हुंडई आई20 का नया वेरिएंट मैग्ना एग्जीक्यूटिव हुआ लॉन्च, लोअर वेरिएंट में सनरूफ और सीवीटी गियरबॉक्स भी हुआ शामिल
संशोधित: मई 19, 2025 05:31 pm | स्तुति
- Write a कमेंट
आई20 हैचबैक कार के मैग्ना वेरिएंट में अब सीवीटी गियरबॉक्स भी मिलने लगा है जो कि पहले स्पोर्ट्ज वेरिएंट से मिलता था
-
एंट्री-लेवल वेरिएंट एरा के मुकाबले नए बेस से ऊपर वाले मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में टीपीएमएस फीचर दिया गया है।
-
मैग्ना वेरिएंट में अब कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) ऑप्शन और सिंगल-पेन सनरूफ मिलने लगा है।
-
स्पोर्ट्ज (ओ) वेरिएंट में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे नए फीचर दिए गए हैं।
-
स्पोर्ट्ज (ओ) ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 18,000 रुपये बढ़ गई है, जबकि मैनुअल वेरिएंट 28,000 रुपये महंगे हो गए हैं।
-
हुंडई आई20 हैचबैक कार सात वेरिएंट :एरा, मैग्ना एग्जीक्यूटिव मैग्ना, स्पोर्ट्ज, स्पोर्ट्ज (ओ), एस्टा और एस्टा (ओ) में आती है।
हुंडई आई20 का नया मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आई20 हैचबैक कार के लाइनअप में इसे बेस वेरिएंट एरा के ऊपर पोजिशन किया गया है और इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। जबकि, मैग्ना और स्पोर्ट्ज (ओ) वेरिएंट को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है, और मैग्ना वेरिएंट में सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल भी दिया गया है।
यहां देखें हुंडई आई20 प्रीमियम हैचबैक की नई कीमतें :-
वेरिएंट |
नई कीमत |
पुरानी कीमत |
अंतर |
मैग्ना एग्जीक्यूटिव एमटी (नया) |
7.51 लाख रुपए |
- |
— |
मैग्ना एमटी |
7.79 लाख रुपये |
7.79 लाख रुपये |
— |
मैग्ना सीवीटी ^ (नया) |
8.89 लाख रुपये |
- |
— |
स्पोर्ट्ज (ओ) एमटी |
9.05 लाख रुपये |
8.77 लाख रुपये |
+ 28,000 रुपये |
स्पोर्ट्ज (ओ) एमटी डुअल टोन |
9.20 लाख रुपये |
8.92 लाख रुपये |
+ 28,000 रुपये |
स्पोर्ट्ज (ओ) सीवीटी ^ |
10 लाख रुपये |
9.82 लाख रुपये |
+ 18,000 रुपये |
*सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है
^सीवीटी - कंटिन्युअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन
नया अपडेट मिलने से आई20 हैचबैक के स्पोर्ट्ज (ओ) वेरिएंट की कीमत 28,000 रुपये बढ़ गई है। जबकि, मैग्ना वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स जुड़ने से ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन 58,000 रुपये ज्यादा सस्ता हो गया है। इससे पहले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन स्पोर्ट्ज वेरिएंट से मिलना शुरू होता था, जिसकी कीमत 9.47 लाख रुपये है।
क्या है नया?
हुंडई आई20 मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को बेस वैरिएंट एरा और मैग्ना के बीच में पोजिशन किया गया है। इसमें बेस वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं, साथ ही इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) फीचर भी जोड़ा गया है।
मौजूदा मैग्ना वेरिएंट में अब सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलने लगा है। इससे पहले सीवीटी का ऑप्शन स्पोर्ट्ज वेरिएंट से मिलना शुरू होता था। सिंगल-पेन सनरूफ फीचर पहले स्पोर्ट्ज (ओ) वेरिएंट से मिलना शुरू होता था जो कि अब मैग्ना सीवीटी वेरिएंट में भी मिलने लगा है।
हुंडई आई20 स्पोर्ट्ज (ओ) वेरिएंट में दो नए फीचर : पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिए गए हैं, जो पहले टॉप वेरिएंट एस्टा में मिलते थे। नए फीचर शामिल होने से अब स्पोर्ट्ज (ओ) मैनुअल वेरिएंट 28,000 रुपये और सीवीटी ऑटोमेटिक वेरिएंट 18,000 रुपये ज्यादा महंगे हो गए हैं।
फीचर व सेफ्टी
हुंडई आई20 कार के फुली लोडेड वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, स्टीयरिंग और एम्बिएंट लाइटिंग के लिए टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
हुंडई आई20 कार में सिंगल पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन :-
इंजन |
1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल |
|
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल |
5-स्पीड सीवीटी |
पावर |
83 पीएस |
88 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
115 एनएम |
सीवीटी का ऑप्शन अब मैग्ना, स्पोर्ट्ज, स्पोर्ट्ज (ओ) और एस्टा (ओ) वेरिएंट में भी मिलने लगा है। इस गाड़ी के एरा, मैग्ना एग्जीक्यूटिव और एस्टा वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपेरिजन
हुंडई आई20 की कीमत 7.04 लाख रुपये से 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, और अपकमिंग 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट जैसी प्रीमियम हैचबैक कार से है।