोर फोर्स गुरखा

एक्सटीरियर


  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • फ्रंट एलईडी फॉग लाइट्स

  • 19 इंच के अलॉय व्हील


  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स

  • फ्रंट हैलोजन फॉग लाइट्स

  • 18 इंच के अलॉय व्हील

  • एयर इनटेक स्नोर्कल

  • रूफ कैरियर

  • रियर टेलगेट लैडर

इंटीरियर


  • डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड

  • व्हाइट लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • दो अलग-अलग फ्रंट आर्मरेस्ट

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • फ़ुटवेल प्रकाश व्यवस्था

  • पांच सीटें


  • सिंगल-टोन ब्लैक डैशबोर्ड 

  • ऑल ब्लैक डैशबोर्ड

  • फैब्रिक​ सीट अपहोल्स्ट्री

  • दो अलग-अलग फ्रंट आर्मरेस्ट

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • छह सीटें

कंंफर्ट फीवर्स


  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • क्रूज कंट्रोल

  • 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

  • पावर-फोल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • आगे और पीछे दोनों सीटों के लिए 12 वोल्ट पावर आउटलेट

  • फ्रंट की तरफ 65वॉट टाइप-सी और टाइप-ए यूएसबी पोर्ट

  • पीछे की तरफ 15वॉट टाइप-सी यूएसबी पोर्ट

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक लॉकिंग डिफरेंशियल

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम


  • मैनुअल ए.सी

  • रियर पैसेंजर्स के लिए रूफ माउंटेड एयर सर्कुलेशन वेंट

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए चार्जिंग पोर्ट

  • फ्रंट सीट आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • ऑल 4 पावर विंडो

  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

इंफोटेनमेंट


  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार तकनीक

  • 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम


  • 9 इंच की टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

सुरक्षा


  • 6 एयरबैग

  • रोलओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)।

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर वाइपर के साथ रियर डिफॉगर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • लेवल 2 एडीएएस


  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • फ्रंट-व्हील डिस्क ब्रेक

Mahindra Thar Roxx interiors

  • इन दोनों एसयूवी कारों में से थार राॉक्स ज्यादा स्टाइलिश है जिसमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,19 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्रंट एलईडी फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दूसरी तरफ गुरखा में ऑफ रोड प्रैक्टिकैलिटी पर ज्यादा फोकस रखा गया है जिसमें इनटेक स्नॉर्कल और रूफ कैरियर दिया गया है। 
  • थार रॉक्स में ज्यादा प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस मिलता है जिसमें ड्युअल टोन डैशबोर्ड,व्हाइट लैदरेट सीट्स और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। दूसरी तरफ गुरखा में ऑल ब्लैक डैशबोर्ड और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है मगर ये 6 सीटर कार है। 

Force Gurkha 5 door cabin

  • थार रॉक्स में ड्युअल 10.25 इंच डिस्प्ले,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं गुरखा में केवल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 9 इंच की टचस्क्रीन जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। 
  • इन दोनों एसयूवी कारों में जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं मगर थार रॉक्स में 6 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया गया है। 

दोनों में से किसे चुनें?

Mahindra Thar Roxx rear

महिंद्रा थार रॉक्स और 5 डोर फोर्स गुरखा में से किसी एक को चुनना आपकी महत्वता पर निर्भर करता है। यदि आप एक वर्सेटाइल एसयूवी चाहते हैं ​जिसमें ऑफ रोड कैपेबिलिटी हो और प्रीमियम फीचर्स भी मिले तो फिर अप थार रॉक्स को चुन सकते हैं। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और लग्जरी इंटीरियर के साथ कई तरह के ड्राइवट्रेन दिए गए हैं मगर इसकी कीमत ज्यादा है। 

Force Gurkha 5 door rear

दूसरी तरफ यदि आप एक ज्यादा रग्ड,ट्रेडिशनल ऑफ रोडर लेना चाहते हैं जिसमें जरूरी फीचर्स ही दिए गए हो और उसकी कीमत भी अफोर्डेबल हो तो फिर आप फोर्स गुरखा को चुनें। इसकी ऑफ रोड परफॉर्मेंस काफी सॉलिड है मगर इसमें एडवांस फीचर्स की कमी है। 

इन दोनों में से किस एसयूवी को चुनना चाहेंगे आप? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
G
ganeshram
Aug 19, 2024, 4:16:31 PM

THAR ROXX 4X4 will not sell in huge numbers .I expect a pricing of ₹ 23.99 lacs all the way to ₹25.99 lacs for automatic . almost ₹9-₹12 lacs extra on the road price as compared to Gurkha

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience