• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2020: भारत की सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो डस्टर टर्बो से उठा पर्दा

संशोधित: फरवरी 07, 2020 05:28 pm | भानु | रेनॉल्ट डस्टर

  • 712 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो 2020 में रेनो इंडिया ने पॉपुलर एसयूवी डस्टर के नए ज्यादा पावरफुल वर्जन से पर्दा उठाया है। इसमें 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 156 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। डस्टर के स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन से इसका आउटपुट 50 पीएस और 108 एनएम ज्यादा है। डस्टर के स्टैंडर्ड मॉडल की तरह इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

डस्टर के 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के कंपेरिज़न में नया पेट्रोल इंजन 46 पीएस और 5 एनएम ज्यादा आउटपुट देगा। 

कुछ छोटे मोटे बदलावों को छोड़ दें तो रेनो डस्टर टर्बो इसके रेग्यूलर मॉडल जैसी ही दिखती है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें फ्रंट ग्रिल और फॉगलैंप की हाउसिंग पर रेड कलर इंसर्ट और टेलगेट पर डस्टर की बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें नए डिज़ाइन के 17 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। डस्टर के इस नए वर्जन का केबिन इसके स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही दिखाई देता है। 

इस कार में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो एसी, केबिन प्री-कूल, आइडल स्टार्ट / स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, पार्किंग कैमरा और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं। 

रेनो ने इस बात की ओर इशारा किया है कि डस्टर टर्बो 2020 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से होगा। इसकी कीमत 13 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। लॉन्च के बाद डस्टर टर्बो भारत की सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी कहलाएगी। मौजूदा समय में टर्बो पेट्रोल इंजन वाली सेल्टोस सबसे ज्यादा पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका आउटपुट 140 पीएस और 242 एनएम है। 

ऑटो एक्सपो 2020 : महिंद्रा ने तीन नए पेट्रोल इंजन से उठाया पर्दा, एक्सयूवी500, एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो और मराज़ो को देंगे पावर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rajesh maurya
Feb 23, 2020, 8:31:20 AM

Please call me

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience