• English
  • Login / Register

मई 2024 में कौन कौनसी नई कारें हुई लॉन्च? जानिए यहां

प्रकाशित: जून 04, 2024 07:32 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

  • 359 Views
  • Write a कमेंट

Cars Launched in May 2024

इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में पिछला महीना काफी व्यस्त रहा है जहां कई नई कारें लॉन्च हुई तो कई कारों से पर्दा उठाया गया और कई कारों के अपडेटेड मॉडल भी लॉन्च किए गए। इनमें  से मारुति स्विफ्ट का न्यू जनरेशन मॉडल भी शामिल है।  इसके साथ ही मई 2024 में किया ईवी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से भी पर्दा उठाया जा चुका है। यहां तक कि लग्जरी कार सेगमेंट में कई कारमेकर्स के मौजूदा कार लाइनअप के एसयूवी और सेडान मॉडल्स को भी अपडेट दिया गया है। मई 2024 में कौन कौन सी कारें हुई लॉन्च,जानिए आगे:

ये कारें हुई लॉन्च

नई मारुति स्विफ्ट

6.49 लाख रुपये to  9.65 लाख रुपये

2024 Maruti Swift launched

भारत में मारुति स्विफ्ट का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च हो चुका है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफ बदलाव किए गए हैं। इसमें अब 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। नई स्विफ्ट में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

फोर्स गुरखा और फोर्स गुरखा 5-डोर

गुरखा 3-डोर:  16.75 लाख रुपये 

गुरखा 5-डोर:  18.00 लाख रुपये

Force Gurkha 5-door and 3-door

अप्रैल में फोर्स मोटर्स ने गुरखा 5 डोर से पर्दा उठाया था और इसके बाद मई में कंपनी ने 5 डोर गुरखा को लॉन्च करने के साथ साथ 3 डोर गुरखा के अपडेटेड मॉडल को भी लॉन्च कर दिया है। गुरखा 5 डोर में थर्ड रो में कैप्टन सीट्स के साथ 7 सीटिंग लेआउट दिया गया है। 5 डोर गुरखा और 3 डोर गुरखा दोनों में 9 इंच टचस्क्रीन,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नया शिफ्ट ऑन फ्लाय फीचर दिया गया है। इन दोनों में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 ब्लेज एडिशन

24.24 लाख रुपये to  26.04 लाख रुपये

Mahindra XUV700 Blaze

कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ महिंद्रा एक्सयूवी700 का ब्लेज एडिशन लॉन्च किया गया है। रेगुलर मॉडलके मुकाबले इस स्पेशल एडिशन की कीमत 10,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। ये इसके टॉप वेरिएंट एएक्स7एल पर बेस्ड है जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस एडिशन में ब्लैक कलर के 18 इंच के अलॉय व्हील्स, ओआरवीएम्स,ग्रिल के साथ नया मैट ब्लेज रेड एक्सटीरियर कलर दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है और स्टीयरिंग व्हील पर रेड कलर की स्टिचिंग की गई है। मैकेनिकल पार्ट पर इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन

9.84 लाख रुपये

Nissan Magnite Geza Special Edition Front

निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन के साथ सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन काफी अफोर्डेबल हो गया है। इसमें 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो,जेबीएल स्पीकर्स और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 152 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

एमजी 100 ईयर स्पेशल एडिशंस

MG 100-Year Limited Editions

एमजी मोटर ने अपने 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में हेक्टर,एस्टर,जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी जैसी कारों के 100 ईयर लिमिटेड एडिशंस निकाले हैं। इन स्पेशल एडिशंस में नया एवरग्रीन एक्सटीरियर कलर और ग्रीन इंटीरियर दिया गया है जो कि आइकॉनिक ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कलर से इंस्पायर्ड है। इसमें ब्लैक रूफ और ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स दिए गए हैं। एस्टर,हेक्टर र्और जेडएस ईवी के ये स्पेशल एडिशन मिड वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं जबकि कॉमेट ईवी का स्पेशल एडिशन टॉप वेरिएंट एफसी पर बेस्ड है। 

2024 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 फेसलिफ्ट

Mercedes-Maybach GLS 600 Launched In India

जर्मन कारमेकर मर्सिडीज की फ्लैगशिप एसयूवी मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो चुका है जिसमें काफी पावरफुल 4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 557 पीएस की पावर और 770 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया गया है जो कि 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और इसके साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। दूसरे बदलावों की बात करें तो इसके फ्रंट और इंटीरियर में मामूली बदलाव किए गए हैं और इसमें अब नया स्टीयरिंग व्हील भी दे दिया गया है। 

बीएमडब्ल्यू शेडो एडिशंस

एक्स3 एम शेडो एडिशन:  74.90 लाख रुपये

220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन:  46.90 लाख रुपये

BMW 220i M Sport Shadow Edition launched

बीएमडब्ल्यू ने अपने दो मॉडल्स एंट्री लेवल 2 सीरीज सेडान और एक्स3 एसयूवी के शेडो एडिशंस को लॉन्च किया है। इन स्पेशल एडिशंस के एक्सटीरियर में ब्लैक एलिमेंट्स और ब्लैक केबिन थीम दी गई है और इनमें कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इन शेडो एडिशन मॉडल्स में मैकेनिकल पार्ट पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक्स3 एम शेडो एडिशन और 220 आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन के बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानिए। 

एक्स3 एम शेडो एडिशन में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है वहीं 220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 190 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। 

ऑडी बोल्ड एडिशन

क्यू3 बोल्ड एडिशन:  54.65 लाख रुपये -  55.71 लाख रुपये

क्यू7 बोल्ड एडिशन:  97.84 लाख रुपये

Audi Q7 Bold Edition Launched

मई 2024 में ऑडी ने क्यू3,क्यू3 स्पोर्टबैक और क्यू7 एसयूवी के बोल्ड एडिशंस लॉन्च किए थे। क्यू7 का लिमिटेड एडिशन मॉडल इसके टेक्नोलॉजी वेरिएंट पर बेस्ड है। बोल्ड एडिशन को कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसमें ऑडी के लोगो और विंडोज के आसपास को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है इन स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

क्यू7 में पावरफुल 3 लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है और 340 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो कि ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। 

बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटशन

1.53 करोड़ रुपये

2024 BMW M4 Competition launched in India

बीएमडब्ल्यू ने एम4 कॉम्पिटशन स्पोर्ट्स कूपे के अपडेटे मॉडल को लॉन्च कर दिया है जो केवल एक वेरिएंट एक्सड्राइव में उपलब्ध है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल में रेड ब्रेक  कैलिपर्स के साथ थोड़े अलग डिजाइन का लाइट सेटअप और नए डिजाइन के एम फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं वहीं इसके इंटीरियर में नई 3 स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग,इंटीग्रेटेड ड्युअल डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई है। ये पूरी तरह से इंपोर्टेड कार है जिसमें 3 लीटर 6 सिलेंडर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। ये इंजन 530 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ ऑल व्हील ड्राइव सेटअप भी दिया गया है। 

मर्सिडीज एएमजी ए 53 ई परफॉर्मेंस

 3.3 करोड़ रुपये

Mercedes-AMG S 63 E Performance

मर्सिडीज बेंज एस क्लास लग्जरी सेडान का अब एक पावरफुल वर्जन भी आ गया है जिसे एएमजी एस63 ई परफॉर्मेंस नाम दिया गया है जिसमें 802 पीएस की पावर और 1430 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साइड प्रोफाइल में तो कोई बदलाव नहीं​ किया गया है लेकिन इसमें एएमजी स्पेसिफिक ग्रिल,21 इंच एएमजी फोर्ज्ड अलॉय,स्पोर्टी रियर डिफ्यूजर,एएमजी स्पेसिफिक ड्युअल स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ब्लैक नापा लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले को भी अपडेट किया है जिसमें एएमजी ‘Race’ और ‘सुपरस्पोर्ट'स्टाइल मेन्यू दिया गया है। 

नई पोर्श 911 करेरा और 911 करेरा 4 जीटीएस 

 1.99 करोड़ रुपये से लेकर  2.75 करोड़ रुपये

New Porsche 911 Carrera And 911 Carrera 4 GTS Launched In India, Prices Start From Rs 1.99 Crore

ग्लोबल डेब्यू के कुछ ही समय बाद पोर्श ने न्यू जनरेशन 911 करेरा और 911 करेरा 4 जीटीएस मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। जहां दोनों में मैकेनिकल पार्ट पर बदलाव हुए है वहीं 911 करेरा 4 जीटीएस में नया टी हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। इनमें अपडेटेड 3.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ हाइब्रिड असिस्ट का फीचर भी दिया गया है। ये नया इंजन 541 पीएस की पावर जनरेट करता है वहीं रेगुलर 911 करेरा में 3 लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है जो 394 पीएस की पावर जनरेट करता है। केबिन की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर के साथ 12.6 इंच कर्व्ड डिस्प्ले और 10.9 इंच इंफोटेनमेंट में पहले से ज्यादा टेक बेस्ड फीचर्स दे दिए गए हैं। 

इन कारों के नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस ऑप्शनल

 8.93 लाख रुपये to  9.43 लाख रुपये

Maruti FRONX Front Left Side

मारुति ने फ्रॉन्क्स का नया मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस ऑप्शनल लॉन्च किया है। 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ये सबसे फीचर लोडेड वेरिएंट है। इस नए वेरिएंट के लॉन्च होने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ग्राहकों को इसमें 6 एयरबैग्स का फीचर मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस

7 सीटर:  21.39 लाख रुपये

8 सीटर:  21.44 लाख रुपये

Toyota Innova Crysta GX Plus variant launched

टोयोटा ने अपनी पॉपुलर डीजल एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के वेरिएंट्स को अपडेट किया है जिसमें अब नया जीएक्स प्लस वेरिएंट भी शामिल हुआ है। इनोवा क्रिस्टा अब 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी। इस नए वेरिएंट में ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम्स,8 इंच टचस्क्रीन और 3 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 343 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट्स

स्मार्ट (ऑप्शनल) पेट्रोल :  7.99 लाख रुपये

स्मार्ट प्लस डीजल :  9.99 लाख रुपये

Tata Nexon Smart Plus

टाटा नेक्सन की एंट्री लेवल प्राइस कम करने के लिए कंपनी ने इसके पेट्रोल लाइनअप में एक नया बेस वेरिएंट स्मार्ट ऑप्शनल लॉन्च किया है जिससे इस कार की शुरूआती कीमत 16,000 रुपये तक कम हो गई है। इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है मगर इसमें सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,फ्रंट पावर विंडोज और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट प्लस और स्मार्ट प्लस एस वेरिएंट में अब डीजल इंजन का भी ऑप्शन दे दिया गया है। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स5 सलेक्ट

 16.89 लाख रुपये -  18.99 लाख रुपये

Mahindra XUV700 AX5 Select variants launched

ब्लेज एडिशन के बाद महिंद्रा एक्सयूवी700 का नया मिड वेरिएंट एएक्स5 सलेक्ट भी लॉन्च किया गया है जिसे एएक्स3 और एएक्स5 वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। इस वेरिएंट के आने से ये मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल 7 सीटर कार बन चुकी है। एएक्स5 से 1.40 लाख रुपये सस्ते इस वेरिएंट में ड्युअल 10.25-इंच स्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ और ड्युअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये नया वेरिएंट 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। 

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन

 62.60 लाख रुपये

BMW 3 Series Gran Limousine M Sport Pro Edition launched

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन का नया टॉप वेरिएंट एम स्पोर्ट प्रो एडिशन लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन के एंट्री लेवल वेरिएंट से 2 लाख रुपये ज्यादा है। इसकी फ्रंट ग्रिल में ब्लैक कलर के एलिमेंट्स और एलईडी हेडलाइट्स में स्मोक्ड इफेक्ट दिया गया है। इसके इंटीरियर में भी ब्लैक कलर के हेडलाइनर्स दिए गए हैं। 3 सीरीज जीएल एम स्पोर्ट एडिशन में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। 

मॉडल ईयर 2024 अपडेट्स

पोर्श केयेन जीटीएस और जीटीएस कूपे  

2 करोड़ रुपये से लेकर  2.01 करोड़ रुपये

Porsche Cayenne GTS Coupe

पोर्श केयेन जीटीएस और जीटीएस कूपे को दो पावरफुल अपडेट्स मिले हैं। मॉडल ईयर अपडेट के तहत पोर्श केयेन जीटीएस और केयेन जीटीएस कूपे में अब 4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 500 पीएस की पावर और 660 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव सेटअप से लैस है। 

इंजन अपग्रेड के अलावा इसके एक्सटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं जहां ब्लैक कलर के लैटर में मॉडल का नाम और फ्रंट स्किड प्लेट,व्हील आर्क और साइड स्कर्टिंग पर स्लीक ग्लॉस ब्लैक ट्री​टमेंट किया गया है। नई जीटी स्पोर्ट्स में नया स्टीयरिंग व्हील और 8 वे पावर एडजस्टेबल जीटीएस स्पोर्ट सीट्स के साथ रेज्ड साइड बोल्स्टर्स दिए गए हैं। 

2024 इसुजु वी क्रॉस

21.20 लाख रुपये -  30.96 लाख रुपये

2024 Isuzu V-Cross

इसुजु वी-क्रॉस को भी 2024 मॉडल ईयर अपडेट दिया गया है जिससे ये अब ज्यादा सेफ पिकअप ट्रक बन गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो टॉप वेरिएंट जेड प्रेस्टीज में डार्क ग्रे एक्सटीरियर स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इसके अलावा इस पिकअप के सभी मैनुअल वेरिएंट्स में ट्रेक्शन कंट्रोल,हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हर सीट्स पर 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट्स के साथ लोड सेंसर और सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर भी दिया गया है। मैकेनिकल पार्ट पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज 

2024 BMW 3 Series Front

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को इंटरनेशनल मार्केट में एक हल्का सा मॉडल ईयर अपडेट दिया गया है जो कि इसके इंडियन वर्जन में भी नजर आएगा। इसकेे डिजाइन और फीचर्स में मामूली बदलाव किए गए हैं और सबसे ज्यादा फोकस हाइब्रिड पावरट्रेंस पर रखा गया है जिसकी ईवी रेंज 101 किलोमीटर हो गई है लेकिन ये पावरट्रेन इसके इंडियन वर्जन में शायद नहीं दिया जाएगा। इसमें आर्कटिक रेस ब्लू मैटेलिक और फायर रेड मैटेलिक जैसे नए कलर ऑप्शंस भी दे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के एसी वेंट्स,डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में नए डिजाइन के एसी वेंट्स,कार्बन फायबर एलिमेंट्स और नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। 

ये कारें हुई शोकेस

किआ ईवी3 

संभावित कीमत:  30 लाख रुपये

Kia EV3 revealed

किआ ईवी3 के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल डेब्यू हो चुका है और ये दो वर्जन: स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में पेश किया जाएगा। इसका एक्सटीरियर डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है जिसे 2023 में शोकेस किया जा चुका है। इसमें 12.3 इंच डुअल स्क्रीन सेटअप, लेवल-2 एडीएएस और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए टच कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है जिसे सेल्टोस ईवी नाम से उतारा जा सकता है। 

किआ ईवी6 फेसलिफ्ट

2025 Kia EV6

किआ ने इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ईवी6 के फेसलिफ्ट मॉडल को शोकेस किया जा चुका है जिसमें बड़ा बैटरी पैक देकर इंटीरियर एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें नए डिजाइन की हेडलैंप असेंबली के साथ सी शेप्ड डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसे शार्प लुक देने के लिए एक्सटीरियर में हल्के बदलाव किए गए हैं। साथ ही किआ ईवी6 में ज्यादा पावरफुल 84 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज के बारे में जानकारी नहीं आई है। इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है जो कि भारत में पूरी तरह इंपोर्ट होकर आएगी। 

रॉल्स रॉयस कलिनन फेसलिफ्ट 

Rolls-Royce Cullinan Series II

रॉल्स रॉयस कलिनन के फेसलिफ्ट मॉडल कलिनन सीरीज II से पर्दा उठाया जा चुका है जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट्स किए गए हैं। इस लग्जरी एसयूवी को पहली बार 2018 में उतारा गया था और अब इसमें शार्प एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,ऑप्शनल 23 इंच अलॉय व्हील्स और अपडेटेड एग्जॉस्ट आउटलेट्स दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसे नेचर सोर्स्ड मैटेरियल्स के साथ अपडेट किया गया है। इस कार में 6.75 लीटर वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 571 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सेटअप और 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस फेसलिफ्ट मॉडल को 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। 

लैंड रोवर डिफेंडर सेडोना एडिशन

Land Rover Defender Sedona Edition

लैंड रोवर ने नए लिमिटेड रन सेडोना एडिशन से पर्दा उठाया है जो अब डिफेंडर 110 वेरिएंट में भी उपलब्ध रहेगा। ये एडिशन केवल 1 साल के लिए ही उपलब्ध रहेगा जिसमें नया रेड एक्सटीरियर कलर और सेकंड रो में कैप्टन सीट्स दी गइ्र है। इसमें नया डी350 3 लीटर डीजल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है और ये इंजन 350 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस सेडोना एडिशन में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ​और ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि भारत में लैंड रोवर डिफेंडर सेडोना एडिशन के लॉन्च होने के चांस काफी कम है। 

ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन परफॉर्मेंस वेरिएंट 

Audi Q6 e-tron Performance Variant
ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन का नया रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट शोकेस हुआ है जिसमें सिंगल मोटर दी गई है। परफॉर्मेंस वेरिएंट नाम के इस वेरिएंट को क्यू6 ई-ट्रॉन क्वात्रो और एसक्यू6 ई-ट्रॉन वेरिएंट्स से नीचे पोजिशन किया गया है। इसकी रेंज 641 किलोमीटर है जो तीनों वेरिएंट्स में सबसे ज्यादा है। क्यू6 ई-ट्रॉन के सभी वर्जन में 100 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है। इसका केबिन क्वात्रो वेरिएंट जैसा ही है और इसकी फीचर लिस्ट भी इसी के जैसी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience