नई किआ ईवी6 से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: मई 15, 2024 11:22 am । सोनू

  • 364 Views
  • Write a कमेंट

नई किआ ईवी6 से कोरिया में पर्दा उठा है, इसमें बड़ा बैटरी पैक और कई डिजाइन अपडेट दिए गए हैं

2025 Kia EV6

किआ मोटर ने 2021 में ईवी6 के साथ इलेक्ट्रिक कार बाजार में कदम रखा था। अब इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को कोरिया में पहला फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। नई किआ ईवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई अपडेट किए गए हैं। साथ ही इसमें ज्यादा रेंज के लिए बड़ा बैटरी पैक भी दिया गया है। न्यू ईवी6 में क्या कुछ हुए हैं अपडेट, जानेंगे आगेः

आगे का डिजाइन

2025 Kia EV6

चुंकि यह किआ ईवी का मिड-लाइफ अपडेट है, ऐसे में इसकी डिजाइन में कुछ ही बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ ईवी6 कार में आईब्रो स्टाइल एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो इसके हेडलैंप्स में जाकर मिलते हैं। इसके फ्रंट बंपर और फ्रंट ग्रिल को भी अपडेट किया गया है और स्पोर्टी फील देने के लिए इसमें एंगुलर एलिमेंट्स दिए गए हैं।

साइड प्रोफाइल

2025 Kia EV6 side
2025 Kia EV6 alloy wheel

साइड में अलॉय व्हील को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। फेसलिफ्ट ईवी6 में 19-इंच व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि टॉप मॉडल में 20-इंच व्हील तक की चॉइस दी गई है। फेसलिफ्ट ईवी6 भारत में उपलब्ध मौजूदा मॉडल से 20 मिलीमीटर नीची है।

पीछे का डिजाइन

2025 Kia EV6 rear

फेसलिफ्ट किया ईवी6 का पीछे का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही है। इसमें पहले की तरह कनेक्टेड लाइट बार दी गई है जो इस इलेक्ट्रिक कार की चौड़ाई तक फैली हुई है। 

बैटरी पैक, रेंज और परफॉर्मेंस

किआ मोटर ने फेसलिफ्ट ईवी6 के बैटरी पैक में सबसे बड़ा बदलाव किया है। इसमें अब 84केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो पहले से 6.6केडब्ल्यूएच ज्यादा है। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

फेसलिफ्ट किया ईवी6

पुरानी किया ईवी6

कॉफिन्गरेशन

रियर व्हील ड्राइव

ऑल व्हील ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव

ऑल व्हील ड्राइव

बैटरी पैक

84 केडब्ल्यूएच

84 केडब्ल्यूएच

77.4 केडब्ल्यूएच

77.4 केडब्ल्यूएच

पावर

229 पीएस

325 पीएस

229 पीएस

325 पीएस

टॉर्क

350 एन्एम्

605 एन्एम्

350 एन्एम्

605 एन्एम्

सर्टिफाइड रेंज

494 किलोमीटर (साउथ कोरियन गवर्नमेंट टेस्टिंग)

461 किलोमीटर (साउथ कोरियन गवर्नमेंट टेस्टिंग)

528 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी)

505 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी)

फेसलिफ्ट ईवी6 के बड़े बैटरी पैक की डब्ल्यूएलटीपी रेंज अभी सामने नहीं आई है, हमारा मानना है कि इसकी सर्टिफाइड रेंज बढ़ सकती है। ईवी6 पहले से 350किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी महज 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: अप्रैल 2024 कार सेल्स रिपोर्ट: मारुति सुजुकी,हुंडई और टाटा रहे बेस्ट सेलिंग ब्रांड्स,जानिए दूसरी कंपनियों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

केबिन और फीचर

2025 Kia EV6 cabin

फेसलिफ्ट ईवी6 के केबिन में कुछ ज्यादा अपग्रेड किए गए हैं। इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड 12.3-इंच डिस्प्ले (एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम) दी गई है। इसके अलावा इसमें किया लोगो के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

इसके सेंटर कंसोल का डिजाइन भी अपडेट किया गया है और इसमें फिंगरप्रिंट स्केनर बायोमैट्रिक-की के रूप में काम करता है।

इसके अलावा ईवी6 में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट (पहले केवल मैप तक सीमित), डिजिटल रियर व्यू मिरर, एआर नेविगेशन (इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर), और 12-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

सेफ्टी

2025 Kia EV6 10 airbags

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए किया ईवी6 में 10 एयरबैग (भारतीय मॉडल से दो ज्यादा) दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह एडीएएस सिस्टम भी मिलना जारी है जिसके तहत लैन चेंज असिस्ट, पार्क असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन मिटिगेशन और कई अन्य फीचर शामिल है।

संभावित लॉन्च

किया ईवी6 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश करने के एक साल बाद भारत में उतारा गया था, ऐसे में फेसलिफ्ट वर्जन के साथ भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। हमारा मानना है कि यह 2025 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है और भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। वर्तमान में किआ ईवी6 की कीमत 60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन की प्राइस इससे कुछ ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला वोल्वो सी40 रिचार्ज से रहेगा। इसके अलावा इसे हुंडई आयोनिक 5, बीवाईडी सील और बीएमडब्ल्यू आई4 के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः किआ ईवी6 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience