रेनो लाई डिस्काउंट ऑफर्स, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट
संशोधित: फरवरी 19, 2020 11:29 am | cardekho | रेनॉल्ट ट्राइबर
- 2K Views
- Write a कमेंट
देश में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नियम लागू होने जा रहे हैं, जिसके बाद सभी कंपनियों को अपनी कारों में बीएस6 इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा। इसी को मद्देनज़र रखते हुए रेनो इंडिया (Renault India) फरवरी महीने में अपने बीएस4 मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। ऑफर्स के तहत रेनो ट्राइबर (Renault Triber) पर भी पहली बार छूट मिल रही है। साथ ही क्विड और डस्टर के प्री फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट मॉडल्स पर भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। आइये जानें रेनो के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट :-
रेनो ट्राइबर
- रेनो पहली बार ट्राइबर (Triber) पर ऑफर्स की पेशकश कर रही है।
- मौजूदा रेनो ग्राहक जो पुराने मॉडल के बदले में नई ट्राइबर खरीदने के इच्छुक हैं, उनके लिए कंपनी ने 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस रखा है। वहीं, अतिरिक्त रेनो कार खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- रेनो अपने मौजूदा ग्राहकों और रेनो फाइनेंस कस्टमर्स के लिए क्रमशः 9.49% और 8.99% की दर से फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है।
- भारत में रेनो ट्राइबर का एएमटी वर्जन जल्द लॉन्च किया जाएगा।
रेनो क्विड
ऑफर्स |
प्री-फेसलिफ्ट क्विड |
क्विड फेसलिफ्ट |
कैश डिस्काउंट |
45,000 रुपए |
25,000 रुपए (केवल बीएस4 वेरिएंट पर ) |
4-साल वारंटी पैकेज |
हां |
हां |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 |
4,000 रुपए |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपए तक |
10,000 रुपए तक |
- 4-साल के वारंटी पैकेज के तहत 2 साल या 50,000 किलोमीटर की मैन्युफेक्चर वारंटी के साथ ही 2 साल या 50,000 किलोमीटर की अतिरिक्त वारंटी शामिल है।
- यदि ग्राहक रेनो के अतिरिक्त मॉडल को खरीदते हैं तो उन्हें 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस या 5,000 रुपए के कैश डिस्काउंट के रूप में मिल सकेगा।
- रेनो अपने मौजूदा ग्राहकों और रेनो फाइनेंस कस्टमर्स के लिए क्रमशः 9.49% और 8.99% की दर से फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है।
- यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स क्विड के बीएस4 वेरिएंट पर मान्य हैं।
- वहीं, क्विड फेसलिफ्ट के बीएस4 और बीएस6 दोनों वेरिएंट्स पर लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 4-साल का वारंटी पैकेज दिया जा रहा है।
रेनो डस्टर
ऑफर्स |
प्री-फेसलिफ्ट डस्टर |
डस्टर फेसलिफ्ट |
कुल फायदे |
दो लाख रुपये तक |
दो लाख रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
10,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
20,000 रुपये तक |
20,000 रुपये तक |
- रेनो डस्टर पर कुल दो लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- कंपनी इस कार पर 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। यदि आप रेनो की अतिरिक्त कार खरीदते हैं तो आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 10,000 रुपये का नगद डिस्काउंट भी मिलेगा।
- यह ऑफर डस्टर के बीएस4 मॉडल पर मान्य है।
- रेनो के पुराने ग्राहकों को 9.49 प्रतिशत और रेनो फाइनेंस के पुराने ग्राहकों को 8.99 प्रतिशत की दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
- अगर आप डस्टर फेसलिफ्ट को खरीदते हैं तो भी आप इस कार पर कुल दो लाख रुपये तक की बचत कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : भारत की सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो डस्टर टर्बो से उठा पर्दा
रेनो लॉजी
रेनो इंडिया जल्द ही अपनी लॉजी एमपीवी को बंद करने वाली है, ऐसे में कंपनी इसके मौजूदा स्टॉक को निपटाने के लिए इसपर भारी छूट दे रही है। लॉजी एमपीवी के सभी वेरिएंट पर कंपनी इस समय दो लाख रुपये की नगद छूट दे रही है। वहीं चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारी इस कार पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी ले सकते हैं।
रेनो कैप्चर
- कैप्चर एसयूवी पर कंपनी दो लाख रुपये की नगद छूट दे रही है।
- यदि आपके पास रेनो की कोई पुरानी कार है और उसे बेचकर नई कैप्चर लेने की सोच रहे हैं तो कंपनी आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी देगी। यदि आप रेनो की एक कार पहले ही ले चुके हैं और अब रेनो की दूसरी लेने जा रहे हैं तो आपको कंपनी 10,000 रुपये का अतिरिक्त नगद डिस्काउंट देगी।
- रेनो कैप्चर पर चुनिंदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- यह ऑफर रेनो कैप्चर के केवल बीएस4 मॉडल पर मान्य है।
यह भी पढ़ें : 2022 तक लॉन्च होगी रेनो की मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार