• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स vs मारुति जिम्नी vs फोर्स गुरखा 5-डोर: 4x4 वेरिएंट्स प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024 11:58 am । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Thar Roxx vs Maruti Jimny vs Force Gurkha 5-door: 4X4 Price Comparison

एडवेंचर का शौक रखने वालों के लिए ऑफ रोडिंग कारें टॉप की चॉइस होती है। अब भारत में ऑफ रोडिंग करने में सक्षम काफी सारी 4 व्हील ड्राइव एसयूवी उपलब्ध है और इस लिस्ट में महिंद्रा थार रॉक्स हाल ही में शामिल हुई है। इस नई ऑफ रोडर का मुकाबला मारुति जिम्नी और 5 डोर फोर्स गुरखा से है जिनके 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट्स का हमनें कीमत और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है। 

कीमत

Mahindra Thar Roxx

एक्स-शोरूम कीमत, पूरे भारत में

महिंद्रा थार रॉक्स 4डब्ल्यूडी

मारुति जिम्नी

5-डोर फोर्स गुरखा

 

ज़ेटा- 12.74 लाख रुपये

 

 

अल्फा - 13.69 लाख रुपये

 

 

ज़ेटा ऑटोमैटिक - 13.84 लाख रुपये

 

 

अल्फा ऑटोमैटिक - 14.79 लाख रुपये

 

 

 

मैनुअल - 18 लाख रुपये

एमएक्स5 मैनुअल - 18.79 लाख रुपये

 

 

एएक्स5एल ऑटोमैटिक - 20.99 लाख रुपये

 

 

एएक्स7एल मैनुअल - 20.99 लाख रुपये 

 

 

एएक्स7एल ऑटोमैटिक - 22.49 लाख

 

 

  • उपर दी गई टेबल में देखें तो इन तीनों ऑफ रोडर्स में ऐसा कोई वेरिएंट नहीं है जिनकी कीमत बहुत ज्यादा हो। 
  • यहां मारुति जिम्नी सबसे अफोर्डेबल एसयूवी है और 5 डोर गुरखा के मुकाबले इसके टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 3 लाख रुपये कम है। 
  • थार रॉक्स के 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू होती है जो गुरखा से 80,000 रुपये महंगा है। 
  • थार रॉक्स और मारुति जिम्नी के टॉप वेरिएंट्स की कीमत में 7.5 लाख रुपये का अंतर है। 

4 व्हील ड्राइव पावरट्रेन

Maruti Jimny
Maruti Jimny Low Range Transfer Case

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स 4डब्ल्यूडी

मारुति जिम्नी

5-डोर फोर्स गुरखा

इंजन

2.2-लीटर डीजल

1.5-लीटर पेट्रोल

2.6-लीटर डीजल

पावर

175 पीएस तक

105 पी.एस

140 पी.एस

टॉर्क

370 एनएम तक

134 एनएम

320 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

5-स्पीड मैनुअल, 4-स्पीड ऑटोमैटिक

5-स्पीड मैनुअल

  • थार रॉक्स और जिम्नी दोनों में मैनुअल एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ 4 व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है जबकि गुरखा केवल 4 डब्ल्यूडी मैनुअल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। 
  • थार रॉक्स में 2.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है मगर ये केवल रियर व्हील ड्राइव सेटअप में ही उपलब्ध है। 

Force Gurkha 5-door

  • यहां जिम्नी ही एकमात्र कार है जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। 
  • पावर फिगर्स की बात करें तो यहां थार रॉक्स सबसे पावरफुल एसयूवी है जिसके बाद फोर्स गुरखा का नंबर आता है। 
  • जिम्नी यहां ऑन पेपर्स तो सबसे कम पावरफुल ऑफ रोडिंग एसयूवी है और ये सबसे छोटी और हल्की कार भी है। 

आपको कौनसी 4 व्हील ड्राइव ऑफ रोडर आई पसंद और किस कारण? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience