• English
    • Login / Register

    भारतीय रक्षा बल ने 2,900 से ज्यादा फोर्स गुरखा खरीदने का दिया ऑर्डर

    प्रकाशित: मार्च 28, 2025 01:10 pm । स्तुतिफोर्स गुरखा

    • 133 Views
    • Write a कमेंट

    गुरखा एसयूवी का उपयोग भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा किया जाएगा

    Force gurkha

    हाल ही में फोर्स मोटर्स ने घोषणा की है कि उसे भारतीय रक्षा बलों से गुरखा के लिए 2,978 यूनिट्स का ऑर्डर मिला है। यह फोर्स की इकलौती गाड़ी नहीं है जो भारतीय सेनाओं की मदद करेगी, बल्कि गुरखा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड लाइट स्ट्राइक व्हीकल (एलएसवी) 2018 से ही सेना द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। फोर्स गुरखा में क्या कुछ मिलता है खास डालेंगे इस पर एक नजर :- 

    Force gurkha LSV

    भारतीय सेना द्वारा गुरखा एसयूवी को चुनने की वजह इसकी शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताएं हो सकती हैं। यह गाड़ी 700एमएम पानी में चल सकती है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 233 मिमी है, यह सभी खासियतें निश्चित रूप से सशस्त्र सेना की मदद करेंगी। 

    फोर्स गुरखा से जुड़ी जानकारी 

    Force Gurkha

    फोर्स गुरखा भारत की पॉपुलर 4x4 ऑफ-रोडिंग एसयूवी कार है। इसका लुक बॉक्सी है और ग्राउंड क्लियरेंस भी काफी ज्यादा है, साथ ही इसमें स्नॉर्कल दिया गया है जो ग्राहकों को काफी आकर्षित है। इसमें राउंडेड एलईडी हेडलाइट, आकर्षक ग्रिल, चौड़ा ब्लैक बंपर दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और पीछे की तरफ इसमें स्पेयर व्हील भी दिया गया है। फोर्स गुरखा रिटेल कस्टमर के लिए दो अवतार :  3-डोर और 5-डोर में उपलब्ध है। 

    Force gurkha Cabin

    इस गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कॉर्नरिंग हेडलाइट्स, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग और फोन चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

    सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।  

    इंजन ऑप्शन

    फोर्स गुरखा में केवल एक इंजन ऑप्शन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-  

    इंजन 

    2.6-लीटर डीजल 

    पावर 

    140 पीएस 

    टॉर्क 

    320 एनएम 

    ट्रांसमिशन  

    5-स्पीड एमटी 

    ड्राइवट्रेन 

    4-व्हील ड्राइव (4डब्ल्यूडी) 

    प्राइस व कंपेरिजन 

    फोर्स गुरखा 5-डोर की कीमत 18 लाख रुपये है, जबकि 3-डोर गुरखा की प्राइस 16.75 लाख रुपये है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और थार रॉक्स से है। यह गाड़ी मारुति जिम्नी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। 

    was this article helpful ?

    फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience